नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर महीने भर पहले एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें 10 साल के बच्चे ने पिता की मौत के बाद परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी संभाली. पिता के स्टॉल पर काम करना शुरू किया. वायरल बॉय जसप्रीत सिंह के पिता की मौत के बाद मां पंजाब चली गयी थी. इसके बाद वो और उनकी बड़ी बहन अपनी बुआ के साथ रहते थे. लेकिन जसप्रीत के वायरल होने की खबर के करीब 25 दिन बाद उनकी मां पंजाब से दिल्ली वापस आ गई है. फ़िलहाल वह अब जसप्रीत और अपने पति के छोटे भाई प्रदीप सिंह के साथ पश्चिमी दिल्ली के चंद्र विहार में रह रही हैं. वहीं जसप्रीत की बड़ी बहन तरनप्रीत कौर ने मां के साथ रहने से इंकार कर दिया है. तरनप्रीत कौर अभी भी अपनी बुआ के साथ ही रहती हैं.
'ETV भारत' के साथ खास बातचीत में जसप्रीत की माता सिमरनप्रीत कौर ने बताया कि जब उनको मालूम हुआ कि उनका बेटा सोशल मीडिया और मीडिया पर वायरल हो रहा है, तब उन्होंने दिल्ली वापस आने का फैसला किया और वह 19 मई को दिल्ली वापस आ गई. वो किसी भी तरह के लालच में दिल्ली नहीं आयी हैं, बल्कि अपने बच्चों का साथ देने आई है.
बेटी के साथ ना रहने की वजह पूछने पर सिमरनप्रीत ने बताया कि जब वह वापस आई तब दोनों बच्चे उनके साथ ही थे. लेकिन बाद में कुछ रिश्तेदारों ने उसको बर्गला दिया. जिस कारण वह फिर से अपनी बुआ के घर रहने लगी है. लेकिन जल्द ही उनको अपने पास बुला लेंगी.
14 अप्रैल को हुआ था जसप्रीत के पिता का निधन
बता दें कि ब्रेन टीबी की बीमारी के चलते 14 अप्रैल 2024 को जसप्रीत के पिता हरदीप सिंह का निधन हो गया था. इसके दो दिन बाद मां सिमरन प्रीत कौर बेटे जसप्रीत और बेटी तरनप्रीत कौर को छोड़ पंजाब स्थित मायके चली गई थीं. ऐसे में जसप्रीत के ऊपर उनकी बहन तरनप्रीत कौर की जिम्मेदारी आ गई. तभी जसप्रीत ने पेट पालने के लिए पिता की रेहड़ी लगाने का फैसला किया. यहां पर वो अनके प्रकार के एग बनाने लगे. इस काम में उनकी बुआ सुमनप्रीत और उनके बेटे गुरमुख ने भी मदद की थी.
बीते एक महीने में बदला सब
जसप्रीत अपनी मां के साथ काफी खुश है. अब दोनों मिल कर स्टॉल पर रोल बनाते हैं. काम अच्छा चल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने उनकी मदद करने की बात कही थी. इस बात पर जसप्रीत ने बताया कि बीते एक महीने में सब कुछ बदल गया. पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बुआ सुमन प्रीत कौर के साथ रहते थे. इसी बीच वह सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके बाद कई जगह से आर्थिक मदद, शिक्षा और सामान देने के लिए कई लोग सामने आए. सब ठीक था, लेकिन कुछ दिनों बाद जसप्रीत की बुआ ने उनको स्टॉल पर आने से मना कर दिया. क्योंकि वह अपनी मां के साथ रहने लगे थे इतना ही नहीं बीते दिनों किये गए काम का भुगतान भी नहीं किया.
जसप्रीत बताते हैं कि तिलक नगर में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने उनको और उनके बुआ के बेटे गुरुमुख को नया स्टॉल बनवा कर दिया था. बुआ ने उसके बंटवारे की बात भी कही. किसी तरह से स्टॉल को बचाया गया. इसके बाद बुआ के बेटे गुरुमुख ने साथ में काम करना छोड़ दिया. अब वो अपनी मां के साथ स्टॉल पर जाते हैं और कई तरह से वेज और नॉनवेज रोल बनाते हैं.
कुछ भी नहीं मिला
जसप्रीत बतातें है कि उनको केवल एक साइकिल और कुछ कपड़े मिले हैं. इसके अलावा कई सामान मिले थे लेकिन उन तक कुछ नहीं पहुंचा.
पुलिस ऑफिसर बनाने का सपना
अपने पिता के सपने को साकार करने की बात पर जसप्रीत ने बताया "मेरे पापा चाहते थे कि मैं बड़ा होकर पुलिस अफसर बनूं, तो इस सपने को साकार कर के दिखाऊंगा. कई लोग बोलते हैं कि मैं पढ़ाई नहीं करता लेकिन मैं अच्छे से पढ़ाई कर के एक दिन पुलिस ऑफिसर जरूर बनूंगा.अपने पापा का सपना साकार करूंगा. इसके अलावा एक घर भी बनाऊंगा, जिसमें अपनी मां और बहन के साथ रहूंगा.
गौरतलब है कि जसप्रीत की वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा था कि , ''हिम्मत का नाम जसप्रीत है, लेकिन उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए. वह दिल्ली के तिलक नगर में रहते हैं. यदि किसी के पास उनका कॉन्टैक्ट नंबर है तो कृपया साझा करें. महिंद्रा फाउंडेशन की टीम यह पता लगाएगी कि हम उसकी शिक्षा में कैसे मदद कर सकते हैं''.
सुर्खियों में आने के बाद से जसप्रीत के पास अब तक बॉलीवुड से कई ऑफर आ चुके हैं. बालीवुड के अभिनेता अर्जुन कपूर ने पढ़ाई में मदद करने को हाथ बढ़ाया था, जबकि अभिनेता सोनू सूद ने जसप्रीत को हर संभव करना को कहा था. लेकिन हकीकत बिलकुल अलग है. जसप्रीत के मुताबिक उन्हें अभी तक कोई हेल्प नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- पिता की मौत के बाद 10 साल के बेटे ने उठाया परिवार का बोझ, हिम्मत देख आनंद महिंद्रा ने किया ये ऐलान