ETV Bharat / bharat

इधर धामी सरकार ने कहा उत्तराखंड के मंदिरों की नहीं हो सकेगी कॉपी, उधर तेलंगाना में हो गया केदारनाथ धाम मंदिर का भूमि पूजन - Dhami cabinet on temple controversy

Kedarnath temple Bhoomi Pujan in Telangana, Delhi Kedarnath Temple controversy, Dhami Cabinet Meeting in Dehradun : दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में भी केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन हुआ है. देश के अलग अलग हिस्सों में उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम इस्तेमाल को लेकर धामी सरकार जल्द ही कड़े विधिक प्रावधान बनाने जा रही है.

Kedarnath Temple
उत्तराखंड के मंदिरों की नहीं हो सकेगी कॉपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 6:06 AM IST

तेलंगाना में दक्षिण केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ.अब तेलंगाना में केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया है. देश के अलग अलग राज्यों में बन रहे केदारनाथ मंदिर विवाद को देखते हुए धामी कैबिनेट में इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को हुई धामी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि चारधाम समेत प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का नाम कहीं भी इस्तेमाल ना हो सके साथ ही इसको रेगुलेट करने के लिए कड़े प्रावधान किये जाएंगे.

उत्तराखंड के मंदिरों की नहीं हो सकेगी कॉपी (ETV Bharat)

तेलंगाना में केदारनाथ मंदिर भूमि पूजन: दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में केदारनाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन हुआ है. जिसके बाद पहले से चला आ रहा केदारनाथ मंदिर विवाद बढ़ाने की संभावना है. दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले में श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक ने अपने ट्रस्ट के नाम से धाम शब्द को हटाने के साथ ही साधु संत समाज और श्रद्धालुओं से माफी मांगने की बात कही है. इसी बीच तेलंगाना में जिस केदारनाथ मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है उसके लिए जारी किए गए इनविटेशन कार्ड में केदारनाथ धाम मंदिर भूमि पूजन का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित बाबा केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही तेलंगाना में भी केदारनाथ धाम मंदिर बनाया जा रहा है.

Kedarnath Temple
मंदिर भूमि पूजन का आमंत्रण पत्र. (ETV Bharat)

कड़े विधिक प्रावधान बनाएगी धामी सरकार: तमाम विवादों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम समेत प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम का इस्तेमाल को लेकर कड़े प्रावधान करने का निर्णय लिया है. मंदिरों के नाम इस्तेमाल करने से उत्तराखंड राज्य में काफी विरोध हो रहा है. सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने बताया कुछ लोगों और संस्थाओं की ओर से उत्तराखंड में मौजूद चारों धामों समेत प्रसिद्ध मंदिरों के नाम या फिर इससे मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल कर ट्रस्ट बनाए जा रहे हैं. जिसके चलते जनता में एक असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही स्थानीय परंपराओं और स्थानीय मान्यताओं को भी ठेस पहुंचती है.

धर्मस्व विभाग तैयार करेगा विधिक प्रावधान: उन्होंने कहा कई बार स्थानीय स्तर पर आक्रोश भी देखने को मिलता है. जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने कुछ कड़े विधिक प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है. धर्मस्व विभाग की ओर से कड़े विधिक प्रावधान लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने जल्द से जल्द विधिक प्रावधान तैयार कर मंत्रिमंडल के समझ रखने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद: बता दें दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर का कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन किया था. जिसके बाद से ही उत्तराखंड राज्य के साधु संत और तीर्थ पुरोहित लगातार दिल्ली में प्रस्तावित केदारनाथ मंदिर का विरोध कर रहे हैं. अब तेलंगाना में भी केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया गया है. इन मामलो के देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कड़े विधिक प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है.

पढे़ं- केदारनाथ विवाद : दिल्ली के बाद तेलंगाना में भी बनेगा केदारनाथ मंदिर, किया गया भूमि पूजन, उत्तराखंड कैबिनेट ने लिया कड़ा फैसला

पढे़ं- केदारनाथ सोना 'गायब' विवाद: ज्योतिर्मठ के सीईओ ने BKTC अध्यक्ष को दी चुनौती, कहा- संयमित भाषा करें प्रयोग

तेलंगाना में दक्षिण केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ.अब तेलंगाना में केदारनाथ धाम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया है. देश के अलग अलग राज्यों में बन रहे केदारनाथ मंदिर विवाद को देखते हुए धामी कैबिनेट में इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है. गुरुवार को हुई धामी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि चारधाम समेत प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का नाम कहीं भी इस्तेमाल ना हो सके साथ ही इसको रेगुलेट करने के लिए कड़े प्रावधान किये जाएंगे.

उत्तराखंड के मंदिरों की नहीं हो सकेगी कॉपी (ETV Bharat)

तेलंगाना में केदारनाथ मंदिर भूमि पूजन: दिल्ली के बाद अब तेलंगाना में केदारनाथ धाम मंदिर के भूमि पूजन हुआ है. जिसके बाद पहले से चला आ रहा केदारनाथ मंदिर विवाद बढ़ाने की संभावना है. दिल्ली केदारनाथ मंदिर मामले में श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक ने अपने ट्रस्ट के नाम से धाम शब्द को हटाने के साथ ही साधु संत समाज और श्रद्धालुओं से माफी मांगने की बात कही है. इसी बीच तेलंगाना में जिस केदारनाथ मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन किया गया है उसके लिए जारी किए गए इनविटेशन कार्ड में केदारनाथ धाम मंदिर भूमि पूजन का जिक्र किया गया है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित बाबा केदारनाथ धाम की तर्ज पर ही तेलंगाना में भी केदारनाथ धाम मंदिर बनाया जा रहा है.

Kedarnath Temple
मंदिर भूमि पूजन का आमंत्रण पत्र. (ETV Bharat)

कड़े विधिक प्रावधान बनाएगी धामी सरकार: तमाम विवादों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चारधाम समेत प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों के नाम का इस्तेमाल को लेकर कड़े प्रावधान करने का निर्णय लिया है. मंदिरों के नाम इस्तेमाल करने से उत्तराखंड राज्य में काफी विरोध हो रहा है. सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने बताया कुछ लोगों और संस्थाओं की ओर से उत्तराखंड में मौजूद चारों धामों समेत प्रसिद्ध मंदिरों के नाम या फिर इससे मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल कर ट्रस्ट बनाए जा रहे हैं. जिसके चलते जनता में एक असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न होती है. साथ ही स्थानीय परंपराओं और स्थानीय मान्यताओं को भी ठेस पहुंचती है.

धर्मस्व विभाग तैयार करेगा विधिक प्रावधान: उन्होंने कहा कई बार स्थानीय स्तर पर आक्रोश भी देखने को मिलता है. जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने कुछ कड़े विधिक प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है. धर्मस्व विभाग की ओर से कड़े विधिक प्रावधान लागू करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने जल्द से जल्द विधिक प्रावधान तैयार कर मंत्रिमंडल के समझ रखने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली केदारनाथ मंदिर विवाद: बता दें दिल्ली में बनने जा रहे केदारनाथ मंदिर का कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूमि पूजन किया था. जिसके बाद से ही उत्तराखंड राज्य के साधु संत और तीर्थ पुरोहित लगातार दिल्ली में प्रस्तावित केदारनाथ मंदिर का विरोध कर रहे हैं. अब तेलंगाना में भी केदारनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया गया है. इन मामलो के देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कड़े विधिक प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है.

पढे़ं- केदारनाथ विवाद : दिल्ली के बाद तेलंगाना में भी बनेगा केदारनाथ मंदिर, किया गया भूमि पूजन, उत्तराखंड कैबिनेट ने लिया कड़ा फैसला

पढे़ं- केदारनाथ सोना 'गायब' विवाद: ज्योतिर्मठ के सीईओ ने BKTC अध्यक्ष को दी चुनौती, कहा- संयमित भाषा करें प्रयोग

Last Updated : Jul 19, 2024, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.