देहरादून: उत्तराखंड से भाजपा के अपने 100 नेता, पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है. ये नेता, पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में पड़ोसी राज्य हिमाचल में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. इसी के साथ ये पदाधिकारी हिमाचल लोकसभा चुनाव में प्रचार को भी धार देंगे.
ईटीवी से बातचीत करते हुए उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दूसरे राज्यों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तराखंड से बड़ी संख्या में तकरीबन 100 लोगों की लिस्ट हिमाचल चुनाव के लिए पार्टी ने आज जारी कर दी है. आदित्य कोठारी ने बताया इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम हैं जो चुनावी प्रबंधन, रणनीति तैयार करने का अच्छा अनुभव रखते हैं.
त्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया 27 अप्रैल से नेताओं के हिमाचल जाने का दौर शुरू हो जएगा. उन्होंने बताया 27 अप्रैल को शिमला लोकसभा सीट पर चुनावी बैठक होनी है. जिसमें उत्तराखंड से केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल से सांसद रहे अजय भट्ट शामिल होंगे. 28 अप्रैल को मंडी लोकसभा सीट पर अल्मोड़ा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा हिमाचल में मौजूद रहेंगे. उसके 1 दिन बाद हमीरपुर में भी लोकसभा चुनाव के लिए बैठक होनी है. जिसमें उत्तराखंड भाजपा के संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे. इस तरह से पार्टी में अच्छा अनुभव रखने वाले 100 से ज्यादा नेताओं को हिमाचल लोकसभा चुनाव में भेजा जा रहा है.
उत्तराखंड बीजेपी से केवल हिमाचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी 40 के करीब नेताओं को लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार प्रसार के लिए भेजा जा रहा है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया उत्तराखंड से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित अन्य कई मंत्रियों को उत्तर प्रदेश भ्रमण करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. वे देशभर के कई राज्यों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.