लखनऊः आगामी 12 मार्च से पटना से लखनऊ के बीच शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस का टर्मिनल बदल दिया गया है. अब वंदे भारत ट्रेन चारबाग के स्थान पर विश्वस्तरीय गोमतीनगर स्टेशन से संचालित होगी. पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के दिन में भी परिवर्तन हो गया है. यह ट्रेन अब सप्ताह में बुधवार की जगह शुक्रवार को छोड़कर शेष सभी छह दिन संचालित होगी. 12 मार्च से ही लखनऊ जंक्शन से वंदे भारत भारत देहरादून के लिए भी संचालित होनी शुरू हो जाएगी.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गोमतीनगर स्टेशन आने पर इस ट्रेन के समय में 15 मिनट की बचत भी होगी. इसी तरह देहरादून की वंदे भारत एक्सप्रेस भी 12 मार्च से शुरू हो रही है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से चलेगी. रेलवे बोर्ड ने शनिवार देर शाम दोनों ही ट्रेनों की नोटिफिकेशन जारी कर दी. ट्रेन नंबर 22345 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 6:45 बजे आरा, 7:20 बजे बक्सर, 8:35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:20 बजे वाराणसी, दोपहर 12:15 बजे अयोध्या धाम और दोपहर 2:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन अब 8:40 के स्थान पर 8:25 घंटे में ही पटना से लखनऊ पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 5:15 बजे अयोध्या धाम, रात आठ बजे वाराणसी, 8:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 10:13 बजे बक्सर, 10:48 बजे आरा और रात 11:45 बजे पटना पहुंच जाएगी.
देहरादून वंदे भारत का ये है शेड्यूल
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 22547 वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन सुबह 5:15 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी. यह ट्रेन 8:33 बजे बरेली, 9:52 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12:10 बजे हरिद्वार होकर 1:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 22548 वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दोपहर 2:25 बजे चलकर हरिद्वार 3:26 बजे, मुरादाबाद शाम 5:40 बजे, बरेली 7:03 बजे होते हुए रात 10:40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ेंः तस्वीरों में देखिए काशी में पीएम मोदी का दौरा और शिवभक्ति