बेतिया: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्की साहब गुप्ता और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल के परिजन महाराष्ट्र सरकार और सलमान खान से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं. विक्की की मां सुनीता हाथ जोड़कर सलमान खान से विनती कर रही हैं कि "मेरे बेटे को माफ कर दीजिए. इसके बाद उसे कभी भी दूसरे प्रदेश में कमाने के लिए नहीं भेजूंगी."
'मेरे बेटे को सलमान जी माफ कर दीजिए'- विक्की की मां: वहीं विक्की के पिता साहब साह अपने बेटे के गुनाहों की माफी मांग रहे हैं. तो वहीं दूसरे आरोपी सागर श्रीजोगेन्द्र पाल के पिता जोगेंद्र पाल ने कहा कि हम लोग कमाने-खाने वाले मजदूर हैं. मैं हाथ जोड़कर सलमान खान से माफी मांग रहा हूं. मेरे बेटे को गुमराह किया गया है. जोगेंद्र पाल ने कहा कि हम लोगों ने गांव के लोगों के मोबाइल पर देखा तब हमें अपने बेटे के बारे में जानकारी मिली. वो वह यहां से दूसरे प्रदेश कमाने गया था.
"मेरा बेटा बहुत ही सीधा-साधा है. होली के त्योहार में घर आया था. फिर होली बीत जाने के बाद वह कमाने वापस चला गया. मेरे बेटे ने अगर गुनाह किया है तो उसे किसी ने गुमराह किया होगा. उसके लिए हम माफी मांग रहे हैं. हम गरीब हैं. आपका दिल बहुत बड़ा है, हमारे बच्चों को बख्श दीजिए सलमान जी."- रम्भा देवी, सागर श्रीजोगेन्द्र पाल की मां
"सलमान खान आप उसे माफ कर दीजिए. हम आपके सामने हाथ जोड़ रहे हैं. मेरा बेटा ऐसा नहीं था जिसने भी उसे गुमराह किया है उसे भगवान कभी माफ नहीं करेगा."- जोगेंद्र पाल,सागर श्रीजोगेन्द्र पाल के पिता
'हमारा बेटा किसान है'- विक्की के पिता: विक्की के पिता साहेब साह ने भी अपने बेटे की गुनाहों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और मेरा बेटा किसान है. घर से मजदूरी के लिए गया था. आरोपी विक्की के माता-पिता के आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं.
"मेरे बेटे विक्की को गुमराह किया गया है. उसे बहकाया गया है. जिन्होंने भी उससे यह गुनाह करवाया है भगवान उसे कभी माफ नहीं करेगा."- साहेब साह, विक्की साहब गुप्ता के पिता
परिजनों से हो चुकी है पूछताछ: सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह दोनों आरोपी पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र महसी गांव के रहने वाले हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस मंगलवार को उनके गांव पहुंची थी. मुंबई पुलिस ने दोनों के परिजनों से काफी लंबी पूछताछ की.
सारी बातें की गई रिकॉर्ड: पुलिस ने गांव के लोगों से उनके बारे में जानने की कोशिश की. इनका आपराधिक इतिहास कैसा है. मुंबई पुलिस ने विक्की गुप्ता और सागर पाल के पिता और भाई से लंबी पूछताछ की. चारों को पुलिस अपने साथ गौनाहा से बेतिया लेकर आई और यहां पर एक बंद कमरे में इनसे पूछताछ की गई. लंबी पूछताछ के बाद पुलिस को परिजनों के द्वारा जो बताया गया पुलिस उसे रिकॉर्ड कर अपने साथ ले गई और परिजनों को छोड़ दिया.
क्या है मामला?: रविवार (14 अप्रैल) को सुबह लगभग 5 बजे सलमान खान के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग की थी. इस घटना के समय सलमान खान परिवार के साथ घर पर ही मौजूद थे. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.
इसे भी पढ़ें-