गुरुग्राम: संघ लोक सेवा आयोग ने EPFO में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम (UPSC EPFO Result 2024) घोषित कर दिए हैं. गुरुग्राम के सचिव नेहरा ने इसमें पहला रैंक हासिल किया है. जिसको लेकर सचिव नेहरा ने कहा "मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. रैंक वन का सपना हर किसी का होता है. मैंने भी टॉप 5 या 10 में आने के बारे में सोचा था, लेकिन रैंक 1 आना अप्रत्याशित था. IAS परीक्षा के लिए मैंने जो तैयारी की थी. उस अनुभव ने मुझे इस परीक्षा में मदद की. मैंने कड़ी मेहनत की, ताकि में देश के विकास में योगदान दे सकें."
गुरुग्राम की पूनम का 34वां रैंक: गुरुग्राम की पूनम नांदल ने इस परीक्षा में 34 वां स्थान प्राप्त किया है. UPSC के EPFO में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के परिणाम में AIR-34 प्राप्त करने वाली पूनम नांदल ने बताया "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. मेरे परिवार में सभी खुश हैं. खासकर मेरे पति, जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की...मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था. मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली, लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई."
वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम: संघ लोक सेवा आयोग की ईपीएफओ सहायक भविष्य निधि आयुक्त परीक्षा 2023 में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. वो आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in. के माध्यम से यूपीएससी ईपीएफओ परिणाम देख सकते हैं.