ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का तंज, 'आपदा के वक्त कहां थी, केवल स्टारडम पर चुनाव नहीं लड़ा जाता, इसके लिए कमिटमेंट जरुरी' - Vikramaditya Singh on Kangana - VIKRAMADITYA SINGH ON KANGANA

Vikramaditya Singh On Kangana Ranaut: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने पर कैबिनेट विक्रमादित्य सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा स्टारडम के भरोसे चुनाव नहीं लड़ा जाता. बल्कि इसके लिए रणनीति और जनता से कमिटमेंट जरुरी होती है.

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का तंज
कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का तंज
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 8:36 PM IST

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का तंज

शिमला: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के बागियों के बीजेपी में शामिल होने और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से बीजेपी का टिकट मिलने को लेकर सियासत गरम है. इसको लेकर सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, जब हिमाचल और मंडी आपदा झेल रहा था, उस वक्त कंगना रनौत कहां थी? केवल स्टारडम के बल पर चुनाव नहीं लड़ा जाता है. इसके लिए रणनीति और लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट की जरुरत होती है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद से मंडी लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई है. इस सीट से वर्तमान में प्रतिभा सिंह कांग्रेस की सांसद है, लेकिन उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. जिससे कंगना की राह थोड़ी आसान होती दिख रही है. वहीं, कंगना के मंडी से चुनाव लड़ने पर विक्रमादित्य सिंह ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा जब हिमाचल प्रदेश और मंडी बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा था, तब वह कहां थी?

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सिर्फ स्टारडम के भरोसे चुनाव नहीं लड़ा जाता, इसके लिए जनता से कमिटमेंट जरुरी होता है और कमिटमेंट सिर्फ चुनाव के वक्त के लिए नहीं बल्कि लाइफ लॉन्ग के लिए होती है. मैं कंगना रनौत से पूछना चाहूंगा कि मंडी की आप बेटी तो हैं, लेकिन जब मंडी के अंदर इस सदी की सबसे बड़ी आपदा आई, कहां करोड़ों का नुकसान हुआ, कई पुल बह गए उस वक्त आप कहां थी?"

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "जब मंडी आपदा से जूझ रही थी तो उस वक्त वहां की सांसद प्रतिभा सिंह हर व्यक्ति से मिली. उन्होंने हर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. चाहे कुल्लू में चाहे मंडी में या फिर मनाली में हर जगह उन्होंने दौरा किया. लेकिन क्या कंगना रनौत एक भी दिन मंडी के एक भी इलाके में लोगों से मिलने आईं. क्या उन्होंने मंबई से मंडी और हिमाचल की जनता का कुछ सहयोग किया ये एक बड़ा प्रश्न है".

विक्रमादित्य ने कहा, "कंगना चुनाव के समय जो कमिटमेंट कर रही हैं, क्या चुनाव के बाद वह यहां हर पंचायत में जाएंगी. क्या उनके पास इतना समय होगा कि अपनी बॉलीवुड को छोड़कर कि वो यहां के लोगों की आवाज को सुने. इसके साथ ही उन्होंने मंडी क्षेत्र के जनता से भी एक सवाल पूछा कि सांसद से मूल रूप से क्या काम रहते हैं. आपको सड़क बनवानी है, कहीं महिला मंडल भवन के काम करने हैं. इसके अलावा कई तरह के काम करवाने हैं. क्या उसके लिए मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता मुंबई जाने के लिए तैयार हैं. शायद जो जयराम ठाकुर ने मंडी में जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की पहल की थी, वो इसी सोच से की थी कि 2024 में कंगना रनौत को टिकट देंगे और मंडी की जनता अपने हर काम करवाने के लिए मुंबई की उड़ान भरेगी".

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का पहाड़ी तड़का, बोलीं- 'तुहां एड़ा नी सोचणा कि कंगना कोई हीरोइन ए'

कंगना रनौत पर विक्रमादित्य का तंज

शिमला: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. वहीं, हिमाचल में कांग्रेस के बागियों के बीजेपी में शामिल होने और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी से बीजेपी का टिकट मिलने को लेकर सियासत गरम है. इसको लेकर सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, जब हिमाचल और मंडी आपदा झेल रहा था, उस वक्त कंगना रनौत कहां थी? केवल स्टारडम के बल पर चुनाव नहीं लड़ा जाता है. इसके लिए रणनीति और लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट की जरुरत होती है.

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. जिसके बाद से मंडी लोकसभा सीट देश के सबसे हॉट सीटों में शुमार हो गई है. इस सीट से वर्तमान में प्रतिभा सिंह कांग्रेस की सांसद है, लेकिन उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. जिससे कंगना की राह थोड़ी आसान होती दिख रही है. वहीं, कंगना के मंडी से चुनाव लड़ने पर विक्रमादित्य सिंह ने कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा जब हिमाचल प्रदेश और मंडी बाढ़ जैसी आपदा से जूझ रहा था, तब वह कहां थी?

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कंगना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सिर्फ स्टारडम के भरोसे चुनाव नहीं लड़ा जाता, इसके लिए जनता से कमिटमेंट जरुरी होता है और कमिटमेंट सिर्फ चुनाव के वक्त के लिए नहीं बल्कि लाइफ लॉन्ग के लिए होती है. मैं कंगना रनौत से पूछना चाहूंगा कि मंडी की आप बेटी तो हैं, लेकिन जब मंडी के अंदर इस सदी की सबसे बड़ी आपदा आई, कहां करोड़ों का नुकसान हुआ, कई पुल बह गए उस वक्त आप कहां थी?"

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "जब मंडी आपदा से जूझ रही थी तो उस वक्त वहां की सांसद प्रतिभा सिंह हर व्यक्ति से मिली. उन्होंने हर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. चाहे कुल्लू में चाहे मंडी में या फिर मनाली में हर जगह उन्होंने दौरा किया. लेकिन क्या कंगना रनौत एक भी दिन मंडी के एक भी इलाके में लोगों से मिलने आईं. क्या उन्होंने मंबई से मंडी और हिमाचल की जनता का कुछ सहयोग किया ये एक बड़ा प्रश्न है".

विक्रमादित्य ने कहा, "कंगना चुनाव के समय जो कमिटमेंट कर रही हैं, क्या चुनाव के बाद वह यहां हर पंचायत में जाएंगी. क्या उनके पास इतना समय होगा कि अपनी बॉलीवुड को छोड़कर कि वो यहां के लोगों की आवाज को सुने. इसके साथ ही उन्होंने मंडी क्षेत्र के जनता से भी एक सवाल पूछा कि सांसद से मूल रूप से क्या काम रहते हैं. आपको सड़क बनवानी है, कहीं महिला मंडल भवन के काम करने हैं. इसके अलावा कई तरह के काम करवाने हैं. क्या उसके लिए मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता मुंबई जाने के लिए तैयार हैं. शायद जो जयराम ठाकुर ने मंडी में जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की पहल की थी, वो इसी सोच से की थी कि 2024 में कंगना रनौत को टिकट देंगे और मंडी की जनता अपने हर काम करवाने के लिए मुंबई की उड़ान भरेगी".

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का पहाड़ी तड़का, बोलीं- 'तुहां एड़ा नी सोचणा कि कंगना कोई हीरोइन ए'

Last Updated : Mar 29, 2024, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.