ETV Bharat / bharat

गुस्से में यूपीएससी ASPIRANTS; सरकार और 'गुरुजी' से नाराज, LG की भी नहीं सुनी, जानिए क्या है मांगें - STUDENT PROTEST AT RAJENDRA NAGAR - STUDENT PROTEST AT RAJENDRA NAGAR

Rajendra Nagar Accident Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत यूपीएससी ASPIRANTS का गुस्सा सातवें आसमान पर है. स्टूडेंट तीन दिन सड़कों पर डटे हुए हैं. उनकी एक मांग नहीं है, बल्कि एक पूरी लिस्ट है. नाराजगी किसी एक से नहीं है, बल्कि सभी से है. आइए जानते हैं ईटीवी भारत से क्या कुछ कहा आक्रोशित छात्रों ने...और क्या है अधिकारियों की प्रतिक्रिया...

कोचिंग हादसे को लेकर तीन दिन से छात्रों का प्रदर्शन जारी
कोचिंग हादसे को लेकर तीन दिन से छात्रों का प्रदर्शन जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 5:53 PM IST

27 जुलाई को कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद दिल्ली में राजनीति के साथ-साथ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश के बाद राव कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत हो गई है. मौत का कारण कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाना है. जिसकी वजह से तीन छात्रों की जान गई थी. इसके बाद छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे जमकर हंगामा किया. और सड़क जाम कर दी. इन छात्रों की मांग है कि यहां पर छात्रों के साथ जिस तरह से व्यवहार हो रहा है. वो बदलना चाहिए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो.

छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाईः प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी 6 मांगों की एक लिस्ट बनाई है और हर छात्र इस मांगों को वहां पर दोहरा रहा है. तमाम मीडिया के जो लोग हैं उन्हें वे बता रहे हैं. अपनी मांगों को उन्होंने राष्ट्रपति को भी भेजा है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र अंकित सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि एक के बाद उनकी छह मांगे हैं, जो बहुत सरल है और उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.

प्रदर्शन कर रहे UPSC के छात्रों से LG की मुलाकात: वहीं, एलजी वीके सक्सेना सोमवार को गुस्साए छात्रों से मलने पहुंचे.... इस दौरान उन्हे जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा.... छात्र "हमें न्याय चाहिए" का नारा लगाते हुए जोर देकर कहा कि एलजी उनके साथ आएं और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के पीछे खड़े होने के बजाय अपनी बात रखें. जैसे ही नारेबाजी तेज हुई, सक्सेना उन्हें ठीक से संबोधित किए बिना लौट गए.

छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाई
छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाई (ETV Bharat Graphics)

LG के आरोपों पर बोले सौरभ भारद्वाज: इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर एलजी और बीजेपी को घेरा है.मंत्री ने कहा कि डिसेल्टिंग (गाद हटाने) के लिए दिल्ली सरकार ने सर्दियों में अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन तमाम नोटिस के बावजूद भी इस मीटिंग में कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जलभराव को रोकने की योजना बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में भी कोई उच्च अधिकारी शामिल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, मेयर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, दिए सख्त निर्देश

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिसेल्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार ने जितनी कोशिश की है उतना 20 राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने नहीं किया होगा.उन्होंने कहा कि डिसेल्टिंग के कामकाज का सबूत देने पर भी मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. मंत्री ने आरोप लगाया कि मैंने अधिकारियों के इस मनमाने रवैये को लेकर गृह मंत्रालय को जानकारी भी दी. लेकिन कोई एक्शन लेने के बजाय उन अधिकारियों को 3 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया.

छात्रों की मौत के विरोध में BJP पार्षदों का प्रदर्शनः छात्रों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना का मुद्दा सोमवार को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में भी उठा. बीजेपी के पार्षदों ने इस मुद्दे पर आप सरकार को घेरा. एमसडी सदन के अंदर भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है. जिसका वीडियो आपके सामने है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा पार्षद सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वो हाथ में पोस्टर, बैनर लहरा रहे हैं. इतना ही नहीं एक पार्षद ने हाथ में काला कपड़ा रखा है वो यह कपड़ा भी सदन में लहरा रहे हैं. नारेबाजी कर रहे पार्षद टेबल पर खड़े नजर आ रहे हैं. हंगामे के बीच महापौर ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी और सदन से चली गईं.

यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी के आदेश के बावजूद 24 घंटे में नहीं सौंपी गई राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट, मुख्य सचिव पर लगाया आरोप

27 जुलाई को कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद दिल्ली में राजनीति के साथ-साथ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश के बाद राव कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत हो गई है. मौत का कारण कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाना है. जिसकी वजह से तीन छात्रों की जान गई थी. इसके बाद छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे जमकर हंगामा किया. और सड़क जाम कर दी. इन छात्रों की मांग है कि यहां पर छात्रों के साथ जिस तरह से व्यवहार हो रहा है. वो बदलना चाहिए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो.

छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाईः प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी 6 मांगों की एक लिस्ट बनाई है और हर छात्र इस मांगों को वहां पर दोहरा रहा है. तमाम मीडिया के जो लोग हैं उन्हें वे बता रहे हैं. अपनी मांगों को उन्होंने राष्ट्रपति को भी भेजा है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र अंकित सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि एक के बाद उनकी छह मांगे हैं, जो बहुत सरल है और उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.

प्रदर्शन कर रहे UPSC के छात्रों से LG की मुलाकात: वहीं, एलजी वीके सक्सेना सोमवार को गुस्साए छात्रों से मलने पहुंचे.... इस दौरान उन्हे जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा.... छात्र "हमें न्याय चाहिए" का नारा लगाते हुए जोर देकर कहा कि एलजी उनके साथ आएं और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के पीछे खड़े होने के बजाय अपनी बात रखें. जैसे ही नारेबाजी तेज हुई, सक्सेना उन्हें ठीक से संबोधित किए बिना लौट गए.

छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाई
छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाई (ETV Bharat Graphics)

LG के आरोपों पर बोले सौरभ भारद्वाज: इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर एलजी और बीजेपी को घेरा है.मंत्री ने कहा कि डिसेल्टिंग (गाद हटाने) के लिए दिल्ली सरकार ने सर्दियों में अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन तमाम नोटिस के बावजूद भी इस मीटिंग में कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जलभराव को रोकने की योजना बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में भी कोई उच्च अधिकारी शामिल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें- अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन, मेयर ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, दिए सख्त निर्देश

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिसेल्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार ने जितनी कोशिश की है उतना 20 राज्यों में बीजेपी की सरकारों ने नहीं किया होगा.उन्होंने कहा कि डिसेल्टिंग के कामकाज का सबूत देने पर भी मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. मंत्री ने आरोप लगाया कि मैंने अधिकारियों के इस मनमाने रवैये को लेकर गृह मंत्रालय को जानकारी भी दी. लेकिन कोई एक्शन लेने के बजाय उन अधिकारियों को 3 महीने का एक्सटेंशन दे दिया गया.

छात्रों की मौत के विरोध में BJP पार्षदों का प्रदर्शनः छात्रों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना का मुद्दा सोमवार को दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में भी उठा. बीजेपी के पार्षदों ने इस मुद्दे पर आप सरकार को घेरा. एमसडी सदन के अंदर भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया है. जिसका वीडियो आपके सामने है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा पार्षद सदन में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वो हाथ में पोस्टर, बैनर लहरा रहे हैं. इतना ही नहीं एक पार्षद ने हाथ में काला कपड़ा रखा है वो यह कपड़ा भी सदन में लहरा रहे हैं. नारेबाजी कर रहे पार्षद टेबल पर खड़े नजर आ रहे हैं. हंगामे के बीच महापौर ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी और सदन से चली गईं.

यह भी पढ़ें- मंत्री आतिशी के आदेश के बावजूद 24 घंटे में नहीं सौंपी गई राजेंद्र नगर घटना की रिपोर्ट, मुख्य सचिव पर लगाया आरोप

Last Updated : Jul 30, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.