ETV Bharat / bharat

पीटती थी सौतेली मां, पत्नी भी छोड़ गई तो महिलाओं से नफरत करने लगा बरेली का साइको किलर - Bareilly psycho killer

बरेली में एक के बाद महिलाओं की हत्याएं कर पूरे सूबे में सुर्खियों में आया साइको किलर कुलदीप गंगवार अब सलाखों के पीछे हैं. उसने 6 हत्याओं का जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

पुलिस ने क्राइम सीन का कराया रिक्रिएशन.
पुलिस ने क्राइम सीन का कराया रिक्रिएशन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 6:02 AM IST

साइको किलर ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली : उम्र 35 साल, चेहरे पर हल्की दाढ़ी, लंबाई करीब 5 फीट, रंग गेहुआं, कुछ पूछने पर सिर अजीब तरह से हिलाता है. ये पहचान है 6 महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप गंगवार का. पुलिस ने वारदातों के सीन रिक्रिएट कराए तो उसका खतरनाक अंदाज लोगों के सामने आ गया. उसने महिला के पुतले के साथ भी छेड़खानी की. उसी तरह से कपड़े से उसका गला कसा जैसे महिलाओं के कसता था, वह उसी तरह से मुस्कुराया भी, जैसे कत्ल के समय करता था. पूछताछ में साइको किलर ने हर उन सवालों के जवाब दिए जिसका इंतजार पुलिस को एक साल से था. वह साइको किलर कैसे बना?, वारदात करने का उसका पैटर्न क्या था?, वह महिलाओं से चाहता क्या था?, उनकी निशानी क्यों रखता था?, वह पुलिस से कैसे बचता रहा?, उसने इन सबके के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बरेली में एक साल के अंदर 10 महिलाओं की हत्या हुई. पुलिस ने इनमें से 6 महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नवाबगंज इलाके के बाकरगंज समुआ गांव का रहने वाला है.वह महिलाओं को क्यों मारता था, इस सवाल से जवाब में उसने पुलिस को बताया कि उसे न सुनना पसंद नहीं था. वह महिलाओं से प्यार से बात करना चाहता था, जब भी वह किसी महिला के नजदीक जाता तो वह मना कर देती थी. कई बार धक्का दे देती थी. इससे वह उन्हें मार डालता था.

महिला के पुतले को छेड़ा फिर कपड़े से कस दिया गला : वारदातों के सीन रिक्रिएशन के दौरान पुलिस ने सूट सलवार पहने महिला का पुतला रखा. इसके बाद कुलदीप से वहीं सब करने के लिए बोला जैसा वह वारदातों के दौरान करता था. इस पर साइको किलर ने पुतले के ऊपर बैठकर उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद कपड़े से बाएं हाथ की तरफ गले में फंदा लगा दिया. महिला किसी तरह से बच न जाए इसलिए गांठ भी मारता था. उसने पुतले के साथ भी ऐसा ही किया. इसके बाद खुश हुआ. उसने खुद को ऐसा दिखाया जैसे उसे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई हो.

बरेली में हुईं वारदातें.
बरेली में हुईं वारदातें. (Photo Credit; ETV Bharat)

3 स्केच, 22 टीमें, ऐसे किलर तक पहुंची पुलिस : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली के थाना शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले लगभग 1 साल में 10 महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या कर दी गई थी. इनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. इनमें से कुछ वारदातों का खुलासा किए जाने के बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं थी. इसके बाद 22 टीमों को लगाकर गूगल मैप और स्थानीय लोगों की मदद ली गई. 6 अगस्त को पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच भी जारी किए. इनमें से पहला स्केच कुलदीप से काफी मेल खाता था. इसके बाद लोगों से मिले इनपुट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.

इसलिए महिलाओं से नफरत करता था कुलदीप : एसएसपी ने बताया कि कुलदीप की मां के जीवित रहते ही इसके पिता ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी. इसकी मां और इसके साथ पिता मारपीट करते थे. साइको कलर कुलदीप को लगता था कि उसकी मां और उसके साथ मारपीट कराने के पीछे उसकी सौतेली मां का ही हाथ है. कुलदीप की सगी मां और उसकी सौतेली मां दोनों साथ-साथ रहती थी. कुछ साल बाद उसकी मां की मौत हो गई. कुलदीप को लगता था कि उसकी सौतेली मां और पिता के चलते ही उसकी मां की मौत हुई है. इससे वह अपनी सौतेली मां की उम्र की महिलाओं से नफरत करने लगा.

हरकतों से परेशान पत्नी भी छोड़कर चली गई : घर वालों ने साल 2014 में कुलदीप की शादी कर दी थी. उसकी पत्नी दिव्यांग थी. शादी के बावजूद महिलाओं के प्रति कुलदीप के नजरिए में कोई बदलाव नहीं आया. वह पत्नी से भी मारपीट करता था. किसी चीज के लिए न कहने पर उसे जमकर मारता था. उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वह महिलाओं को हासिल करना चाहता था. उनसे संबंध बनाना चाहता था. उसकी इसी सोच ने उसे साइको किलर बना दिया. साइको किलर ने बताया कि वह अकेली महिलाओं के पीछे लग जाता था.

अकेली महिलाओं के समक्ष रखता था अपनी डिमांड : साइको किलर ने पुलिस को पत्नी के जाने के बाद वह परेशान रहने लगा. सुनसान खेतों में अकेले काम करने वाली महिला के पास जाकर वह अपनी इच्छा रखता था. महिला ने न कहने पर या समझाने पर उसे गुस्सा आता था. इसके बाद वह उस महिला का अकेले में पीछा करता था. तय करता था कि उसे कोई देख तो नहीं रहा. इसके बाद महिला के पीछे-पीछे जाकर एकांत में कपड़े से गला कसकर मार डालता था. साइको किलर ने यह भी बताया कि वह हत्या के बाद लाश के साथ भी अश्लील हरकतें करता था.

महिलाओं की हत्या करने के बाद इसलिए ले जाता था निशानी : एसएसपी ने बताया कि अब तक की हुई घटनाओं में साइको किलर कुलदीप ने 6 घटनाओं को कबूल किया है. उन सभी घटनाओं का कुछ न कुछ अपने पास निशानी के तौर पर ले जाता था. साइको किलर ने बताया कि वह याद रखना चाहता था कि उसने किस महिला को मारा है. इसलिए किसी के वोटर कार्ड तो किसी चूड़ी आदि अपने पास सुरक्षित रख लेता था.

जहां करता वारदात, वहां की गलियों में घूमता था : एसएसपी के अनुसार रोजाना सुबह सुबह आठ बजे वह घर से निकलता था. इस दौरान वह वारदात करता था. साइको किलर का कहना है कि वह वारदात के बाद पुलिस से छिपता नहीं था. जिस गांव में वारदात करता उसी की गलियों में घूमता रहता था. एक बार पुलिस एक हत्या की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी, उस दौरान वह भी पास में ही खड़ा था, लेकिन पुलिस उसे पहचान नहीं पाई. वहीं कुलदीप के छोटे भाई राजकुमार के अनुसार कुलदीप मानसिक रूप से बीमार है.

काउंसलर साइकोलॉजिस्ट अनुग्रह एडमंड्स. (Video Credit; ETV Bharat)

कैसे साइको और सीरियल किलर बनते हैंः बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई हत्याओं के आरोप में पकड़े गए साइको किलर कुलदीप को लेकर काउंसलर साइकोलॉजिस्ट अनुग्रह एडमंड्स का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों के साथ बचपन में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं. जो उनके मन में घर कर जाती हैं और फिर इंसानियत मर चुकी होती है. ऐसे साइको किलर का मकसद शादी या सेक्स करना नहीं होता. बल्कि अपने आप पर कंट्रोल कर खुशी महसूस करना होता है.

साइको किलर के लिए महिलाओं की हत्या जंग जीतने के समानः अनुग्रह एडमंड्स ने बताया कि साइको किलर के लिए हर एक हत्या ट्रॉफी की तरह होती है. जंग की तरह होती है, जो वह खुद को जीता हुआ महसूस करता है. जिस तरह से कोई जंग को जीत लेता है तो उसको एक पुरस्कार मिलता है. इस तरह से साइको किलर जब किसी महिला की हत्या करता है तो वह जंग को जीतना जैसा महसूस करता था. इसलिए हत्या से के बाद मृतक के पास से कुछ न कुछ ले जाकर ट्रॉफी के रूप में रख लेता है. जिसे वह एक उपलब्धि की तरह देखा है. इसको देखकर वह उस पल को याद कर खुश भी होता है.

घटना करते वक्त उसे अच्छी वाली फीलिंग होती थी. अनुग्रह एडमंड्स ने बताया कि साइको किलर पर उसके घर और आसपास के माहौल का भी काफी असर पड़ता है. बच्चा जिस हालत में बड़ा होता है, वह उसकी पर्सनालिटी को बनाने में अहम रोल अदा करते हैं. साइको किलर कुलदीप 45 वर्ष से और 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. उस उम्र की महिलाएं उसको उसकी सौतेली मां की याद दिलाती थी. उसके अंदर जो अपनी सौतेली मां का गुस्सा भरा हुआ है, वह इन पर उतारता था. जब वह अपनी सौतेली मां की उम्र की महिलाओं को देखता था तो उनके प्रति घृणा और गुस्सा भर जाता था. इसके बाद घटना को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें : बरेली का साइको किलर गिरफ्तार, 12 महीने में 6 महिलाओं की हत्या; संबंध बनाने से मना करने पर घोंट देता था गला

यह भी पढ़ें : बरेली में लेडी किलर की दहशत; एक साल में सनसनीखेज हत्याएं, सभी का घोंटा गया गला, अब स्केच जारी

साइको किलर ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले खुलासे किए. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली : उम्र 35 साल, चेहरे पर हल्की दाढ़ी, लंबाई करीब 5 फीट, रंग गेहुआं, कुछ पूछने पर सिर अजीब तरह से हिलाता है. ये पहचान है 6 महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप गंगवार का. पुलिस ने वारदातों के सीन रिक्रिएट कराए तो उसका खतरनाक अंदाज लोगों के सामने आ गया. उसने महिला के पुतले के साथ भी छेड़खानी की. उसी तरह से कपड़े से उसका गला कसा जैसे महिलाओं के कसता था, वह उसी तरह से मुस्कुराया भी, जैसे कत्ल के समय करता था. पूछताछ में साइको किलर ने हर उन सवालों के जवाब दिए जिसका इंतजार पुलिस को एक साल से था. वह साइको किलर कैसे बना?, वारदात करने का उसका पैटर्न क्या था?, वह महिलाओं से चाहता क्या था?, उनकी निशानी क्यों रखता था?, वह पुलिस से कैसे बचता रहा?, उसने इन सबके के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बरेली में एक साल के अंदर 10 महिलाओं की हत्या हुई. पुलिस ने इनमें से 6 महिलाओं की हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नवाबगंज इलाके के बाकरगंज समुआ गांव का रहने वाला है.वह महिलाओं को क्यों मारता था, इस सवाल से जवाब में उसने पुलिस को बताया कि उसे न सुनना पसंद नहीं था. वह महिलाओं से प्यार से बात करना चाहता था, जब भी वह किसी महिला के नजदीक जाता तो वह मना कर देती थी. कई बार धक्का दे देती थी. इससे वह उन्हें मार डालता था.

महिला के पुतले को छेड़ा फिर कपड़े से कस दिया गला : वारदातों के सीन रिक्रिएशन के दौरान पुलिस ने सूट सलवार पहने महिला का पुतला रखा. इसके बाद कुलदीप से वहीं सब करने के लिए बोला जैसा वह वारदातों के दौरान करता था. इस पर साइको किलर ने पुतले के ऊपर बैठकर उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद कपड़े से बाएं हाथ की तरफ गले में फंदा लगा दिया. महिला किसी तरह से बच न जाए इसलिए गांठ भी मारता था. उसने पुतले के साथ भी ऐसा ही किया. इसके बाद खुश हुआ. उसने खुद को ऐसा दिखाया जैसे उसे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई हो.

बरेली में हुईं वारदातें.
बरेली में हुईं वारदातें. (Photo Credit; ETV Bharat)

3 स्केच, 22 टीमें, ऐसे किलर तक पहुंची पुलिस : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली के थाना शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले लगभग 1 साल में 10 महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या कर दी गई थी. इनकी हत्या गला दबाकर की गई थी. इनमें से कुछ वारदातों का खुलासा किए जाने के बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं थी. इसके बाद 22 टीमों को लगाकर गूगल मैप और स्थानीय लोगों की मदद ली गई. 6 अगस्त को पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच भी जारी किए. इनमें से पहला स्केच कुलदीप से काफी मेल खाता था. इसके बाद लोगों से मिले इनपुट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया.

इसलिए महिलाओं से नफरत करता था कुलदीप : एसएसपी ने बताया कि कुलदीप की मां के जीवित रहते ही इसके पिता ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी. इसकी मां और इसके साथ पिता मारपीट करते थे. साइको कलर कुलदीप को लगता था कि उसकी मां और उसके साथ मारपीट कराने के पीछे उसकी सौतेली मां का ही हाथ है. कुलदीप की सगी मां और उसकी सौतेली मां दोनों साथ-साथ रहती थी. कुछ साल बाद उसकी मां की मौत हो गई. कुलदीप को लगता था कि उसकी सौतेली मां और पिता के चलते ही उसकी मां की मौत हुई है. इससे वह अपनी सौतेली मां की उम्र की महिलाओं से नफरत करने लगा.

हरकतों से परेशान पत्नी भी छोड़कर चली गई : घर वालों ने साल 2014 में कुलदीप की शादी कर दी थी. उसकी पत्नी दिव्यांग थी. शादी के बावजूद महिलाओं के प्रति कुलदीप के नजरिए में कोई बदलाव नहीं आया. वह पत्नी से भी मारपीट करता था. किसी चीज के लिए न कहने पर उसे जमकर मारता था. उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई. वह महिलाओं को हासिल करना चाहता था. उनसे संबंध बनाना चाहता था. उसकी इसी सोच ने उसे साइको किलर बना दिया. साइको किलर ने बताया कि वह अकेली महिलाओं के पीछे लग जाता था.

अकेली महिलाओं के समक्ष रखता था अपनी डिमांड : साइको किलर ने पुलिस को पत्नी के जाने के बाद वह परेशान रहने लगा. सुनसान खेतों में अकेले काम करने वाली महिला के पास जाकर वह अपनी इच्छा रखता था. महिला ने न कहने पर या समझाने पर उसे गुस्सा आता था. इसके बाद वह उस महिला का अकेले में पीछा करता था. तय करता था कि उसे कोई देख तो नहीं रहा. इसके बाद महिला के पीछे-पीछे जाकर एकांत में कपड़े से गला कसकर मार डालता था. साइको किलर ने यह भी बताया कि वह हत्या के बाद लाश के साथ भी अश्लील हरकतें करता था.

महिलाओं की हत्या करने के बाद इसलिए ले जाता था निशानी : एसएसपी ने बताया कि अब तक की हुई घटनाओं में साइको किलर कुलदीप ने 6 घटनाओं को कबूल किया है. उन सभी घटनाओं का कुछ न कुछ अपने पास निशानी के तौर पर ले जाता था. साइको किलर ने बताया कि वह याद रखना चाहता था कि उसने किस महिला को मारा है. इसलिए किसी के वोटर कार्ड तो किसी चूड़ी आदि अपने पास सुरक्षित रख लेता था.

जहां करता वारदात, वहां की गलियों में घूमता था : एसएसपी के अनुसार रोजाना सुबह सुबह आठ बजे वह घर से निकलता था. इस दौरान वह वारदात करता था. साइको किलर का कहना है कि वह वारदात के बाद पुलिस से छिपता नहीं था. जिस गांव में वारदात करता उसी की गलियों में घूमता रहता था. एक बार पुलिस एक हत्या की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी, उस दौरान वह भी पास में ही खड़ा था, लेकिन पुलिस उसे पहचान नहीं पाई. वहीं कुलदीप के छोटे भाई राजकुमार के अनुसार कुलदीप मानसिक रूप से बीमार है.

काउंसलर साइकोलॉजिस्ट अनुग्रह एडमंड्स. (Video Credit; ETV Bharat)

कैसे साइको और सीरियल किलर बनते हैंः बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई हत्याओं के आरोप में पकड़े गए साइको किलर कुलदीप को लेकर काउंसलर साइकोलॉजिस्ट अनुग्रह एडमंड्स का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों के साथ बचपन में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं. जो उनके मन में घर कर जाती हैं और फिर इंसानियत मर चुकी होती है. ऐसे साइको किलर का मकसद शादी या सेक्स करना नहीं होता. बल्कि अपने आप पर कंट्रोल कर खुशी महसूस करना होता है.

साइको किलर के लिए महिलाओं की हत्या जंग जीतने के समानः अनुग्रह एडमंड्स ने बताया कि साइको किलर के लिए हर एक हत्या ट्रॉफी की तरह होती है. जंग की तरह होती है, जो वह खुद को जीता हुआ महसूस करता है. जिस तरह से कोई जंग को जीत लेता है तो उसको एक पुरस्कार मिलता है. इस तरह से साइको किलर जब किसी महिला की हत्या करता है तो वह जंग को जीतना जैसा महसूस करता था. इसलिए हत्या से के बाद मृतक के पास से कुछ न कुछ ले जाकर ट्रॉफी के रूप में रख लेता है. जिसे वह एक उपलब्धि की तरह देखा है. इसको देखकर वह उस पल को याद कर खुश भी होता है.

घटना करते वक्त उसे अच्छी वाली फीलिंग होती थी. अनुग्रह एडमंड्स ने बताया कि साइको किलर पर उसके घर और आसपास के माहौल का भी काफी असर पड़ता है. बच्चा जिस हालत में बड़ा होता है, वह उसकी पर्सनालिटी को बनाने में अहम रोल अदा करते हैं. साइको किलर कुलदीप 45 वर्ष से और 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. उस उम्र की महिलाएं उसको उसकी सौतेली मां की याद दिलाती थी. उसके अंदर जो अपनी सौतेली मां का गुस्सा भरा हुआ है, वह इन पर उतारता था. जब वह अपनी सौतेली मां की उम्र की महिलाओं को देखता था तो उनके प्रति घृणा और गुस्सा भर जाता था. इसके बाद घटना को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें : बरेली का साइको किलर गिरफ्तार, 12 महीने में 6 महिलाओं की हत्या; संबंध बनाने से मना करने पर घोंट देता था गला

यह भी पढ़ें : बरेली में लेडी किलर की दहशत; एक साल में सनसनीखेज हत्याएं, सभी का घोंटा गया गला, अब स्केच जारी

Last Updated : Aug 11, 2024, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.