वाराणसी: जिले के सारनाथ थाने की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है, जो उत्तर प्रदेश व बिहार से लड़कियों को बहला फुसलाकर राजस्थान, हरियाणा दिल्ली आदि जगहों पर ले जाकर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर शादी कराते थे. इसके बदले लड़के वाले पक्ष से पैसे लेते थे. इस गैंग ने अब तक 30 से अधिक शादियां कराई हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेन्द्र कुमार, सुनील दास, भंवरलाल शर्मा, सूरज उर्फ तारा, रोहित जायसवाल उर्फ विक्की व चंदा है. इनमें जितेंद्र व चंदा पति-पत्नी हैं.
पैसा लेकर गैंग के सदस्य आपस में बांट लेते थे
वहीं, इस संबंध में एडीसीपी वरुणा जोन टी. सरवरणन ने बताया कि सारनाथ थाने की पुलिस द्वारा सोमवार को एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा गिरोह पूर्वांचल, बिहार व यूपी की लड़कियों को राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के आसपास ले जाकर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर शादियां करा देते थे. वहीं, लड़के पक्ष से पैसा लेकर यह गैंग आपस में बांट लेते थे.
गिरोह पूरे भारत में एक्टिव
वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमारा यह गिरोह पूरे भारत में एक्टिव है. हम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में जिन लड़को की शादी नहीं हो पाती है, तो उनकी शादी के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार से लडकियों को बहला फुसलाकर इन जगह पर ले जाकर लड़के पक्ष से पैसा लेकर फर्जी शादी तरीके शादी करा देते हैं. अब तक हमने 30 से ऊपर लड़के की शादी कराई हैं. वहीं, इन लोगों ने बताया कि हम लोग पहले भी धोखा-धडी करके फर्जी शादी कराने में पकड़े जा चुके हैं. वहीं, एडीसीपी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: पार्टी और शौक के लिए चार युवकों ने साइकिल सवार से लूट लिया फोन, दो युवक धरे गए, दो फरार