ETV Bharat / bharat

UPSC रिजल्ट में मध्यप्रदेश चमका, IPS पुत्र भोपाल के अयान जैन की 16वीं रैंक, गोयल ब्रदर्स का भी सिलेक्शन - UPSC2023 results MP shines - UPSC2023 RESULTS MP SHINES

मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 का परीक्षा परिणाम जारी किया. भोपाल के अयान जैन ने 16वीं रैंक हासिल की है. खास बात ये है कि भोपाल के दो सगे भाइयों का इसमें सिलेक्शन हुआ है. वहीं, भोपाल के आईएएस अफसर की बेटी छाया सिंह का चयन हुआ है.

UPSC2023 results MP shines
भोपाल के अयान जैन की 16वीं रैंक दो सगे भाइयों का सिलेक्शन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 6:26 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 11:10 AM IST

भोपाल। सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 के रिजल्ट में मध्यप्रदेश के होनहारों का जलवा दिखा है. आईएएस अफसर छोटे सिंह की बेटी छाया सिंह ने 65वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. इसके अलावा भोपाल के ही रहने दो सगे भाई सचिन गोयल की 209वीं व समीर गोयल को 222वीं रैंक आई है. मध्यप्रदेश के धार की एक और होनहार बेटी माही शर्मा ने भी प्रतिभा दिखाते हुए 106वीं रैंक हासिल की है तो सतना की रहने वाली काजल सिंह को 485वीं रैंक हासिल हुई है. गौरतलब है कि काजल के पिता विजय सिंह पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं.

छाया के पिता IAS, ग्वालियर में है पोस्टिंग

65वीं रैंक हासिल करने वाली छाया सिंह के पिता छोटे सिंह आईएएस हैं. छोटे सिंह वर्तमान में राजस्व मंडल ग्वालियर में अपर आयुक्त पद पर पदस्थ हैं। पिता ने बताया कि छाया सिंह ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में चौथे प्रयास में आईएएस बनने में सफलता पाई है. छाया ने CSE 2021 क्लियर किया था और 288वीं रैंक पाई थी. तब सिलेक्शन आईडीएएस में हुआ था. इसके पहले यूपीएससी में एएनआईपीएस सर्विस में सिलेक्ट हुई थीं.

छाया फिलहाल लद्दाख यात्रा पर, परिजनों को दी सूचना

भोपाल की रहने वाली छाया ने 65वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता छोटे सिंह ग्वालियर में अपर आयुक्त राजस्व के पद पर हैं. उनका कहना है "फिलहाल छाया लद्दाख की यात्रा पर है. उसने अपने चयन की सूचना एक परिचित के फोन से परिजनों को दी." खास बात ये है कि छाया सिंह का ये चौथा प्रयास था. आखिकार वह आईएएस बन गईं. इससे पहले छाया ने सीएसई 2021 पास किया था. उनका सिलेक्शन आईडीएएस में हो गया था.

IPS पुत्र और IAS अफसर के भाई अयान जैन को मिली 16वीं रैंक

भोपाल के 24 साल के अयान ने यूपीएससी परीक्षा 2023 के परिणाम में शानदार सफलता अर्जित की. उन्होंने इस बार 16वी रैंक प्राप्त की है. अपनी सफलता का श्रेय वो अपने माता-पिता को देते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्ट था। उनके पिता मुकेश जैन भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनके भाई अर्ष जैन IAS हैं. अभी अयान उज्जैन में SDM के पद पर कार्यरत हैं.

सिलेक्शन पर क्या बोले अयान जैन

भोपाल के अयान जैन का कहना है कि "मैं इसके लिए अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और अपने वरिष्ठों को श्रेय देता हूं. उन सभी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैंने परीक्षा का विश्लेषण किया, पिछले वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन किया और फिर आगे बढ़ने की रणनीति बनाई. यह मेरा तीसरा प्रयास था. इसलिए मैंने स्पष्ट रूप से पहले दो में की गई गलतियों से सीखा.".

भोपाल के दो सगे भाई सचिन व समीर का जलवा

भोपाल के रहने वाले दो सगे भाई सचिन गोयल को भी 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. इनके पिता संजय गोयल भेल भोपाल में बड़े पद पर कार्यरत हैं. वहीं, इनकी मां संगीता शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. भोपाल के ही रहने वाले अर्णव भंडारी का भी चयन हुआ है. उनकी रैंक 232 आई है. माना जा रहा है कि वह आईपीएस बनेंगे. अर्णव का कहना है "पिछले साल उनका चयन हो गया था लेकिन रिजर्व लिस्ट में नाम था. इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के लिए चयन हुआ था."

प्रेरणास्त्रोत देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल के दोनों सगे भाइयों ने ने अपना प्रेरणास्त्रोत देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. इनका कहना है कि जिस प्रकार PM मोदी देश के लिए दिन में 16 से 18 घंटे मेहनत करते हैं, उसे देखकर हमें भी अपनी तैयारी करने के लिए प्रेरणा मिली. सचिन गोयल और समीर गोयल के पिता देश की महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में महाप्रबंधक हैं. सचिन गोयल को 209 वीं और समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है. दोनों ने बताया कि वो भी प्रधानमंत्री की तरह देश की सेवा करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरु की.

ALSO READ:

कैसे पास करें UPPSC एग्जाम, सफलता के सूत्र सीखें 15वीं रैंक पर आईं जबलपुर की स्वाति शर्मा से

अजयगढ़ के गोल्डी गुप्ता की 181वीं रैंक तो नर्मदापुरम के शिव मालवीय की 391वीं

रिजर्व बैंक में नौकरी कर रहे थे समीर

समीर गोयल ने बताया कि इससे पहले उनकी नौकरी रिजर्व बैंक आफ इंडिया में लगी है. जहां वो अभी भी सेवाएं दे रहे थे. साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरु कर दी थी.

पेशे से डाक्टर हैं सचिन गोयल

यूपीएससी में 209 वीं रैंक हासिल करने वाले और समीर के बड़े भाई सचिन गोयल ने एम्स भोपाल से एमबीबीएस किया है. लेकिन उन्होंने ने प्रैक्टिस करने की बजाय यूपीएससी को बेहतर माना और इसकी तैयारी में जुट गए थे.

भोपाल। सिविल सर्विसेस एग्जाम 2023 के रिजल्ट में मध्यप्रदेश के होनहारों का जलवा दिखा है. आईएएस अफसर छोटे सिंह की बेटी छाया सिंह ने 65वां स्थान हासिल कर मध्यप्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. इसके अलावा भोपाल के ही रहने दो सगे भाई सचिन गोयल की 209वीं व समीर गोयल को 222वीं रैंक आई है. मध्यप्रदेश के धार की एक और होनहार बेटी माही शर्मा ने भी प्रतिभा दिखाते हुए 106वीं रैंक हासिल की है तो सतना की रहने वाली काजल सिंह को 485वीं रैंक हासिल हुई है. गौरतलब है कि काजल के पिता विजय सिंह पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं.

छाया के पिता IAS, ग्वालियर में है पोस्टिंग

65वीं रैंक हासिल करने वाली छाया सिंह के पिता छोटे सिंह आईएएस हैं. छोटे सिंह वर्तमान में राजस्व मंडल ग्वालियर में अपर आयुक्त पद पर पदस्थ हैं। पिता ने बताया कि छाया सिंह ने यूपीएससी परीक्षा 2023 में चौथे प्रयास में आईएएस बनने में सफलता पाई है. छाया ने CSE 2021 क्लियर किया था और 288वीं रैंक पाई थी. तब सिलेक्शन आईडीएएस में हुआ था. इसके पहले यूपीएससी में एएनआईपीएस सर्विस में सिलेक्ट हुई थीं.

छाया फिलहाल लद्दाख यात्रा पर, परिजनों को दी सूचना

भोपाल की रहने वाली छाया ने 65वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता छोटे सिंह ग्वालियर में अपर आयुक्त राजस्व के पद पर हैं. उनका कहना है "फिलहाल छाया लद्दाख की यात्रा पर है. उसने अपने चयन की सूचना एक परिचित के फोन से परिजनों को दी." खास बात ये है कि छाया सिंह का ये चौथा प्रयास था. आखिकार वह आईएएस बन गईं. इससे पहले छाया ने सीएसई 2021 पास किया था. उनका सिलेक्शन आईडीएएस में हो गया था.

IPS पुत्र और IAS अफसर के भाई अयान जैन को मिली 16वीं रैंक

भोपाल के 24 साल के अयान ने यूपीएससी परीक्षा 2023 के परिणाम में शानदार सफलता अर्जित की. उन्होंने इस बार 16वी रैंक प्राप्त की है. अपनी सफलता का श्रेय वो अपने माता-पिता को देते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा अटेम्ट था। उनके पिता मुकेश जैन भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उनके भाई अर्ष जैन IAS हैं. अभी अयान उज्जैन में SDM के पद पर कार्यरत हैं.

सिलेक्शन पर क्या बोले अयान जैन

भोपाल के अयान जैन का कहना है कि "मैं इसके लिए अपने माता-पिता, अपने शिक्षकों और अपने वरिष्ठों को श्रेय देता हूं. उन सभी ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मैंने परीक्षा का विश्लेषण किया, पिछले वर्षों के प्रश्नों का अध्ययन किया और फिर आगे बढ़ने की रणनीति बनाई. यह मेरा तीसरा प्रयास था. इसलिए मैंने स्पष्ट रूप से पहले दो में की गई गलतियों से सीखा.".

भोपाल के दो सगे भाई सचिन व समीर का जलवा

भोपाल के रहने वाले दो सगे भाई सचिन गोयल को भी 209वीं और समीर गोयल को 222वीं रैंक मिली है. इनके पिता संजय गोयल भेल भोपाल में बड़े पद पर कार्यरत हैं. वहीं, इनकी मां संगीता शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. भोपाल के ही रहने वाले अर्णव भंडारी का भी चयन हुआ है. उनकी रैंक 232 आई है. माना जा रहा है कि वह आईपीएस बनेंगे. अर्णव का कहना है "पिछले साल उनका चयन हो गया था लेकिन रिजर्व लिस्ट में नाम था. इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के लिए चयन हुआ था."

प्रेरणास्त्रोत देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल के दोनों सगे भाइयों ने ने अपना प्रेरणास्त्रोत देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को बताया है. इनका कहना है कि जिस प्रकार PM मोदी देश के लिए दिन में 16 से 18 घंटे मेहनत करते हैं, उसे देखकर हमें भी अपनी तैयारी करने के लिए प्रेरणा मिली. सचिन गोयल और समीर गोयल के पिता देश की महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में महाप्रबंधक हैं. सचिन गोयल को 209 वीं और समीर गोयल को 222 वीं रैंक मिली है. दोनों ने बताया कि वो भी प्रधानमंत्री की तरह देश की सेवा करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरु की.

ALSO READ:

कैसे पास करें UPPSC एग्जाम, सफलता के सूत्र सीखें 15वीं रैंक पर आईं जबलपुर की स्वाति शर्मा से

अजयगढ़ के गोल्डी गुप्ता की 181वीं रैंक तो नर्मदापुरम के शिव मालवीय की 391वीं

रिजर्व बैंक में नौकरी कर रहे थे समीर

समीर गोयल ने बताया कि इससे पहले उनकी नौकरी रिजर्व बैंक आफ इंडिया में लगी है. जहां वो अभी भी सेवाएं दे रहे थे. साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी शुरु कर दी थी.

पेशे से डाक्टर हैं सचिन गोयल

यूपीएससी में 209 वीं रैंक हासिल करने वाले और समीर के बड़े भाई सचिन गोयल ने एम्स भोपाल से एमबीबीएस किया है. लेकिन उन्होंने ने प्रैक्टिस करने की बजाय यूपीएससी को बेहतर माना और इसकी तैयारी में जुट गए थे.

Last Updated : Apr 17, 2024, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.