ETV Bharat / bharat

'CM नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह, लालू यादव ने कॉल किया था', बोले मुकेश सहनी- 'कार्रवाई का मिला भरोसा' - Mukesh Sahani Father Murder - MUKESH SAHANI FATHER MURDER

VIP Chief Mukesh Sahani : मुकेश सहनी अपने परिवार के साथ पटना पहुंचे. यहां से वह सीधे पैतृक आवास दरभंगा के लिए निकल गए, जहां उनके पिता की हत्या हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 7:00 PM IST

मुकेश सहनी का बयान. (ETV Bharat)

पटना : पिता की निर्मम हत्या से परेशान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव बिरौल के लिए रवाना हो गए. जाते-जाते उन्होंने कहा कि सीएम से लेकर देश के गृहमंत्री का फोन आया था. कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

''इस घड़ी में मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) ने फोन किया. गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद जी ने भी फोन कर जानकारी ली है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अपराधी कोई होगा उसपर कार्रवाई होगी. जितने भी देश के बड़े नेता है, उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि कार्रवाई जल्द होगी.''-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

दरभंगा जाने की नहीं मिली परमिशन : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, मुकेश सहनी पहले विशेष विमान से मुंबई से दरभंगा एयरपोर्ट जाना चाहते थे. हालांकि एटीसी के समय से परमिशन नहीं मिलने के कारण पटना एयरपोर्ट होकर ही उन्हें घर रवाना होना पड़ा है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव ने किया हमला : इधर, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर जमकर राजनीति हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हत्या की आड़ में नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी अगर प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे तो यही हश्र होगा.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या : बता दें कि मंगलवार सुबह-सुबह जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर से बरामद किया गया. धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या की गई थी. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, चोरी या रंजिश? - Mukesh Sahani Father Murder

'बिहार में अपराधियों का राज', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़का विपक्ष, सुनिये NDA नेताओं ने क्या कहा? - Mukesh Sahani Father Murder

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के पीछे की ये है बड़ी वजह! इतनी क्रूरता से मारा कि दहल उठेगा दिल - Who Killed Mukesh Sahani Father

CM नीतीश ने की मुकेश सहनी से फोन पर बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा - Mukesh Sahani Father Murder

मुकेश सहनी का बयान. (ETV Bharat)

पटना : पिता की निर्मम हत्या से परेशान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव बिरौल के लिए रवाना हो गए. जाते-जाते उन्होंने कहा कि सीएम से लेकर देश के गृहमंत्री का फोन आया था. कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

''इस घड़ी में मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) ने फोन किया. गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद जी ने भी फोन कर जानकारी ली है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि अपराधी कोई होगा उसपर कार्रवाई होगी. जितने भी देश के बड़े नेता है, उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि कार्रवाई जल्द होगी.''-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

दरभंगा जाने की नहीं मिली परमिशन : सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, मुकेश सहनी पहले विशेष विमान से मुंबई से दरभंगा एयरपोर्ट जाना चाहते थे. हालांकि एटीसी के समय से परमिशन नहीं मिलने के कारण पटना एयरपोर्ट होकर ही उन्हें घर रवाना होना पड़ा है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव ने किया हमला : इधर, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर जमकर राजनीति हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हत्या की आड़ में नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी अगर प्रदेश की जिम्मेदारी संभालेंगे तो यही हश्र होगा.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या : बता दें कि मंगलवार सुबह-सुबह जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर से बरामद किया गया. धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या की गई थी. मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, चोरी या रंजिश? - Mukesh Sahani Father Murder

'बिहार में अपराधियों का राज', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़का विपक्ष, सुनिये NDA नेताओं ने क्या कहा? - Mukesh Sahani Father Murder

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के पीछे की ये है बड़ी वजह! इतनी क्रूरता से मारा कि दहल उठेगा दिल - Who Killed Mukesh Sahani Father

CM नीतीश ने की मुकेश सहनी से फोन पर बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा - Mukesh Sahani Father Murder

Last Updated : Jul 16, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.