ETV Bharat / bharat

17 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, ड्राइवर पर रेप का आरोप, आरोपी की पहले से ही दो पत्नियां - रेप पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म

Rape Victim Gives Birth to Child in Srinagar Garhwal उत्तराखंड के श्रीनगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 17 साल की नाबालिग किशोरी ने सरकार हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया है. आरोप है कि जान पहचान वाले व्यक्ति ने ही लड़की का रेप किया था. नाबालिग के गर्भवती होने पर ही परिनजों को इस घटना के बारे में पता चला. आरोपी की दो पत्नियां हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2024, 5:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 6:30 PM IST

श्रीनगर (उत्तराखंड): पौड़ी जिले के श्रीनगर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 17 साल की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी. नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद ही परिजनों को उसके साथ घटित घटना के बारे में जानकारी लगी. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का परिचित ही है.

परिजनों को नहीं थी बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की खबर: दरअसल, नाबालिग पीड़िता को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता का चेकअप किया. पीड़िता का चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को जो बताया, उससे सुनकर परिजनों के भी होश उड़ गए. क्योंकि पीड़िता को किसी बीमारी के कारण पेट में दर्द नहीं था, बल्कि उसको लेबर पेन था. पीड़िता गर्भवती थी. डॉक्टरों ने नाबालिग रेप पीड़िता की डिलीवरी कराई. पीड़िता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

आरोपी की पहले से ही दो पत्नियां: परिजनों ने जब पीड़िता से बात की तो उसने बताया कि पौड़ी के रहने वाले ट्रक ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया है. आरोपी की पीड़िता के गांव में रिश्तेदारी है इसलिए वो अक्सर पीड़िता के गांव में आया करता था, तभी एक दिन उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी दो पत्नियां भी हैं. एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें ---

श्रीनगर (उत्तराखंड): पौड़ी जिले के श्रीनगर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 17 साल की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसके बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी. नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद ही परिजनों को उसके साथ घटित घटना के बारे में जानकारी लगी. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़िता का परिचित ही है.

परिजनों को नहीं थी बेटी के साथ हुई दुष्कर्म की खबर: दरअसल, नाबालिग पीड़िता को अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता का चेकअप किया. पीड़िता का चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को जो बताया, उससे सुनकर परिजनों के भी होश उड़ गए. क्योंकि पीड़िता को किसी बीमारी के कारण पेट में दर्द नहीं था, बल्कि उसको लेबर पेन था. पीड़िता गर्भवती थी. डॉक्टरों ने नाबालिग रेप पीड़िता की डिलीवरी कराई. पीड़िता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.

आरोपी की पहले से ही दो पत्नियां: परिजनों ने जब पीड़िता से बात की तो उसने बताया कि पौड़ी के रहने वाले ट्रक ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया है. आरोपी की पीड़िता के गांव में रिश्तेदारी है इसलिए वो अक्सर पीड़िता के गांव में आया करता था, तभी एक दिन उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी दो पत्नियां भी हैं. एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें ---

Last Updated : Feb 20, 2024, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.