जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर के साकची आम बगान मैदान में NDA की विजय संकल्प सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो गलती पांच साल पहले हुई है इस बार नहीं करना है.
झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर में बड़े नेताओं का दौरा रफ्तार पकड़ने लगी है. इंडिया गठबंधन और एनडीए चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जमशेदपुर के साकची आम बगान मैदान में NDA की विजय संकल्प सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन से पूर्व भीड़ ने उनका स्वागत किया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि देश प्रगति की राह पर चल रहा है लेकिन विपक्ष को यह हजम नहीं हो रहा है. आज भारत की साख विदेशों में बढ़ी है. प्रधानमंत्री की सोच देश को विकसित भारत बना रही है. ये विधानसभा चुनाव राज्य की दशा और दिशा को बदलेगा. जनता को आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर सरकार चुनने का सही मौका है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भूमाफिया, बालू माफिया और कोल माफिया हावी हैं. जमशेदपुर आजादी से पहले स्थापित है जो देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि झारखंड गरीबों का दर्द झेल रहा है. हमें राष्ट्रवाद के आधार पर सही फैसला करना है और झारखंड में एनडीए की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि जो गलती 5 वर्ष पहले हुई थी वह एस बार नहीं दोहराना है. उन्होंने सभी प्रत्याशी का नाम लेते हुए जनता से उनके लिए वोट की अपील की और एनडीए की घोषणा पत्र के पांच संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सरकार बनेगी और झारखंड समृद्धि की ओर बढ़ेगा. आज झारखंड में सुशासन और समृद्धि सुरक्षा के लिए एनडीए जरूरी है.
इस मंच से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज झारखंड की जनता परिवर्तन की मांग कर रही है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. राज्य सरकार हर मामले मे विफल रही है. यह चुनाव स्वाभिमान का चुनाव है और अब जनता को सही फैसला करना है. इस मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले, जमशेदपुर पूर्वी की प्रत्याशी पूर्णिमा दास, जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी सरयू राय, जुगसलाई विधानसभा के प्रत्याशी रामचंद्र सहिस पोटका की प्रत्याशी मीरा मुंडा के अलावा अभय सिंह और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.
सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में भारी संख्या में भीड़ नजर आई. कई कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सभा स्थल पहुंचे जो चर्चा का विषय बना रहा. जेसीबी के साथ कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के समर्थन में भाजपा का नारा बुलंद किया.
ये भी पढ़ें:
काम के आधार पर मिल रहा समर्थन, इस बार भी भारी मतों से जीतेंगे- रामचंद्र सिंह
कोडरमा में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अयोध्या तो शुरुआत थी मथुरा बाकी है