पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. योगाभ्यास करने के बाद सीएम धानी ने भगवान शिव को समर्पित श्री आदि कैलाश और ओम पर्वत को नमन किया.
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं. सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. सीएम ने ग्रामीणों, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ योग किया. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी मौजूद रहे.
सीएम ने बताया कि आदि कैलाश में पीएम मोदी के दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में यहां पर भक्त पहुंच रहे हैं. भविष्य में यहां और अधिक सुविधायें बढ़ाई जाएंगी. इसके बाद सीएम पुष्कर धामी अपने पैतृक गांव हडखोला पहुंचे. वहां पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही ग्रामीण के साथ मुलाकात की.
गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश यात्रा पर आए थे. उन्होंने आदि कैलाश के धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने की बात कही थी. पीएम के दौरे के बाद आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छा खासा उछाल आया. आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है. आदि कैलाश की यात्रा का महत्व इसलिए भी बहुत अधिक है क्योंकि इस यात्रा के दौरान ओम पर्वत के दर्शन भी होते हैं. इस यात्रा के लिए गुंजी आना होता है.
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के हर हिस्से में योग कार्यक्रम आयोजित हुए. केदारनाथ धाम में 7 डिग्री सेल्सियस पर योग हुआ. नैनीताल में नैनी झील के किनारे नेपाल से आए योगाचार्यों ने योग किया.
ये भी पढ़ें:
- नेपाली योगाचार्यों ने नैनी झील के किनारे किया योग, पीएम मोदी की पहल से हैं खुश
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान में किया योग, मंत्रोच्चार से गूंजी केदार घाटी
- उत्तराखंड में हर तरफ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम, सभी डिग्री कॉलेज और 1800 वेलनेस सेंटर में रखे जाएंगे योग प्रशिक्षक
- 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- विश्व देख रहा है कि योग की नई अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है
- दुनिया भर में मनाया जा रहा है 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में किया योगाभ्यास