ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, नक्सलियों से बातचीत के लिए हमारी सरकार हमेशा तैयार - Govt ready to talks with Naxalites

अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि उनकी सरकार नक्सलियों से बातचीत को लेकर हमेशा तैयार है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

GOVT READY TO TALKS WITH NAXALITES
नक्सलियों से बातचीत (ETV BHARAT)

रायपुर: अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन कहा जा रहा है. तीन अक्टूबर से दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाकों में शुरू हुआ ऑपरेशन चार अक्टूबर की दोपहर को बड़े नक्सल एनकाउंटर में तब्दील हो गया. माड़ क्षेत्र के जंगलों में जवानों के घुसते ही नक्सलियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग कर दी. नक्सलियों की फायरिंग का जवानों ने जोरदार जवाब दिया. मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

कैसे हुआ अबूझमाड़ नक्सल मुठभेड़ ?: दंतेवाड़ा और नारायणपुर पुलिस की माने तो माड़ क्षेत्र में 40 से 50 नक्सली उस वक्त मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जवानों के शौर्य को सलाम किया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नक्सलियों से बातचीत की ओर इशारा किया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए बातचीत को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है.

अबूझमाड़ एनकाउंटर पर गृह मंत्री का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

अभी तक नक्सलियों की तरफ से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गई है. हमारी सरकार एक, दो नक्सली समूह, या नक्सलियों के छोटे समूह, या बड़े समूह सभी से बात करने के लिए कभी भी तैयार है, वो निसंदेह सामने आएं. माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार सेवा भाव के साथ काम करने वाली सरकार है. हम सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ट्रेनिंग देंगे. उनको समाज में स्थापित करने का काम करेंगे: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़

"जवानों के शौर्य को सलाम": डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम जवानों के शौर्य को सलाम करते हैं. उन्होंने नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन करार दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांकेर के बाद दूसरी बार आर्म फोर्सेज के जवानों ने अपनी भुजाओं के ताकत पर लोगों के लिए यह काम किया है. जल जंगल जमीन बस्तर के लोगों की है. जवानों के शौर्य को हम सलाम करते हैं और उनका आभार जताते हैं.

नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. जब उन्होंने नक्सलियों से वार्ता की बात एक बार फिर कही है. इससे पहले भी वह नक्सलियों से बातचीत की पेशकश कर चुके हैं.

नक्सल मुठभेड़ अपडेट, 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 31 माओवादी, शव लेकर लौट रहे जवान

देश के हालिया बड़े नक्सल ऑपरेशन, जिससे कांप गई नक्सलियों की रूह

रायपुर: अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन कहा जा रहा है. तीन अक्टूबर से दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सरहदी इलाकों में शुरू हुआ ऑपरेशन चार अक्टूबर की दोपहर को बड़े नक्सल एनकाउंटर में तब्दील हो गया. माड़ क्षेत्र के जंगलों में जवानों के घुसते ही नक्सलियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग कर दी. नक्सलियों की फायरिंग का जवानों ने जोरदार जवाब दिया. मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

कैसे हुआ अबूझमाड़ नक्सल मुठभेड़ ?: दंतेवाड़ा और नारायणपुर पुलिस की माने तो माड़ क्षेत्र में 40 से 50 नक्सली उस वक्त मौजूद थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत सरकार के कई मंत्रियों ने जवानों के शौर्य को सलाम किया है. इस बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नक्सलियों से बातचीत की ओर इशारा किया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए बातचीत को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत के लिए हमेशा तैयार है.

अबूझमाड़ एनकाउंटर पर गृह मंत्री का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

अभी तक नक्सलियों की तरफ से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गई है. हमारी सरकार एक, दो नक्सली समूह, या नक्सलियों के छोटे समूह, या बड़े समूह सभी से बात करने के लिए कभी भी तैयार है, वो निसंदेह सामने आएं. माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार सेवा भाव के साथ काम करने वाली सरकार है. हम सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए ट्रेनिंग देंगे. उनको समाज में स्थापित करने का काम करेंगे: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री, छत्तीसगढ़

"जवानों के शौर्य को सलाम": डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम जवानों के शौर्य को सलाम करते हैं. उन्होंने नारायणपुर के अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर को छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन करार दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि कांकेर के बाद दूसरी बार आर्म फोर्सेज के जवानों ने अपनी भुजाओं के ताकत पर लोगों के लिए यह काम किया है. जल जंगल जमीन बस्तर के लोगों की है. जवानों के शौर्य को हम सलाम करते हैं और उनका आभार जताते हैं.

नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन के बाद गृह मंत्री विजय शर्मा के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. जब उन्होंने नक्सलियों से वार्ता की बात एक बार फिर कही है. इससे पहले भी वह नक्सलियों से बातचीत की पेशकश कर चुके हैं.

नक्सल मुठभेड़ अपडेट, 31 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 31 माओवादी, शव लेकर लौट रहे जवान

देश के हालिया बड़े नक्सल ऑपरेशन, जिससे कांप गई नक्सलियों की रूह

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.