उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें शादी से जुड़ी हुई हैं. इन शादी की तस्वीरों को आसमान से बरस रहे बर्फ के फाहे खूबसूरत बना रहे हैं. शादी की खुशियों में बर्फबारी चार चांद लगा रही है. बर्फबारी ने माहौल से साथ ही मौसम को भी खुशनुमा बना दिया है. ये शानदार तस्वीरें उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक की हैं.
दरअसल, 31 जनवरी को उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के हड़वाडी गांव में नवीन चौहान की शादी थी. 31 जनवरी को नवीन चौहान की बारात बर्फबारी के बीच फंस गई. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. 2 फीट तक बर्फ जमी थी. जिसके कारण बारातियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, मगर इसके बाद भी बाराती बर्फबारी का आनंद लेते नजर आये.
बर्फबारी के बीच बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची. इसके लिए बारात को 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. रास्ते में बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा में पहाड़ी गीतों के साथ खूब मजे किए. शादी समारोह में दूर दराज हिमाचल प्रदेश के डोडरा कवार से लोग आए थे.
10 किमी का पैदल सफर तय करने के बाद नवीन दुल्हन के घर पहुंचे. जहां नवीन ने दुल्हन नम्रता से साथ सात फेरे लिये. बता दें नवीन चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी हैं. वे वर्तमान में इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ें- आसमान से गिरते बर्फ के फाहे, नीचे झूमते बाराती, कभी देखा है ऐसा जबरदस्त वीडियो
पढ़ें-अगर चाहते हैं बर्फबारी के बीच अलग अंदाज में शादी! उत्तराखंड की इन जगहों को बनाएं वेडिंग डेस्टिनेशन