देहरादून: उत्तराखंड में साल 2009 रणवीर एनकाउंटर के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में किसी को नहीं मारा, लेकिन इसी साल हरिद्वार जिले में दो बड़े एनकाउंटर में उत्तराखंड पुलिस ने दो बदमाशों को ढेर किया. इन दो एनकाउंटरों से उत्तराखंड पुलिस ये तो साफ कर दिया है कि अब प्रदेश में अपराधियों पर कोई रहम नहीं किया जाएगा. रविवार 15 सितंबर रात को पुलिस ने हरिद्वार में रानीपुर मोड ज्वेलरी लूट कांड के बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने दो और बदमाशों का गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, इसी साल अप्रैल महीने में ही नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमरजीत उर्फ बिट्टू को पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट एनकाउंटर में ढेर किया था.
हरिद्वार में देर रात हुई मुठभेड़: बता दें कि, बीते एक सितंबर को हरिद्वार के रानीपुर मोड पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वेलरी शोरूम में करीब पांच करोड़ रुपए की डकैती डाली थी. तभी से पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम सोमवार 15 सितंबर रात को करीब 10:30 बजे हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस की नजर बाइक सवार दो संदिग्ध पर पड़ी, जिन्होंने अपने चेहरे को ढका हुआ था.
पुलिस से बचने के लिए जंगल की तरफ भागे बदमाश: पुलिस के मुताबिक, उनको देकर बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने भी बाइक सवारों का पीछा किया. इस दौरान आरोपियों की बाइक फिसल कर गिर गई. इसके बाद दोनों आरोपी पैदल ही जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों को रोकने के लिए फायर किया.
श्री बालाजी ज्वैलर्स " डकैती प्रकरण" के खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली टीम डीजीपी सर के साथ@uttarakhandcops @trafficpoliceuk @haridwarpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #WellDoneCops pic.twitter.com/c1WjYi6RsU
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 16, 2024
पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश: पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस के अनुसार उनकी टीम ने आरोपियों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद पुलिस की तरफ की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उस बदमाशों को मृत घोषित कर दिया.
@haridwarpolice की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश हुआ ढ़ेर, SSP सहित आला अधिकारीगण द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई।
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 16, 2024
अस्पताल आए वादी ने शिनाख्त कर पुष्टि की गई कि उक्त बदमाश 1 सितंबर को रानीपुर मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े हुए श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल था।
Part 01 pic.twitter.com/h8R16JLUO9
एक लाख रुपए का इनाम था बदमाश पर: पुलिस ने बताया है कि, मृतक बदमाश की पहचान सत्येंद्र पाल उर्फ लकी (पुत्र राजपाल सिंह) निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 32 साल है. पुलिस ने बताया कि सत्येंद्र पाल एक लाख रुपए का इनामी बदमाश है. पंजाब समेत कई राज्यों में उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
@haridwarpolice की बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश हुआ ढ़ेर, SSP सहित आला अधिकारीगण द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई।
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 16, 2024
अस्पताल आए वादी ने शिनाख्त कर पुष्टि की गई कि उक्त बदमाश 1 सितंबर को रानीपुर मोड़ के नजदीक दिनदहाड़े हुए श्रीबालाजी ज्वैलर्स डकैती कांड में शामिल था।
Part 02 pic.twitter.com/iqA1RzDXBI
बदमाश के पास से पुलिस को क्या मिला: बदमाश सत्येंद्र पाल के पास से पुलिस को कुछ ज्वेलरी, पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ-साथ एक बाइक बरामद हुई है. सत्येंद्र पाल के खिलाफ पंजाब के मुक्तसर, हिमाचल प्रदेश के ऊना और उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं.
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि, सत्येंद्र पाल से सोने के 8 कड़े, 6 ब्रेसलेट, अंगूठी, हार, 14 कान के झुमके और अन्य गहने बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. ये सभी ज्वेलरी हरिद्वार रोनीपुर शोरूम से लूटी हुई है. इसके अलावा डीजीपी का कहना है कि 16 सितंबर दोपहर की करीब दो बजे इस लूटकांड के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पुलिस अभी खुलकर कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई अभी भी जारी है. इसके साथ ही पुलिस का प्रयास 100 प्रतिशत माल रिकवर करने का है.
पीड़ित का दर्द: वहीं, पीड़ित ज्वेलर्स अतुल गर्ग का कहना है कि एक सितंबर को बदमाश उनका सब कुछ लूटकर ले गए. इस मामले में पुलिस ने अभीतक एक बदमाश को मारा है और दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस अपनी कार्रवाई बेहतर तरीके से कर रही है, लेकिन उनकी चिंता बदमाशों के पकड़े जाने के साथ-साथ अपनी माल की रिकवरी को लेकर भी है. बीते 15 दिनों से उनकी दुकान बिल्कुल खाली पड़ी है. पुलिस की तरफ से उन्हें यही आश्वासन मिल रहा है कि उनके पूरे माल की रिकवरी कर ली जाएगी.
पहले भी रिकवरी न के बराबर हुई है: इस तरह के कुछ पुराने मामलों के देखें तो एक बात समान है कि बदमाशों को पकड़ने में जितनी देरी होगी, माल के रिकवरी की उम्मीद उतनी ही कम हो जाएगी. बीते साल देहरादून ज्वेलरी लूट कांड में भी न के बराबर ही रिकवरी कर पाई थी. कुछ उसी तरह का हाल तीन साल पहले हरिद्वार में पड़ी डकैती का भी है.
पढ़ें--
- हरिद्वार डकैती कांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हिस्ट्री शीटर था मृतक, दूसरे की तलाश तेज, मौके पर पहुंचे आईजी
- उत्तराखंड के बाद छत्तीसगढ़ में भी बड़ी लूट, वारदात का स्टाइल हरिद्वार डकैती जैसा, कनेक्शन ढूंढने में लगी पुलिस
- DGP ने अमरजीत एनकाउंटर की दी पल-पल की जानकारी, जानें अपराधी की क्राइम हिस्ट्री
- बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी अमरजीत को उत्तराखंड STF ने मुठभेड़ में मार गिराया, दूसरा आरोपी फरार