ETV Bharat / bharat

अजित पवार ने समर्थकों से कहा- मेरे सांसद प्रत्याशी को वोट दें, तेजी से होगा विकास

Ajit Pawar criticized Sharad Pawar : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी के संस्थापक शरद पवार का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने बारामती से अपने गुट के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. वहीं वहीं उप मुख्यमंत्री अजित पवार के द्वारा शरद पवार को लेकर दिए गए बयान पर पर एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने निशाना साधा है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:13 PM IST

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार

बारामती/पुणे : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा (NCP) के संस्थापक शरद पवार की आलोचना की. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उनके सरकार में आने के बाद कई समस्याएं हल हो गई हैं. उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से अपने गुट के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. बता दें कि बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने बिना नाम लिए एक बार फिर शरद पवार पर निशाना साधा. उन्होंने बारामती के लोगों से अपील की कि एक तरफ तो अजित जो कहे वो करो, दूसरी तरफ जो तुम्हारे वरिष्ठ तुम्हें कहें वो करो. फिर आप किसकी सुनेंगे?. उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना ही अनुरोध है कि आपसे इतने लंबे समय तक अपने वरिष्ठों की बात सुनी, अब मेरी बात सुने और जिस लोकसभा उम्मीदवार को मैं खड़ा करने जा रहा हूं उसे वोट दें.

अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि चुनाव में अपने पार्टी के सांसद को चुनने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि मैं फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता सकता हूं कि जनता ने मेरे उम्मीदवार को वोट दिया है. अजित पवार ने कहा कि यहां से पार्टी का प्रत्याशी निर्वाचित होता है, तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्याप्त धन लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बात कर सकता हूं. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि हमें विकास कार्य करने वाला सांसद चाहिए न कि इधर-उधर घूमने वाला. यहां से हमारा प्रत्याशी जीतेगा तो विकास कार्य तेजी से होंगे.

शरद पवार देश के नेता हैं : विधायक जीतेंद्र आव्हाड

वहीं उप मुख्यमंत्री अजित पवार के द्वारा शरद पवार को लेकर दिए गए बयान पर पर एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने पुणे में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'वे' शरद पवार के मरने का इंतजार कर रहे हैं. लोग उन्हें उनकी जगह जरूर दिखाएंगे. यह आखिरी चुनाव है.आव्हाड ने यह भी कहा कि शरद पवार की मौत का इंतजार कर रहे दागी अजित पवार को महाराष्ट्र की बारामती जनता कभी पसंद नहीं करेगी. आव्हाड ने कहा कि अजित पवार को बारामती किसने दी, जिन्होंने कहा कि 'मैंने बारामती के लिए यह किया' और 'वह' किया? उन्होंने कहा कि शरद पवार के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, डॉ. मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता ने भी नाम कमाया है. वहीं शरद पवार के बारे में इस तरह का बयान देकर अजित पवार ने अपनी हदें पार कर दी हैं. आव्हाड ने कहा कि आज मुझे आपके साथ काम करने में शर्म आ रही है. शरद पवार देश के नेता हैं और अजित पवार को राज्य में भी कोई नहीं जानती.

ये भी पढ़ें - शरद पवार ने अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा, वर्ष 1978 का कदम बगावत नहीं था

बारामती/पुणे : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राकांपा (NCP) के संस्थापक शरद पवार की आलोचना की. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उनके सरकार में आने के बाद कई समस्याएं हल हो गई हैं. उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से अपने गुट के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. बता दें कि बारामती को शरद पवार का गढ़ माना जाता रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए अजित पवार ने बिना नाम लिए एक बार फिर शरद पवार पर निशाना साधा. उन्होंने बारामती के लोगों से अपील की कि एक तरफ तो अजित जो कहे वो करो, दूसरी तरफ जो तुम्हारे वरिष्ठ तुम्हें कहें वो करो. फिर आप किसकी सुनेंगे?. उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ इतना ही अनुरोध है कि आपसे इतने लंबे समय तक अपने वरिष्ठों की बात सुनी, अब मेरी बात सुने और जिस लोकसभा उम्मीदवार को मैं खड़ा करने जा रहा हूं उसे वोट दें.

अजित पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा कि चुनाव में अपने पार्टी के सांसद को चुनने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि मैं फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता सकता हूं कि जनता ने मेरे उम्मीदवार को वोट दिया है. अजित पवार ने कहा कि यहां से पार्टी का प्रत्याशी निर्वाचित होता है, तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्याप्त धन लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बात कर सकता हूं. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि हमें विकास कार्य करने वाला सांसद चाहिए न कि इधर-उधर घूमने वाला. यहां से हमारा प्रत्याशी जीतेगा तो विकास कार्य तेजी से होंगे.

शरद पवार देश के नेता हैं : विधायक जीतेंद्र आव्हाड

वहीं उप मुख्यमंत्री अजित पवार के द्वारा शरद पवार को लेकर दिए गए बयान पर पर एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने पुणे में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'वे' शरद पवार के मरने का इंतजार कर रहे हैं. लोग उन्हें उनकी जगह जरूर दिखाएंगे. यह आखिरी चुनाव है.आव्हाड ने यह भी कहा कि शरद पवार की मौत का इंतजार कर रहे दागी अजित पवार को महाराष्ट्र की बारामती जनता कभी पसंद नहीं करेगी. आव्हाड ने कहा कि अजित पवार को बारामती किसने दी, जिन्होंने कहा कि 'मैंने बारामती के लिए यह किया' और 'वह' किया? उन्होंने कहा कि शरद पवार के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, डॉ. मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता ने भी नाम कमाया है. वहीं शरद पवार के बारे में इस तरह का बयान देकर अजित पवार ने अपनी हदें पार कर दी हैं. आव्हाड ने कहा कि आज मुझे आपके साथ काम करने में शर्म आ रही है. शरद पवार देश के नेता हैं और अजित पवार को राज्य में भी कोई नहीं जानती.

ये भी पढ़ें - शरद पवार ने अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा, वर्ष 1978 का कदम बगावत नहीं था

Last Updated : Feb 4, 2024, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.