हैदराबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियों में एक ऊंट को बांधकर मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो पर नेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहें है. 'ईटीवी भारत' इस वीडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है. कई नेट यूजर इसे पशु क्रूरता करार दे रहे हैं.
मोटरसाइकिल पर ऊंट को ले जाते हुए दिखाने वाले एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इससे दर्शक हैरान और आक्रोशित भी हैं. सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई इस क्लिप में दो लोग व्यस्त सड़क पर अपनी बाइक पर एक ऊंट को लादकर ले जाते हुए दिख रहे हैं.
मैंने कॉमेडी में सुना था,,, 🐫
— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) December 2, 2024
कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..!
हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ...😂
#Camel #VanvaasTrailerOutNow pic.twitter.com/o3GEDcmL0y
ऊंट को रेगिस्तान का राजा कहा जाता है. इसके साथ किसी भी तरह की क्रुरता देखना लोगों को पसंद नहीं है. जबकि वायरल वीडियों में दो लोग इस बेजुबान जानवर के साथ अत्यंत निर्ममता से पेश आए. केवल ट्रांसपोर्ट का खर्च बचाने के लिए उसके साथ इस तरह का बुरा बर्ताव किया गया. ऐसा भी नहीं है कि ऊंट चल नहीं सकता है. इसे चलाकर ले जाया जा सकता था. बेजुबान जानवर के साथ हो रही इस हरकत के बारे में कुछ लोग स्तब्ध है.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में दो आदमी एक ऊंट को बाइक पर ले जाते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, जिस तरह का बैकग्राउंड है उससे ऐसा लगता है कि ये भारत का नहीं हो सकता है. इस क्लिप के आसपास लगे फ्लेक्स बोर्ड पर उर्दू या अरबी भाषा लिखी हुई है.
लोगों ने ऊंट के दोनों पैरों को रस्सी से बांध दिया है. आपको बता दें कि ऊंट का वजन 100 किलो से भी ज्यादा होता है. ऐसे में उसे इस तरह बाइक पर ले जाना न सिर्फ उस बेजुबान जानवर के लिए खतरनाक है, बल्कि बाइक चलाने वाले और ऊंट को पकड़कर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.
वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,'मैंने कॉमेडी में सुना था..कि ऊंट को इंडिगो में बैठना बहुत मुश्किल है परंतु इस बंदे ने तो गाड़ी पर बिठा दिया..! हे प्रभु क्या-क्या देखना पड़ रहा है पर मैं तो अंधा हूं अच्छा हुआ..