पटना : कई दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल होंगे. आखिरकार उसपर विराम लग गया है. मुकेश सहनी तेजस्वी यादव की उपस्थिति में महागठबंधन में शामिल हो गए. मुकेश सहनी ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.
''हमलोग हमेशा लालू प्रसाद के सिद्धांत पर चलने वाले लोग हैं. गरीबों और संघर्ष करने वाले लोग की लड़ाई उन्होंने लड़ी. बीजेपी ने हमारी पार्टी को तोड़ने का काम किया. आज भी संघर्ष कर रहे हैं. बंगाल हो या दिल्ली हर जगह निषाद समाज की आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन बिहार उत्तरप्रदेश झारखंड में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
VIP को मिली 3 सीट : सीट बंटवारे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी 26 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. अपने कोटे के 26 में से 3 सीट वीआईपी को दिया है. गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट पर मुकेश सहनी के उम्मीदवार होंगे.
''बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. महागठबंधन में मुकेश सहनी शामिल हुए हैं. उनका स्वागत करते हैं. मुकेश साहनी ने पिछड़ा समाज के लिए बहुत संघर्ष किया है. इस बार जो लोग 400 पार का नारा लगा रहे हैं उनको बिहार में धूल चटाने का काम करेंगे. बिहार में अप्रत्याशित चौकानेवाला रिजल्ट आएगा.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
सहनी ने भरी जीत का दंभ : मुकेश सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं. 24 का चुनाव परिणाम चौकाने वाला होगा. मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ. बिहार में भी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा. बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनेगी. पिछले चुनाव में भी 3 सीट मिला था. इस बार भी 3 सीट मिली है. बिहार में महागठबंधन सभी सीट जीतेगा.
'गीले शिकवे दूर': मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव से सभी गीले शिकवे दूर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उनके सीने में खंजर भोकने का काम किया. उनके विधायक को तोड़ने का काम bjp ने किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का चुनाव चिह्न फूल है. यही कारण है कि वो देश की जनता को फूल बनाती रहती है.