ETV Bharat / bharat

'वाल्मीकि कॉरपोरेशन स्कैम: सीएम सिद्धारमैया बोले, 'इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं' - Valmiki corporation scam

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 9:23 PM IST

Valmiki corporation scam: सीएम सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने आज विधानसौदा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार वाल्मीकि विकास निगम घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है.

ETV Bharat
सीएम ने विधानसौदा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया (ETV Bharat)

बेंगलुरु: वाल्मीकि कॉरपोरेशन घोटाले में ईडी की जांच पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार कर्नाटक सरकार को निशाना बना रही है. विधानसौधा में विरोध प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ईडी के अधिकारियों ने कल्लेश को जान का डर पैदा करके अनावश्यक रूप से उनका नाम बताने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि, इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है.

सीएम सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने आज विधानसौदा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार वाल्मीकि विकास निगम घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि, मामले में एसआईटी द्वारा 90 फीसदी जांच पूरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि, यह बैंक की गलती थी.मामली की सीबीआई जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि, ईडी ने विधायक नागेंद्र और दद्दाल के घर पर छापेमारी कर नागेंद्र को हिरासत में लिया और अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

उन्होंने कहा, 'ईडी मुझ पर यह लिखने के लिए दबाव डाल रही है कि इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से आदेश है.' उन्होंने कहा, 'वाल्मीकि निगम घोटाले का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. केंद्र सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यहा भी कहा कि, भाजपा काल में हुए घोटालों की जांच करने के लिए ईडी कभी नहीं आईय... भाजपा सरकार ने तो सीबीआई को जांच के लिए कोई मामला ही नहीं दिया.

वाल्मीकि निगम घोटाले के सिलसिले में मंत्रियों और विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारियों ने सीएम, डिप्टी सीएम और पूर्व मंत्री नागेंद्र का नाम लेकर निगम के पूर्व एमडी को परेशान किया है. धरना-प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ पोस्टर दिखाए और अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: वाल्मीकि कॉर्पोरेशन स्कैम: ईडी अधिकारियों के खिलाफ FIR को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन

बेंगलुरु: वाल्मीकि कॉरपोरेशन घोटाले में ईडी की जांच पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि, केंद्र सरकार कर्नाटक सरकार को निशाना बना रही है. विधानसौधा में विरोध प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ईडी के अधिकारियों ने कल्लेश को जान का डर पैदा करके अनावश्यक रूप से उनका नाम बताने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि, इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है.

सीएम सिद्धारमैया और डीसीएम डीके शिवकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने आज विधानसौदा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार वाल्मीकि विकास निगम घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि, मामले में एसआईटी द्वारा 90 फीसदी जांच पूरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि, यह बैंक की गलती थी.मामली की सीबीआई जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि, ईडी ने विधायक नागेंद्र और दद्दाल के घर पर छापेमारी कर नागेंद्र को हिरासत में लिया और अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

उन्होंने कहा, 'ईडी मुझ पर यह लिखने के लिए दबाव डाल रही है कि इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से आदेश है.' उन्होंने कहा, 'वाल्मीकि निगम घोटाले का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. केंद्र सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यहा भी कहा कि, भाजपा काल में हुए घोटालों की जांच करने के लिए ईडी कभी नहीं आईय... भाजपा सरकार ने तो सीबीआई को जांच के लिए कोई मामला ही नहीं दिया.

वाल्मीकि निगम घोटाले के सिलसिले में मंत्रियों और विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि ईडी के अधिकारियों ने सीएम, डिप्टी सीएम और पूर्व मंत्री नागेंद्र का नाम लेकर निगम के पूर्व एमडी को परेशान किया है. धरना-प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ पोस्टर दिखाए और अपनी नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ें: वाल्मीकि कॉर्पोरेशन स्कैम: ईडी अधिकारियों के खिलाफ FIR को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.