ETV Bharat / bharat

13 साल की प्राची का कमाल, सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल, मिलियन में फॉलोअर्स, आप कितना जानते हैं? - PRACHI - PRACHI

13 YEARS PRACHI IS A STAR: छोटी उम्र में बड़े कमाल. वैशाली की प्राची है तो सिर्फ 13 साल की लेकिन प्रतिभा का ऐसा प्रचुर भंडार है कि देखने-सुनने वाले दातों तले अंगुली दबा लें. प्राची पढ़ाई में तो अव्वल है ही, एक्टिंग और डांस से सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी है, पढ़िये पूरी खबर,

प्राची, सोशल मीडिया स्टार
प्राची, सोशल मीडिया स्टार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 13, 2024, 9:42 PM IST

सोशल मीडिया पर प्राची का धमाल (ETV BHARAT)

वैशालीः सही उम्र में बच्चों की प्रतिभा अगर मां-बाप पहचान लें और उसे बढ़ावा दें तो बच्चे कमाल कर सकते हैं. ऐसा ही कमाल कर दिखाया है वैशाली की प्राची ने, जिसने सिर्फ 13 साल की उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया है. सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी प्राची के आज लाखों फॉलोअर्स हैं. यहां तक कि वो मशहूर अभिनेता राहुल राय की फिल्म में भी काम कर चुकी है.

पढ़ाई में अव्वल, एक्टिंग-डांसिग में लाजवाबः 13 साल की प्राची बहुमुखी प्रतिभा की धनी है. उसकी एक्टिंग-डांसिंग तो लाजवाब है ही, पढ़ाई में भी प्राची अव्वल है. प्राची हाजीपुर के एक निजी स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा है और अपने पढ़ाई के दम पर स्कूल की चहेती है.

पिता चलाते हैं डेयरी की दुकान: प्राची के पिता पंकज कुमार यादव उर्फ अक्की हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में डेयरी की दुकान चलाते हैं तो प्राची की मां शोभा यादव घर संभालती हैं. इन दोनों की बेहतरीन परवरिश और प्यार का नतीजा है कि आज प्राची को चाहने वालों की संख्या लाखों में है.

5 साल की उम्र से ही मिमिक्रीः प्राची के डांस और अभिनय की कहानी बेहद छोटी उम्र से जुड़ी हुई है. महज 5 साल की उम्र से ही प्राची अपने घर पर छोटी-मोटी मिमिक्री और डांस करती थी. प्राची के माता-पिता ने प्राची की प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं किया और उसे भरपूर प्रोत्साहन दिया. नतीजा आज सामने है.

सोशल मीडिया पर धमालः फिलहाल प्राची की उम्र 13 साल है और वो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म्स पर धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही प्राची के अभिनय को देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय ने प्राची को अपने एक फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया.

प्राची, सोशल मीडिया स्टार
प्राची, सोशल मीडिया स्टार (ETV BHARAT)

कई सोशल मीडिया कंपनियों से जुड़ी है प्राचीः अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर प्राची कई सोशल मीडिया कंपनियों के साथ भी जुड़ी हुई है. प्राची के पिता बताते हैं कि जो नया कांट्रैक्ट हुआ है उससे हर महीने 20 से 25 हजार रुपए की आमदनी भी शुरू हो जाएगी.

अपनी कमाई से करनी चाहती है पढ़ाईः संसाधनों की बात करें तो प्राची के पास बेहद कम संसाधन है. हाजीपुर के थाना चौक पर प्राची के पिता का एक मंजिला मकान है जिसकी बालकनी में प्राची अपने डांस का वीडियो शूट करती है और अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई करती है.प्राची की बड़ी बहन सिरौली यादव बीबीए की पढ़ाई कर रही है. प्राची सोशल मीडिया से कमाई कर बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहती है.

पढ़ाई भी, शूटिंग भीः ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्राची ने बताया कि "दोनों काम करना मुश्किल तो है लेकिन हो जाता है वीडियो बनाकर आती हूँ और उसके बाद ट्यूशन अटेंड कर लेती हूं. ट्यूशन अटेंड करने के बाद कभी कभार कोई प्रमोशन के लिए आ जाता है, ऐड के लिए आ जाता है. फिर स्कूल का होमवर्क कर लेती हूं इस तरह वीडियो और पढ़ाई दोनों साथ में हो जाता है.

"कभी-कभी थक जाती हूं तो रेस्ट कर लेती हूं. मुझे मेरे माता-पिता से बहुत सपोर्ट मिलता है. उतनी आमदनी नहीं है फिर भी मेरे लिए अच्छे से कपड़े आ जाते हैं. पिता दिन भर दुकान पर रहते हैं. दुकान छोड़ छोड़ कर वीडियो बनाने आते हैं. अभी रिसेंटली एक कंपनी से एग्रीमेंट हुआ है .आगे हम लोग काम करेंगे" प्राची, सोशल मीडिया स्टार

'पुत्री का सपना करेंगे साकार': प्राची के पिता पंकज कुमार यादव अपनी पुत्री का सपना साकार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि "मैंने प्राची के पीछे बहुत मेहनत की है और प्राची ने दोगुनी मेहनत की है. इसलिए हमें प्राची से काफी उम्मीदें थीं. प्राची ने पहले मौज पर कमाल किया और इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही है."

"यह पहले पढ़ाई करती है और उसके बाद एक्टिंग-डांस जैसी एक्टिविटी करती है. एक दुकान चलाते हैं. बच्चे की खुशी के लिए मैनेज कर लेते है. इसका नाम होगा तो जिले का और सबका नाम होगा. प्राची पढ़ाई में बहुत अच्छी है और इससे कोई समझौता नहीं है." पंकज कुमार यादव, प्राची के पिता

ये भी पढ़ेंःबिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड', बोले PM मोदी- 'परमात्मा ने आपको अद्भुत प्रतिभा दी'

जमुई के जाबीर को मिला बिहार प्रतिभा सम्मान, 6 देशों को हराकर भारत के लिए जीता गोल्ड - Karate Player Jabir

सोशल मीडिया पर प्राची का धमाल (ETV BHARAT)

वैशालीः सही उम्र में बच्चों की प्रतिभा अगर मां-बाप पहचान लें और उसे बढ़ावा दें तो बच्चे कमाल कर सकते हैं. ऐसा ही कमाल कर दिखाया है वैशाली की प्राची ने, जिसने सिर्फ 13 साल की उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया है. सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी प्राची के आज लाखों फॉलोअर्स हैं. यहां तक कि वो मशहूर अभिनेता राहुल राय की फिल्म में भी काम कर चुकी है.

पढ़ाई में अव्वल, एक्टिंग-डांसिग में लाजवाबः 13 साल की प्राची बहुमुखी प्रतिभा की धनी है. उसकी एक्टिंग-डांसिंग तो लाजवाब है ही, पढ़ाई में भी प्राची अव्वल है. प्राची हाजीपुर के एक निजी स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा है और अपने पढ़ाई के दम पर स्कूल की चहेती है.

पिता चलाते हैं डेयरी की दुकान: प्राची के पिता पंकज कुमार यादव उर्फ अक्की हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में डेयरी की दुकान चलाते हैं तो प्राची की मां शोभा यादव घर संभालती हैं. इन दोनों की बेहतरीन परवरिश और प्यार का नतीजा है कि आज प्राची को चाहने वालों की संख्या लाखों में है.

5 साल की उम्र से ही मिमिक्रीः प्राची के डांस और अभिनय की कहानी बेहद छोटी उम्र से जुड़ी हुई है. महज 5 साल की उम्र से ही प्राची अपने घर पर छोटी-मोटी मिमिक्री और डांस करती थी. प्राची के माता-पिता ने प्राची की प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं किया और उसे भरपूर प्रोत्साहन दिया. नतीजा आज सामने है.

सोशल मीडिया पर धमालः फिलहाल प्राची की उम्र 13 साल है और वो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म्स पर धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही प्राची के अभिनय को देखने के बाद बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय ने प्राची को अपने एक फिल्म में अभिनय करने का मौका दिया.

प्राची, सोशल मीडिया स्टार
प्राची, सोशल मीडिया स्टार (ETV BHARAT)

कई सोशल मीडिया कंपनियों से जुड़ी है प्राचीः अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर प्राची कई सोशल मीडिया कंपनियों के साथ भी जुड़ी हुई है. प्राची के पिता बताते हैं कि जो नया कांट्रैक्ट हुआ है उससे हर महीने 20 से 25 हजार रुपए की आमदनी भी शुरू हो जाएगी.

अपनी कमाई से करनी चाहती है पढ़ाईः संसाधनों की बात करें तो प्राची के पास बेहद कम संसाधन है. हाजीपुर के थाना चौक पर प्राची के पिता का एक मंजिला मकान है जिसकी बालकनी में प्राची अपने डांस का वीडियो शूट करती है और अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई करती है.प्राची की बड़ी बहन सिरौली यादव बीबीए की पढ़ाई कर रही है. प्राची सोशल मीडिया से कमाई कर बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहती है.

पढ़ाई भी, शूटिंग भीः ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्राची ने बताया कि "दोनों काम करना मुश्किल तो है लेकिन हो जाता है वीडियो बनाकर आती हूँ और उसके बाद ट्यूशन अटेंड कर लेती हूं. ट्यूशन अटेंड करने के बाद कभी कभार कोई प्रमोशन के लिए आ जाता है, ऐड के लिए आ जाता है. फिर स्कूल का होमवर्क कर लेती हूं इस तरह वीडियो और पढ़ाई दोनों साथ में हो जाता है.

"कभी-कभी थक जाती हूं तो रेस्ट कर लेती हूं. मुझे मेरे माता-पिता से बहुत सपोर्ट मिलता है. उतनी आमदनी नहीं है फिर भी मेरे लिए अच्छे से कपड़े आ जाते हैं. पिता दिन भर दुकान पर रहते हैं. दुकान छोड़ छोड़ कर वीडियो बनाने आते हैं. अभी रिसेंटली एक कंपनी से एग्रीमेंट हुआ है .आगे हम लोग काम करेंगे" प्राची, सोशल मीडिया स्टार

'पुत्री का सपना करेंगे साकार': प्राची के पिता पंकज कुमार यादव अपनी पुत्री का सपना साकार करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि "मैंने प्राची के पीछे बहुत मेहनत की है और प्राची ने दोगुनी मेहनत की है. इसलिए हमें प्राची से काफी उम्मीदें थीं. प्राची ने पहले मौज पर कमाल किया और इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही है."

"यह पहले पढ़ाई करती है और उसके बाद एक्टिंग-डांस जैसी एक्टिविटी करती है. एक दुकान चलाते हैं. बच्चे की खुशी के लिए मैनेज कर लेते है. इसका नाम होगा तो जिले का और सबका नाम होगा. प्राची पढ़ाई में बहुत अच्छी है और इससे कोई समझौता नहीं है." पंकज कुमार यादव, प्राची के पिता

ये भी पढ़ेंःबिहार की बेटी मैथिली ठाकुर को 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड', बोले PM मोदी- 'परमात्मा ने आपको अद्भुत प्रतिभा दी'

जमुई के जाबीर को मिला बिहार प्रतिभा सम्मान, 6 देशों को हराकर भारत के लिए जीता गोल्ड - Karate Player Jabir

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.