पटना : पिता की निर्मम हत्या से परेशान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव बिरौल के लिए रवाना हो गए. जाते-जाते उन्होंने कहा कि सीएम से लेकर देश के गृहमंत्री का फोन आया था. कार्रवाई का आश्वासन मिला है.
''इस घड़ी में मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) ने फोन किया. गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद जी ने भी फोन कर जानकारी ली है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अपराधी कोई होगा उसपर कार्रवाई होगी. जितने भी देश के बड़े नेता है, उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि कार्रवाई जल्द होगी.''-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
दरभंगा जाने की नहीं मिली परमिशन : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, मुकेश सहनी पहले विशेष विमान से मुंबई से दरभंगा एयरपोर्ट जाना चाहते थे. हालांकि एटीसी के समय से परमिशन नहीं मिलने के कारण पटना एयरपोर्ट होकर ही उन्हें घर रवाना होना पड़ा है.
तेजस्वी यादव ने किया हमला : इधर, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर जमकर राजनीति हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हत्या की आड़ में नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी अगर प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे तो यही हश्र होगा.
वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 16, 2024
शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत…
मुकेश सहनी के पिता की हत्या : बता दें कि मंगलवार सुबह-सुबह जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर से बरामद किया गया. धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या की गई थी. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-