ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने निकली बारात, नाचते गाते बनाया माहौल, वायरल हुई शादी - उत्तरकाशी बर्फबारी में बारात

Uttarkashi snowfall viral wedding उत्तरकाशी से दुल्हन लेने निकली बारात बर्फबारी के कारण बीच में ही फंस गई. जिसके कारण बाराती 10 किलोमीटर पैदल सफर तय कर दुल्हन के घर पहुंचे. इस दौरान हुई इस बर्फबारी ने माहौल बना दिया. बारातियों ने बर्फबारी में खूब मौज ली. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

Uttarkashi snowfall viral wedding
उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने निकली बारात
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 10:28 PM IST

उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने निकली बारात

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें शादी से जुड़ी हुई हैं. इन शादी की तस्वीरों को आसमान से बरस रहे बर्फ के फाहे खूबसूरत बना रहे हैं. शादी की खुशियों में बर्फबारी चार चांद लगा रही है. बर्फबारी ने माहौल से साथ ही मौसम को भी खुशनुमा बना दिया है. ये शानदार तस्वीरें उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक की हैं.

Uttarkashi snowfall viral wedding
उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच शादी

दरअसल, 31 जनवरी को उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के हड़वाडी गांव में नवीन चौहान की शादी थी. 31 जनवरी को नवीन चौहान की बारात बर्फबारी के बीच फंस गई. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. 2 फीट तक बर्फ जमी थी. जिसके कारण बारातियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, मगर इसके बाद भी बाराती बर्फबारी का आनंद लेते नजर आये.

Uttarkashi snowfall viral wedding
उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने निकली बारात

बर्फबारी के बीच बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची. इसके लिए बारात को 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. रास्ते में बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा में पहाड़ी गीतों के साथ खूब मजे किए. शादी समारोह में दूर दराज हिमाचल प्रदेश के डोडरा कवार से लोग आए थे.

Uttarkashi snowfall viral wedding
नाचते गाते बारातियों ने बनाया माहौल

10 किमी का पैदल सफर तय करने के बाद नवीन दुल्हन के घर पहुंचे. जहां नवीन ने दुल्हन नम्रता से साथ सात फेरे लिये. बता दें नवीन चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी हैं. वे वर्तमान में इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पढ़ें- आसमान से गिरते बर्फ के फाहे, नीचे झूमते बाराती, कभी देखा है ऐसा जबरदस्त वीडियो

पढ़ें-अगर चाहते हैं बर्फबारी के बीच अलग अंदाज में शादी! उत्तराखंड की इन जगहों को बनाएं वेडिंग डेस्टिनेशन

उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने निकली बारात

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें शादी से जुड़ी हुई हैं. इन शादी की तस्वीरों को आसमान से बरस रहे बर्फ के फाहे खूबसूरत बना रहे हैं. शादी की खुशियों में बर्फबारी चार चांद लगा रही है. बर्फबारी ने माहौल से साथ ही मौसम को भी खुशनुमा बना दिया है. ये शानदार तस्वीरें उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक की हैं.

Uttarkashi snowfall viral wedding
उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच शादी

दरअसल, 31 जनवरी को उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के हड़वाडी गांव में नवीन चौहान की शादी थी. 31 जनवरी को नवीन चौहान की बारात बर्फबारी के बीच फंस गई. इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही. 2 फीट तक बर्फ जमी थी. जिसके कारण बारातियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, मगर इसके बाद भी बाराती बर्फबारी का आनंद लेते नजर आये.

Uttarkashi snowfall viral wedding
उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन लेने निकली बारात

बर्फबारी के बीच बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची. इसके लिए बारात को 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा. रास्ते में बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा में पहाड़ी गीतों के साथ खूब मजे किए. शादी समारोह में दूर दराज हिमाचल प्रदेश के डोडरा कवार से लोग आए थे.

Uttarkashi snowfall viral wedding
नाचते गाते बारातियों ने बनाया माहौल

10 किमी का पैदल सफर तय करने के बाद नवीन दुल्हन के घर पहुंचे. जहां नवीन ने दुल्हन नम्रता से साथ सात फेरे लिये. बता दें नवीन चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के निवासी हैं. वे वर्तमान में इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पढ़ें- आसमान से गिरते बर्फ के फाहे, नीचे झूमते बाराती, कभी देखा है ऐसा जबरदस्त वीडियो

पढ़ें-अगर चाहते हैं बर्फबारी के बीच अलग अंदाज में शादी! उत्तराखंड की इन जगहों को बनाएं वेडिंग डेस्टिनेशन

Last Updated : Feb 4, 2024, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.