ETV Bharat / bharat

रईसी की अंतिम विदाई में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़ - Jagdeep Dhankar to visit Iran - JAGDEEP DHANKAR TO VISIT IRAN

Dhankar to visit Iran: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम राईसी के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि, रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की मृत्यु हो गई थी.

Etv Bharat
फोटो (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 9:57 PM IST

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करने बुधवार को ईरान का दौरान करेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि, धनखड़ राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों की अंतिम विदाई समारोह में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगे. वहीं, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने ईरान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

वहीं ईरान के इस दुखद घड़ी में भारत की ओर संवेदना प्रकट करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली स्थित ईरान दूतावास का दौरा किया. ईरान में रईसी के निधन पर 5 दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. दूसरी तरफ भारत में 21 मई को एक दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, भारत इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. उन्होंने कहा कि, 'राष्ट्रपति रईसी और उनके समकक्ष सहयोगी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया.'

जयशंकर ने एक्स पर कहा, रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक भी मनाया जा रहा है. बता दें कि, 63 साल के रईसी और उनका दल रविवार को अज़रबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद उत्तर-पश्चिमी शहर ताब्रीज़ की ओर जा रहे थे, तभी उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें: ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे क्या है रहस्य? कहीं खराब एविएशन सेफ्टी बड़ी वजह तो नहीं!

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करने बुधवार को ईरान का दौरान करेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि, धनखड़ राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों की अंतिम विदाई समारोह में आधिकारिक तौर पर शामिल होंगे. वहीं, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने ईरान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

वहीं ईरान के इस दुखद घड़ी में भारत की ओर संवेदना प्रकट करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली स्थित ईरान दूतावास का दौरा किया. ईरान में रईसी के निधन पर 5 दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. दूसरी तरफ भारत में 21 मई को एक दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, भारत इस कठिन समय में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. उन्होंने कहा कि, 'राष्ट्रपति रईसी और उनके समकक्ष सहयोगी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने के लिए आज दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया.'

जयशंकर ने एक्स पर कहा, रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक भी मनाया जा रहा है. बता दें कि, 63 साल के रईसी और उनका दल रविवार को अज़रबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद उत्तर-पश्चिमी शहर ताब्रीज़ की ओर जा रहे थे, तभी उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

ये भी पढ़ें: ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे क्या है रहस्य? कहीं खराब एविएशन सेफ्टी बड़ी वजह तो नहीं!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.