ETV Bharat / bharat

भारत पेट्रोलियम की नौकरी ठुकराई...4 बार असफल...फिर आकाशदीप ने UPSC में छुआ सफलता का आकाश - UPSC CIVIL SERVICES RESULT

UPSC Civil Services Result 2023 Update : सोनीपत के आकाशदीप ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को मिशन मोड पर लिया और जमकर मेहनत की. उन्हें 4 बार असफलता मिली लेकिन वे घबराए नहीं, बल्कि पांचवीं बार में आखिरकार उन्होंने यूपीएससी में 166वां रैंक हासिल किया है. ख़ास बात ये भी रही कि उन्होंने यूपीएससी के लिए भारत पेट्रोलियम के ऑपरेशन मैनेजर की नौकरी तक ठुकरा दी.

UPSC Civil Services Result 2023 Update Akash deep of Sonipat gets 166th national rank in civil service exam
आकाशदीप ने छुआ सफलता का आकाश
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 17, 2024, 10:16 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:26 PM IST

आकाशदीप ने UPSC में छुआ सफलता का आकाश

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले आकाशदीप ने अपनी मेहनत से सफलता का आकाश छू लिया है. आकाशदीप ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 166वां रैंक हासिल करके सोनीपत का नाम रौशन कर दिया है.

4 बार असफल, फिर मिली सफलता

सोनीपत के शास्त्री नगर के रहने वाले आकाशदीप ने संघ लोक सेवा आयोग के एग्जाम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल की जिसके बाद से आकाशदीप के परिवार में खुशी का माहौल है. यूपीएससी समेत बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे आकाशदीप से ये बात सीख सकते हैं कि अगर आपने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य डटे रहे तो आपको कामयाबी जरूर हासिल होगी क्योंकि आपको जानकर हैरानी होगी कि आकाशदीप ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पांंचवीं कोशिश में आज सफलता का मुकाम हासिल किया है.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

ये भी पढ़ें : तूफ़ानों को चीर के मंजिल पर पहुंचा हरियाणा का 'लाल'...टैक्सी ड्राइवर के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग UPSC एग्जाम किया क्रैक

ये भी पढ़ें : पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार

ये भी पढ़ें : मन के हारे हार है...मन के जीते जीत...नो कोचिंग, सोशल मीडिया से दूरी और UPSC में गाड़ दिया झंडा

भारत पेट्रोलियम की नौकरी ठुकराई

आकाशदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई सोनीपत शहर से ही की है, जबकि बीटेक की पढ़ाई उन्होंने हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी से की है. आकाशदीप को भारत पेट्रोलियम में बतौर ऑपरेशन मैनेजर की नौकरी मिली थी, लेकिन 4 महीने बाद ही उन्होंने स्वेच्छा से यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. आज आकाशदीप की मेहनत रंग लाई है और उन्हें यूपीएससी में देश में 166वां रैंक हासिल हुआ है. आकाशदीप की सफलता से शहर में भी खुशी का माहौल है. आकाशदीप के माता-पिता को लगातार बधाईयां मिल रही है. आकाशदीप ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने अपनी गलतियों पर फोकस किया और असफलता से घबराए बगैर जमकर मेहनत की. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी का एग्जाम निकाला है.

ये भी पढ़ें : प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन

ये भी पढ़ें : सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल, जानिए कोमल से सफलता का मंत्र

आकाशदीप ने UPSC में छुआ सफलता का आकाश

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले आकाशदीप ने अपनी मेहनत से सफलता का आकाश छू लिया है. आकाशदीप ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 166वां रैंक हासिल करके सोनीपत का नाम रौशन कर दिया है.

4 बार असफल, फिर मिली सफलता

सोनीपत के शास्त्री नगर के रहने वाले आकाशदीप ने संघ लोक सेवा आयोग के एग्जाम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल की जिसके बाद से आकाशदीप के परिवार में खुशी का माहौल है. यूपीएससी समेत बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे आकाशदीप से ये बात सीख सकते हैं कि अगर आपने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य डटे रहे तो आपको कामयाबी जरूर हासिल होगी क्योंकि आपको जानकर हैरानी होगी कि आकाशदीप ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पांंचवीं कोशिश में आज सफलता का मुकाम हासिल किया है.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

ये भी पढ़ें : तूफ़ानों को चीर के मंजिल पर पहुंचा हरियाणा का 'लाल'...टैक्सी ड्राइवर के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग UPSC एग्जाम किया क्रैक

ये भी पढ़ें : पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार

ये भी पढ़ें : मन के हारे हार है...मन के जीते जीत...नो कोचिंग, सोशल मीडिया से दूरी और UPSC में गाड़ दिया झंडा

भारत पेट्रोलियम की नौकरी ठुकराई

आकाशदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई सोनीपत शहर से ही की है, जबकि बीटेक की पढ़ाई उन्होंने हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी से की है. आकाशदीप को भारत पेट्रोलियम में बतौर ऑपरेशन मैनेजर की नौकरी मिली थी, लेकिन 4 महीने बाद ही उन्होंने स्वेच्छा से यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. आज आकाशदीप की मेहनत रंग लाई है और उन्हें यूपीएससी में देश में 166वां रैंक हासिल हुआ है. आकाशदीप की सफलता से शहर में भी खुशी का माहौल है. आकाशदीप के माता-पिता को लगातार बधाईयां मिल रही है. आकाशदीप ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने अपनी गलतियों पर फोकस किया और असफलता से घबराए बगैर जमकर मेहनत की. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी का एग्जाम निकाला है.

ये भी पढ़ें : प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन

ये भी पढ़ें : सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल, जानिए कोमल से सफलता का मंत्र

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.