ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड BJP ने पहले चरण में बनाए 14 लाख से ज्यादा नए सदस्य, ये विधायक रहे अभियान के 'टॉपर'! - Uttarakhand BJP membership drive - UTTARAKHAND BJP MEMBERSHIP DRIVE

Review of Uttarakhand BJP membership campaign उत्तराखंड बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण संपन्न हो चुका है. 2 सितंबर से 25 सितंबर तक चले सदस्यता अभियान में बीजेपी ने 14 लाख से ज्यादा नए सदस्य पार्टी से जोड़े हैं. अब पार्टी और बड़ा अभियान चलाने जा रही है. आइए इस खबर में जानें बीजेपी के सदस्यता अभियान के कौन विधायक रहे टॉप परफॉर्मर.

BJP membership campaign
बीजेपी सदस्यता अभियान (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 11:32 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 5:04 PM IST

देहरादून: भाजपा संगठन पर्व के प्रथम चरण की प्रदेश समीक्षा बैठक देहरादून में आयोजित की गई. बैठक आगामी सदस्यता अभियान कार्ययोजना निर्धारण के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी के इस अभियान में अब तक बने सभी 14 लाख से अधिक सदस्यों को बधाई दी गई.

बीजेपी का अब हर दिन 2 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के पहले चरण के सफल होने के बाद अब दूसरे चरण में अगले 3 रविवार सदस्यता महाअभियान के तहत प्रतिदिन 2 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही आपको बता दें कि प्रथम चरण में सबसे अधिक सदस्यता वाले टॉप तीन विधायक, जनपद, विधानसभा और बूथों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता अभियान की कार्य योजना को भी अंतिम रूप दिया गया है.

BJP के सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा (Video- ETV Bharat)

प्रथम चरण के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा: बीजेपी पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश सदस्यता टीम, जिला सदस्यता प्रभारी, विधानसभा सीट सदस्यता प्रभारी एवं विधायकों के साथ प्रथम चरण की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड संख्या में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश नेतृत्व समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Review of Uttarakhand BJP
सदस्यता अभियान के शहंशाह (ETV Bharat Graphics)

बीजेपी ने बनाए 14 लाख से ज्यादा सदस्य: सीएम धामी ने कहा कि इस अभियान में बनने वाला प्रत्येक सदस्य, विकसित उत्तराखंड से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने वाला है. हम सब इस अभियान से सिर्फ भाजपा के सदस्य ही नहीं, अपितु राष्ट्रवादी लोगों के एकीकरण के प्रयास में जुटे हैं. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 2 सितंबर से 25 सितंबर तक अभियान के पहले चरण में पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों एवं तमाम जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रतिबद्धता से शानदार काम किया है. इसकी गवाही है रिकॉर्ड 13 लाख 5 हजार सदस्य ऑनलाइन एवं 1 लाख 9 हजार ऑफलाइन सदस्यों का बनना, जिसके लिए सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

Review of Uttarakhand BJP
मदन कौशिक सदस्य बनाने में दूसरे नंबर पर रहे (ETV Bharat Graphics)

3 महाअभियान की तैयारी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदस्यता अभियान की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब दैनिक औसत बढ़ाने के साथ ही 15 अक्टूबर तक 3 महाअभियान और भी चलाने हैं. यह महाअभियान अगले 3 रविवार 29 सितंबर, 6 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को चलाए जाएंगे. इन 3 महाअभियान वाले दिनों में हमें हर दिन 2 लाख का आंकड़ा पार करना है. हमें महाअभियान में प्रत्येक बूथ पर लगे बूथ प्रवासी के साथ 1 वरिष्ठ कार्यकर्ता को सदस्यता सहयोगी के रूप में नियुक्त करना है. इस दौरान प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना है कि वह न्यूनतम 200 सदस्य बनाने के बाद ही बूथ छोड़े.

Review of Uttarakhand BJP
तीसरे नंबर पर रहे पुंडीर (ETV Bharat Graphics)

सदस्यता अभियान के टॉप परफॉर्मर विधायक और जिले: इस दौरान उन्होंने पहले चरण की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बैठक में सबके साथ साझा किया. इसके तहत शीर्ष तीन विधायकों, शीर्ष तीन जनपदों और शीर्ष तीन विधानसभा सीटों को सम्मानित किया गया. सर्वाधिक सदस्य बनाने वालों शीर्ष तीन विधायकों में क्रमशः सहदेव पुंडीर, सौरभ बहुगुणा, मदन कौशिक रहे. वे शीर्ष तीन जनपद जिन्होंने लक्ष्य से अधिक सदस्य अब तक हासिल किए हैं, उनमें क्रमशः अल्मोड़ा, उत्तरकाशी एवं पौड़ी शामिल हैं.

सदस्यता अभियान के टॉप परफॉर्मर विधानसभा क्षेत्र और बूथ: इसी तरह लक्ष्य से अधिक सदस्यता हासिल करने वाली तीन विधानसभा सीटें रही क्रमशः अल्मोड़ा, देहरादून कैंट और टिहरी. प्रदेश अध्यक्ष के बूथ पर पार्टी को हासिल वोटों से अधिक सदस्य बने. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन ऐसे बूथ हैं, जहां पिछले चुनावों में वहां पार्टी को मिले कुल मतों से भी अधिक सदस्य बनाने में सफल हुए हैं. इसमे बदरीनाथ सीट पर प्रदेश अध्यक्ष के बूथ क्रमांक 175, ऋषिकेश में बूथ क्रमांक 85 और विकासनगर में बूथ संख्या 8 शामिल हैं.

1000 से अधिक सदस्य बनाने वाले 150 कार्यकर्ताओं का सम्मान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर भी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है. सक्रिय सदस्यता प्रारूप कुछ दिनों में जिलों को भेजा जाएगा. सक्रिय सदस्यता पुस्तकें प्रदेश इकाई द्वारा मुद्रित कर भेजी जाएंगी. एक पुस्तिका में 25 क्रमांकित फॉर्म होंगे. पार्टी ने तय किया है कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए एक व्यक्ति के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में 100 सदस्य पंजीकृत होने चाहिए. व्यक्ति सक्रिय सदस्यता आवेदन पत्र और ₹100 पंजीकरण शुल्क नमो एप माइक्रो डोनेशन पोर्टल के माध्यम से अपने द्वारा पंजीकृत सदस्यों की सूची के साथ जमा करेंगे. मंडल इकाइयों द्वारा एकत्र किए गए सक्रिय सदस्यता आवेदनों को जिला समीक्षा समिति को भेजा जाएगा, जो आवेदनों पर निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: भाजपा संगठन पर्व के प्रथम चरण की प्रदेश समीक्षा बैठक देहरादून में आयोजित की गई. बैठक आगामी सदस्यता अभियान कार्ययोजना निर्धारण के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी के इस अभियान में अब तक बने सभी 14 लाख से अधिक सदस्यों को बधाई दी गई.

बीजेपी का अब हर दिन 2 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के पहले चरण के सफल होने के बाद अब दूसरे चरण में अगले 3 रविवार सदस्यता महाअभियान के तहत प्रतिदिन 2 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. साथ ही आपको बता दें कि प्रथम चरण में सबसे अधिक सदस्यता वाले टॉप तीन विधायक, जनपद, विधानसभा और बूथों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता अभियान की कार्य योजना को भी अंतिम रूप दिया गया है.

BJP के सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा (Video- ETV Bharat)

प्रथम चरण के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा: बीजेपी पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश सदस्यता टीम, जिला सदस्यता प्रभारी, विधानसभा सीट सदस्यता प्रभारी एवं विधायकों के साथ प्रथम चरण की विस्तृत समीक्षा की गई. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड संख्या में लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए प्रदेश नेतृत्व समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Review of Uttarakhand BJP
सदस्यता अभियान के शहंशाह (ETV Bharat Graphics)

बीजेपी ने बनाए 14 लाख से ज्यादा सदस्य: सीएम धामी ने कहा कि इस अभियान में बनने वाला प्रत्येक सदस्य, विकसित उत्तराखंड से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने वाला है. हम सब इस अभियान से सिर्फ भाजपा के सदस्य ही नहीं, अपितु राष्ट्रवादी लोगों के एकीकरण के प्रयास में जुटे हैं. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 2 सितंबर से 25 सितंबर तक अभियान के पहले चरण में पार्टी के सभी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों एवं तमाम जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रतिबद्धता से शानदार काम किया है. इसकी गवाही है रिकॉर्ड 13 लाख 5 हजार सदस्य ऑनलाइन एवं 1 लाख 9 हजार ऑफलाइन सदस्यों का बनना, जिसके लिए सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

Review of Uttarakhand BJP
मदन कौशिक सदस्य बनाने में दूसरे नंबर पर रहे (ETV Bharat Graphics)

3 महाअभियान की तैयारी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदस्यता अभियान की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब दैनिक औसत बढ़ाने के साथ ही 15 अक्टूबर तक 3 महाअभियान और भी चलाने हैं. यह महाअभियान अगले 3 रविवार 29 सितंबर, 6 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को चलाए जाएंगे. इन 3 महाअभियान वाले दिनों में हमें हर दिन 2 लाख का आंकड़ा पार करना है. हमें महाअभियान में प्रत्येक बूथ पर लगे बूथ प्रवासी के साथ 1 वरिष्ठ कार्यकर्ता को सदस्यता सहयोगी के रूप में नियुक्त करना है. इस दौरान प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना है कि वह न्यूनतम 200 सदस्य बनाने के बाद ही बूथ छोड़े.

Review of Uttarakhand BJP
तीसरे नंबर पर रहे पुंडीर (ETV Bharat Graphics)

सदस्यता अभियान के टॉप परफॉर्मर विधायक और जिले: इस दौरान उन्होंने पहले चरण की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बैठक में सबके साथ साझा किया. इसके तहत शीर्ष तीन विधायकों, शीर्ष तीन जनपदों और शीर्ष तीन विधानसभा सीटों को सम्मानित किया गया. सर्वाधिक सदस्य बनाने वालों शीर्ष तीन विधायकों में क्रमशः सहदेव पुंडीर, सौरभ बहुगुणा, मदन कौशिक रहे. वे शीर्ष तीन जनपद जिन्होंने लक्ष्य से अधिक सदस्य अब तक हासिल किए हैं, उनमें क्रमशः अल्मोड़ा, उत्तरकाशी एवं पौड़ी शामिल हैं.

सदस्यता अभियान के टॉप परफॉर्मर विधानसभा क्षेत्र और बूथ: इसी तरह लक्ष्य से अधिक सदस्यता हासिल करने वाली तीन विधानसभा सीटें रही क्रमशः अल्मोड़ा, देहरादून कैंट और टिहरी. प्रदेश अध्यक्ष के बूथ पर पार्टी को हासिल वोटों से अधिक सदस्य बने. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन ऐसे बूथ हैं, जहां पिछले चुनावों में वहां पार्टी को मिले कुल मतों से भी अधिक सदस्य बनाने में सफल हुए हैं. इसमे बदरीनाथ सीट पर प्रदेश अध्यक्ष के बूथ क्रमांक 175, ऋषिकेश में बूथ क्रमांक 85 और विकासनगर में बूथ संख्या 8 शामिल हैं.

1000 से अधिक सदस्य बनाने वाले 150 कार्यकर्ताओं का सम्मान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्राथमिक सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर भी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है. सक्रिय सदस्यता प्रारूप कुछ दिनों में जिलों को भेजा जाएगा. सक्रिय सदस्यता पुस्तकें प्रदेश इकाई द्वारा मुद्रित कर भेजी जाएंगी. एक पुस्तिका में 25 क्रमांकित फॉर्म होंगे. पार्टी ने तय किया है कि सक्रिय सदस्य बनने के लिए एक व्यक्ति के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में 100 सदस्य पंजीकृत होने चाहिए. व्यक्ति सक्रिय सदस्यता आवेदन पत्र और ₹100 पंजीकरण शुल्क नमो एप माइक्रो डोनेशन पोर्टल के माध्यम से अपने द्वारा पंजीकृत सदस्यों की सूची के साथ जमा करेंगे. मंडल इकाइयों द्वारा एकत्र किए गए सक्रिय सदस्यता आवेदनों को जिला समीक्षा समिति को भेजा जाएगा, जो आवेदनों पर निर्णय लेगी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 28, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.