ETV Bharat / bharat

बंगाल में रामनवमी पर हिंसा, मुर्शिदाबाद में जुलूस पर बम और पत्थर से हमला, 20 लोग घायल - Murshidabad Violence - MURSHIDABAD VIOLENCE

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रामनवमी जुलूस पर हमले में करीब 20 घायल हुए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इससे राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.

Murshidabad Violence
मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हिंसा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 8:32 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को रामनवमी पर अशांति फैलाने की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में रामनवमी जुलूस पर बम और पत्थर फेंके गए, जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा माणिक्यहार इलाके में भी कई दुकानों में लूटपाट की खबर है. इन घटनाओं से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.

शक्तिपुर में गंभीर रूप से घायल हुई एक महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि रामनवमी पर स्थानीय लोग जुलूस निकाल रहे थे, इस दौरान जुलूस को निशाना बनाकर बम फेंके गए. हालांकि, प्रशासन की तरफ से इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हिंसा और लूटपाट की घटनाओं से इलाके में बेहद तनाव की स्थिति बन गई है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बता दें, कुछ दिन पहले भी मुर्शिदाबाद के कामनगर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हमला हुआ था. इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआइजी का तबादला कर दिया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता ने आयोग के फैसले का कड़ा विरोध किया था. उत्तर बंगाल में एक रैली में ममता ने कहा था कि अगर पुलिस अधिकारियों को हटाने से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है तो आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके अलावा सीएम ममता ने आशंका जताई थी कि रामनवमी पर अशांति फैल सकती है.

ये भी पढ़ें- मेघालय में असम के तीन युवकों को जिंदा जलाया, जली हुई कार से बरामद हुए शव

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को रामनवमी पर अशांति फैलाने की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर में रामनवमी जुलूस पर बम और पत्थर फेंके गए, जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा माणिक्यहार इलाके में भी कई दुकानों में लूटपाट की खबर है. इन घटनाओं से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.

शक्तिपुर में गंभीर रूप से घायल हुई एक महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि रामनवमी पर स्थानीय लोग जुलूस निकाल रहे थे, इस दौरान जुलूस को निशाना बनाकर बम फेंके गए. हालांकि, प्रशासन की तरफ से इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हिंसा और लूटपाट की घटनाओं से इलाके में बेहद तनाव की स्थिति बन गई है. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बता दें, कुछ दिन पहले भी मुर्शिदाबाद के कामनगर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान हमला हुआ था. इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआइजी का तबादला कर दिया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता ने आयोग के फैसले का कड़ा विरोध किया था. उत्तर बंगाल में एक रैली में ममता ने कहा था कि अगर पुलिस अधिकारियों को हटाने से कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है तो आयोग को जिम्मेदारी लेनी होगी. इसके अलावा सीएम ममता ने आशंका जताई थी कि रामनवमी पर अशांति फैल सकती है.

ये भी पढ़ें- मेघालय में असम के तीन युवकों को जिंदा जलाया, जली हुई कार से बरामद हुए शव

Last Updated : Apr 18, 2024, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.