नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में बुधवार से यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो का आगाज हो गया. यूपीआईटीएस 2024 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. इस ट्रेड शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं. इसमें भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग ले रहा है. ट्रेड शो में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पंजीकरण कर चुके हैं.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को देखकर लगा कि मैं दुनिया के सबसे विकसित देश में हूं. नोएडा प्रदेश की जीडीपी में 10 फीसदी का योगदान देता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अविश्वसनीय रूप से कार्य कर रहे हैं. सत्ता के गलियारों से अब भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो चुका है. देखकर खुशी होती है कि वियतनाम आयोजन का सहयोगी देश है. यह देश की समृद्ध संस्कृति को देखने समझने का अवसर है.
Synergy between the PM’s vision coupled with CM Yogi’s execution, which has no accommodation for corruption, no tolerance for inefficiency has transformed Uttar Pradesh into Uttam Pradesh.
— Vice-President of India (@VPIndia) September 25, 2024
Sustained efforts of Yogi ji are leading the way and Uttar Pradesh is fast becoming Udyam… pic.twitter.com/zOezsoQFK9
वहीं, इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. एमएसएमई की 96 लाख यूनिट उत्तर प्रदेश में है. कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला प्रदेश है. पिछले वर्ष ट्रेड शो में छह हजार करोड़ का व्यापार हुआ था. इस वर्ष यहां 80 से अधिक देशों के 500 से अधिक विदेशी निवेशक शामिल करेंगे. देश प्रदेश की पारंपरिक कारीगर समेत विभिन्न विभागों के करीब 2500 से अधिक स्टॉल लगेंगे. इसके अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद को भी बड़ा मंच मिलेगा.
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के कर-कमलों से तथा माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज ग्रेटर नोएडा में 'उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो' के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2024
पूर्ण विश्वास है कि… pic.twitter.com/W1JlH1DfKD
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद उचित प्रोत्साहन के अभाव में हस्तशिल्प को समय पर टेक्नोलॉजी ना मिलने से वह लगभग बंदी के कगार पर पहुंच चुकी थी. लेकिन 2017 के बाद यूपी आज ग्रोथ इंजन के रूप में दिखाई दे रहा है. इसमें एमएसएमई सेक्टर की बड़ी भूमिका है. इसके साथ निजी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क में प्रदेश आगे बढ़ा है.
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी जाना जा रहा है. मौजूदा समय में प्रदेश के 7 एक्सप्रेस-वे पूरी तरह कार्य कर रहे हैं. जबकि, 6 एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, राज्य में वर्तमान में 11 एयरपोर्ट कार्यरत है. जबकि, और 10 एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा हैं. इसमें चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्रियाशील है. देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल इंटरनेशनल जेवर में बन रहा है, जो इस वर्ष शुरू हो जायेगा.
पहली बार 2023 में हुआ था आयोजितः यूपीआईटीएस पहली बार 2023 में आयोजित किया गया था. दूसरे संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर 2024 तक इंडिया एक्सपोमार्ट में होगा. पहले संस्करण में 500 से ज्यादा विदेशी खरीदारों सहित 70000 घरेलू खरीदारों को आकर्षित किया और कुल मिलाकर 3 लाख से अधिक आगुंतकों को आकर्षित किया.
ये भी पढें: