ग्वालियर। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे ही ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के मुखिया ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी, क्योंकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही विलायत में पढे़ हैं और वो देश की नब्ज को नहीं पहचानते हैं.
देश की नब्ज नहीं जानते राहुल और अखिलेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 'इंडिया गठबंधन के दो घटक कांग्रेस और सपा को इस बार करारी हार मिलेगी, क्योंकि राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही विदेश में पढ़े हैं, वो देश की नब्ज नहीं पहचानते. इसलिए इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश के साथ ही देश में भी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो गांधी परिवार अमेठी से अब तक चुनाव लड़ा करता था. वह इस चुनाव में इतना भयभीत हो गया कि उसने अपनी परंपरागत सीट ही बदल ली. 'इंडिया गठबंधन के अधिकांश लोग देश की संविधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते रहे हैं, यह ठीक नहीं है.'
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाई कोर्ट के आदेश को नहीं मानने के सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस हमारी संवैधानिक संस्थाओं का शुरू से ही निरादर करती रही है. वह अपने वोट बैंक को पक्का करने के लिए अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के आरक्षण पर डाका डालकर उसे वर्ग विशेष के लोगों में बांटना चाहती है. जिससे उसका वोट बैंक मजबूत हो सके.
स्वाती मालीवाल के मुद्दे पर भी बोले सीएम धामी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का कोई भी नेता अपने बयान जारी नहीं कर रहा है. प्रियंका गांधी भी, लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा बुलंद करती थीं, लेकिन वह स्वाति के मामले में एक दम शांत हैं.' उत्तराखंड में आए दिन हो रहे प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सीएम धामी ने कहा कि 'लोग तीर्थ यात्रा करने से पहले अपना पंजीयन कराएं और पंजीयन के आधार पर ही तीर्थ यात्रा करें. ताकि उन्हें परेशानी प्राकृतिक परेशानी जैसे भूस्खलन या अन्य विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़े.
यहां पढ़ें... जनरल वीके सिंह ने ग्वालियर पहुंचकर की सिंधिया की तारीफ, कहा- परिवार के लिए मुश्किल भरे रहे 3 महीने थकान से 99 वर्षीय बुजुर्ग की हालत हुई खराब, तो देखते ही पास पहुंचे सिंधिया और उनकी पत्नी |
शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे ग्वालियर
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री धामी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने गुरुवार शाम को ग्वालियर आए हैं.