ETV Bharat / bharat

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: तुलासेंद्रापुरम गांव है कमला हैरिस का ननिहाल, जीत के लिए हो रही विशेष प्रार्थना - Special prayers for Kamala Harris - SPECIAL PRAYERS FOR KAMALA HARRIS

U.S. Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस के नाम का प्रस्ताव रखा है. कमला हैरिस की मां के गृहनगर थुलसेंद्रपुरम गांव के रिश्तेदारों ने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और ईटीवी भारत से अपनी राय साझा की.

ETV Bharat
तमिलनाडु के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए विशेष प्रार्थना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 8:25 PM IST

तिरुवरुर (तमिलनाडु): जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए संभावित उम्मीदवार हैं. कमला हैरिस का अपने नाना-नानी के कारण तमिलनाडु से उनका एक दिलचस्प संबंध है. वहीं, दूसरी तरफ कमला हैरिस के रिश्तेदारों ने तुलासेंद्रपुरम गांव में कुल देवम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत की. कमला हैरिस के चचेरे भाई आनंद ने कहा, 'जब 2019 में कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गईं, तो हमने उत्सव की तरह जश्न मनाया. उन्हें इस चुनाव में भी जीतना तय है और हमारी इच्छा अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के विकास में सहयोग करने की है.'

भारतीय मूल की कमला हैरिस
पीवी. गोपालन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाना हैं. गोपालन एक भारतीय कैरियर सिविल सेवक रह चुके हैं. जिन्होंने जाम्बिया सरकार में राहत उपायों और शरणार्थियों के निदेशक के रूप में कार्य किया. बाद में उन्होंने जाम्बिया के प्रथम राष्ट्रपति केनेथ कौंडा के सलाहकार के रूप में कार्य किया. उन्होंने 1960 के दशक में भारत सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर अपना योगदान दिया. गोपालन इंपीरियल सचिवालय सेवा के सदस्य थे और बाद में केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी बने.

पीवी गोपालन, शरणार्थियों का सर्वेक्षण करने के लिए जाम्बिया की आधिकारिक यात्रा पर गए थे, और बाद में वहीं बस गए. उनकी दूसरी बेटी श्यामला ने एक जमैका के व्यक्ति से शादी की. श्यामला और उनके पति के घर में कमला हैरिस का जन्म हुआ.

कमला हैरिस के परिवार का जुड़ाव अभी भी तमिलनाडु से है. उनकी मां श्यामला की बहन चेन्नई में रहती हैं. कुछ रिश्तेदार आज भी तुलासेंद्रपुरम गांव में रहते हैं. साथ ही, उनका पुश्तैनी मंदिर धर्म संस्था मंदिर भी तुलासेंद्रपुरम में है. कमला हैरिस ने कुछ साल पहले मंदिर को दान दिया था. खास बात यह है कि मंदिर के शिलालेख में इसका विवरण दर्ज है.

तुलसेंद्रपुरम की एक रिश्तेदार रूपादर्शिनी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि कमला हैरिस का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रस्तावित किया जा रहा है. वह निश्चित रूप से जीतेंगी. हम उनके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने आगे आशा जताते हुए कहा कि, चुनाव जीतने के बाद कमला भारत आएं और हमारे देश के विकास में सहयोग करें.'

ये भी पढ़ें: कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार? एक्सपर्ट्स बोले- डेमोक्रेट्स की संभावनाएं

तिरुवरुर (तमिलनाडु): जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए संभावित उम्मीदवार हैं. कमला हैरिस का अपने नाना-नानी के कारण तमिलनाडु से उनका एक दिलचस्प संबंध है. वहीं, दूसरी तरफ कमला हैरिस के रिश्तेदारों ने तुलासेंद्रपुरम गांव में कुल देवम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत की. कमला हैरिस के चचेरे भाई आनंद ने कहा, 'जब 2019 में कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गईं, तो हमने उत्सव की तरह जश्न मनाया. उन्हें इस चुनाव में भी जीतना तय है और हमारी इच्छा अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के विकास में सहयोग करने की है.'

भारतीय मूल की कमला हैरिस
पीवी. गोपालन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाना हैं. गोपालन एक भारतीय कैरियर सिविल सेवक रह चुके हैं. जिन्होंने जाम्बिया सरकार में राहत उपायों और शरणार्थियों के निदेशक के रूप में कार्य किया. बाद में उन्होंने जाम्बिया के प्रथम राष्ट्रपति केनेथ कौंडा के सलाहकार के रूप में कार्य किया. उन्होंने 1960 के दशक में भारत सरकार के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर अपना योगदान दिया. गोपालन इंपीरियल सचिवालय सेवा के सदस्य थे और बाद में केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी बने.

पीवी गोपालन, शरणार्थियों का सर्वेक्षण करने के लिए जाम्बिया की आधिकारिक यात्रा पर गए थे, और बाद में वहीं बस गए. उनकी दूसरी बेटी श्यामला ने एक जमैका के व्यक्ति से शादी की. श्यामला और उनके पति के घर में कमला हैरिस का जन्म हुआ.

कमला हैरिस के परिवार का जुड़ाव अभी भी तमिलनाडु से है. उनकी मां श्यामला की बहन चेन्नई में रहती हैं. कुछ रिश्तेदार आज भी तुलासेंद्रपुरम गांव में रहते हैं. साथ ही, उनका पुश्तैनी मंदिर धर्म संस्था मंदिर भी तुलासेंद्रपुरम में है. कमला हैरिस ने कुछ साल पहले मंदिर को दान दिया था. खास बात यह है कि मंदिर के शिलालेख में इसका विवरण दर्ज है.

तुलसेंद्रपुरम की एक रिश्तेदार रूपादर्शिनी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि कमला हैरिस का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रस्तावित किया जा रहा है. वह निश्चित रूप से जीतेंगी. हम उनके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने आगे आशा जताते हुए कहा कि, चुनाव जीतने के बाद कमला भारत आएं और हमारे देश के विकास में सहयोग करें.'

ये भी पढ़ें: कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार? एक्सपर्ट्स बोले- डेमोक्रेट्स की संभावनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.