ETV Bharat / bharat

नागपुर-सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन रविवार से चलेगी - Vande Bharat Express

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 11:35 AM IST

Vande Bharat Express between Nagpur-Secunderabad: तेलंगाना और महाराष्ट्र दोनों राज्यों के बीच आने जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. नागपुर-सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन रविवार से चलने लगेगी.

Vande Bharat between Nagpur-Secunderabad
नागपुर-सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी (ETV Bharat Telangana Desk)

हैदराबाद: दक्षिण मध्य रेलवे के लिए बड़ी खबर है. 15 सितंबर से नागपुर-सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू हो रही है. इससे महाराष्ट्र और तेलंगाना के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस इन दिनों लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि इस महीने की 15 तारीख से नागपुर और सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन नागपुर से प्रतिदिन सुबह 7.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर एक बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशा, रामागुंडम और काजीपेट में रुकेगी. स्थानीय लोग जिला केंद्र मंचिरयाला में ट्रेन हॉल्ट की मांग की है.

बता दें कि अब जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर फर्राटे भरने लगेगी. इसकी कवायद तेजी से चल रही है. इसे देश के कई प्रमुख शहरों में पेश करने की योजना है. कहा जा रहा है कि सिकंदराबाद और मुंबई के बीच भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दी जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस ट्रेन के शुरू होने से तेलंगाना के सिकंदराबाद और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आई. इससे विशेष कर तीर्थयात्रियों को काफी फायदा हुआ.

ये भी पढ़ें-जानें कब से चलेगी सिकंदराबाद से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

हैदराबाद: दक्षिण मध्य रेलवे के लिए बड़ी खबर है. 15 सितंबर से नागपुर-सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू हो रही है. इससे महाराष्ट्र और तेलंगाना के यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस इन दिनों लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि इस महीने की 15 तारीख से नागपुर और सिकंदराबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन नागपुर से प्रतिदिन सुबह 7.20 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दोपहर एक बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 8.20 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशा, रामागुंडम और काजीपेट में रुकेगी. स्थानीय लोग जिला केंद्र मंचिरयाला में ट्रेन हॉल्ट की मांग की है.

बता दें कि अब जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर फर्राटे भरने लगेगी. इसकी कवायद तेजी से चल रही है. इसे देश के कई प्रमुख शहरों में पेश करने की योजना है. कहा जा रहा है कि सिकंदराबाद और मुंबई के बीच भी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दी जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस ट्रेन के शुरू होने से तेलंगाना के सिकंदराबाद और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आई. इससे विशेष कर तीर्थयात्रियों को काफी फायदा हुआ.

ये भी पढ़ें-जानें कब से चलेगी सिकंदराबाद से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.