ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के सीएम ने नेहा के पिता से मांगी माफी, फैयाज पर लगा है हत्या का आरोप - Neha Murder Case - NEHA MURDER CASE

Neha Murder Case : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेहा के पिता से की फोन पर बात. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेहा हत्याकांड की जांच सीआईडी करेगी. फैयाज नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर कर्नाटक में राजनीति गर्म हो चुकी है.

Neha Murder Case
सीएम सिद्धारमैया ने नेहा हिरेमथ के पिता से की फोन पर बात, कहा- मुझे माफ करना, मैं आपके साथ हूं
author img

By PTI

Published : Apr 23, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 6:12 PM IST

हुबली : कर्नाटक में नेहा हिरेमथ की हत्या पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इस हत्याकांड के बाद राज्य में पक्ष और विपक्ष में जंग छिड़ गई है. इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को नेहा हिरेमथ के पिता से फोन पर बात की और उनकी बेटी की हत्या पर दुख व्यक्त किया. सीएम ने नेहा के पिता को आश्वासन दिया कि हम आपके पक्ष में हैं.

मुख्यमंत्री ने निरंजन हिरेमथ जो हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद भी हैं, उनको हत्या के मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने और फास्ट-ट्रैक सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने के सरकार के फैसले के बारे में भी बताया.

सीएम सिद्धारमैया ने कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल के फोन से कॉल कर नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ से कहा कि निरंजन...बहुत खेद है. हम आपके पक्ष में रहेंगे. स्पीकर ऑन करके पाटिल के फोन पर हुई बातचीत में सिद्धारमैया ने हिरेमथ को सीआईडी जांच और एक विशेष अदालत स्थापित करने के बारे में सूचित किया. सीएम ने बातचीत में आगे कहा कि यह एक गंभीर अपराध है...एक विशेष अदालत स्थापित करके हम आरोपी व्यक्ति के लिए सजा सुनिश्चित करेंगे.

वहीं, सीएम से बातचीत में हिरेमथ ने मामले को सीआईडी को सौंपने और एक विशेष अदालत स्थापित करने के लिए अपने परिवार के शुभचिंतकों और समुदाय की ओर से सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया, साथ ही नेहा के पिता ने कहा कि सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द एक आदेश हो और हमें न्याय प्रदान करें. निरंजन हिरेमथ ने गृह मंत्री परमेश्वर, स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बय्या और अन्य को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

बता दें, पिछले गुरुवार को बीवीबी कॉलेज के परिसर में 23 साल की छात्रा नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी फैयाज खोंडुनाईक हत्या कर घटनास्थल से भाग गया था, उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नेहा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज पहले उसका सहपाठी था. नृशंस हत्या की इस घटना से राज्य में आक्रोश देखा जा रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान में बदल गया है.

सत्ताधारी पार्टी ने जहां इसे निजी नजरिए से हुई घटना के तौर पर पेश करने की कोशिश की है, वहीं भाजपा ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया है और कहा है कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का सबूत है.

ये भी पढ़ें-

हुबली : कर्नाटक में नेहा हिरेमथ की हत्या पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. इस हत्याकांड के बाद राज्य में पक्ष और विपक्ष में जंग छिड़ गई है. इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को नेहा हिरेमथ के पिता से फोन पर बात की और उनकी बेटी की हत्या पर दुख व्यक्त किया. सीएम ने नेहा के पिता को आश्वासन दिया कि हम आपके पक्ष में हैं.

मुख्यमंत्री ने निरंजन हिरेमथ जो हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद भी हैं, उनको हत्या के मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने और फास्ट-ट्रैक सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने के सरकार के फैसले के बारे में भी बताया.

सीएम सिद्धारमैया ने कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एच के पाटिल के फोन से कॉल कर नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ से कहा कि निरंजन...बहुत खेद है. हम आपके पक्ष में रहेंगे. स्पीकर ऑन करके पाटिल के फोन पर हुई बातचीत में सिद्धारमैया ने हिरेमथ को सीआईडी जांच और एक विशेष अदालत स्थापित करने के बारे में सूचित किया. सीएम ने बातचीत में आगे कहा कि यह एक गंभीर अपराध है...एक विशेष अदालत स्थापित करके हम आरोपी व्यक्ति के लिए सजा सुनिश्चित करेंगे.

वहीं, सीएम से बातचीत में हिरेमथ ने मामले को सीआईडी को सौंपने और एक विशेष अदालत स्थापित करने के लिए अपने परिवार के शुभचिंतकों और समुदाय की ओर से सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया, साथ ही नेहा के पिता ने कहा कि सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द एक आदेश हो और हमें न्याय प्रदान करें. निरंजन हिरेमथ ने गृह मंत्री परमेश्वर, स्थानीय कांग्रेस विधायक प्रसाद अब्बय्या और अन्य को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

बता दें, पिछले गुरुवार को बीवीबी कॉलेज के परिसर में 23 साल की छात्रा नेहा हिरेमथ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी फैयाज खोंडुनाईक हत्या कर घटनास्थल से भाग गया था, उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नेहा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और फैयाज पहले उसका सहपाठी था. नृशंस हत्या की इस घटना से राज्य में आक्रोश देखा जा रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक खींचतान में बदल गया है.

सत्ताधारी पार्टी ने जहां इसे निजी नजरिए से हुई घटना के तौर पर पेश करने की कोशिश की है, वहीं भाजपा ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताया है और कहा है कि यह राज्य में कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का सबूत है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 23, 2024, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.