ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आदि कैलाश, माइनस 8 डिग्री टेंपरेचर में किया योगाभ्यास - CM Dhami Adi Kailash Yoga - CM DHAMI ADI KAILASH YOGA

CM Dhami did yoga at Adi Kailash उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज माइनस 8 डिग्री तापमान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. दरअसल पीएम मोदी की प्रेरणा से सीएम धामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश पर्वत पर पहुंचे. उन्होंने पार्वती कुंड क्षेत्र में योग करने के साथ ही पूजा पाठ करके देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

CM DHAMI ADI KAILASH YOGA
आदि कैलाश में योग (CM Dhami Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 5:04 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. योगाभ्यास करने के बाद सीएम धानी ने भगवान शिव को समर्पित श्री आदि कैलाश और ओम पर्वत को नमन किया.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं. सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. सीएम ने ग्रामीणों, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ योग किया. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी मौजूद रहे.

सीएम ने बताया कि आदि कैलाश में पीएम मोदी के दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में यहां पर भक्त पहुंच रहे हैं. भविष्य में यहां और अधिक सुविधायें बढ़ाई जाएंगी. इसके बाद सीएम पुष्कर धामी अपने पैतृक गांव हडखोला पहुंचे. वहां पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही ग्रामीण के साथ मुलाकात की.

गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश यात्रा पर आए थे. उन्होंने आदि कैलाश के धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने की बात कही थी. पीएम के दौरे के बाद आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छा खासा उछाल आया. आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है. आदि कैलाश की यात्रा का महत्व इसलिए भी बहुत अधिक है क्योंकि इस यात्रा के दौरान ओम पर्वत के दर्शन भी होते हैं. इस यात्रा के लिए गुंजी आना होता है.

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के हर हिस्से में योग कार्यक्रम आयोजित हुए. केदारनाथ धाम में 7 डिग्री सेल्सियस पर योग हुआ. नैनीताल में नैनी झील के किनारे नेपाल से आए योगाचार्यों ने योग किया.

ये भी पढ़ें:

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. योगाभ्यास करने के बाद सीएम धानी ने भगवान शिव को समर्पित श्री आदि कैलाश और ओम पर्वत को नमन किया.

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं. सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. सीएम ने ग्रामीणों, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ योग किया. इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी मौजूद रहे.

सीएम ने बताया कि आदि कैलाश में पीएम मोदी के दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में यहां पर भक्त पहुंच रहे हैं. भविष्य में यहां और अधिक सुविधायें बढ़ाई जाएंगी. इसके बाद सीएम पुष्कर धामी अपने पैतृक गांव हडखोला पहुंचे. वहां पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही ग्रामीण के साथ मुलाकात की.

गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश यात्रा पर आए थे. उन्होंने आदि कैलाश के धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने की बात कही थी. पीएम के दौरे के बाद आदि कैलाश यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छा खासा उछाल आया. आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है. आदि कैलाश की यात्रा का महत्व इसलिए भी बहुत अधिक है क्योंकि इस यात्रा के दौरान ओम पर्वत के दर्शन भी होते हैं. इस यात्रा के लिए गुंजी आना होता है.

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के हर हिस्से में योग कार्यक्रम आयोजित हुए. केदारनाथ धाम में 7 डिग्री सेल्सियस पर योग हुआ. नैनीताल में नैनी झील के किनारे नेपाल से आए योगाचार्यों ने योग किया.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 21, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.