ETV Bharat / bharat

Video - मर्डर पर जमकर बवाल...गुस्साई भीड़ घरों में घुसी...कार-बाइकें तक तोड़ डाली - Uproar over Murder in Fatehabad

Uproar over the murder of a youth in Fatehabad of Haryana : हरियाणा के फतेहाबाद में युवक की हत्या पर जमकर बवाल हुआ. सड़क पर डेड बॉडी रखकर परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई और शहर के लाल बत्ती चौक को जाम कर दिया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने मातूराम कॉलोनी में स्थित कई घरों में तोड़फोड़ की और कई मोटरसाइकिलों को तोड़ डाला. इसके अलावा वहां मौजूद कारों में भी तोड़फोड़ की गई. डीएसपी ने तीन दिन में सभी आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर शहर की लाल बत्ती चौक से जाम हटा.

Uproar over the murder of a youth in Fatehabad of Haryana Protestors entered houses broke cars and bikes
मर्डर पर जमकर बवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 9:13 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 9:39 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को युवक बलराज की हत्या के बाद बवाल हो गया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लोगों के साथ लालबत्ती चौक पर जाम लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे डेडबॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

फतेहाबाद में युवकों ने की तोड़फोड़ : लालबत्ती चौक पर प्रदर्शन के दौरान परिजन अपने साथ डेड बॉडी को भी लेकर आ गए. डीएसपी ने उन्हें 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच वहां 20 से 25 युवक उग्र हो गए और उन्होंने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले उत्पाती युवक लालबत्ती चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चिकन कॉर्नर पर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने पहुंची तो वे वहां से भागकर आरके कॉलोनी में जा घुसे.

कार-बाइकें तक तोड़ डाली (Etv Bharat)

घर में घुसकर सामान तोड़ डाला : उत्पातियों ने इस दौरान गुलशन जग्गा नाम के शख्स के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी बुलेट को भी आग लगा डाली. पीड़ित पक्ष का आरोप था कि गुलशन जग्गा ने इस हत्याकांड की रेकी की है. इसी गुस्से के चलते गुलशन जग्गा के घर पर तोड़फोड़ हुई. इसके बाद उन्होंने फायरिंग वाली जगह के पास खड़ी गाड़ी और 2 से 3 बाइकें तोड़ डाली. लेकिन इसके बावजूद भी युवक नहीं रुके और उन्होंने मातूराम कॉलोनी में पहुंचकर एक घर में सारा सामान तोड़ डाला. गली में खड़ी 2-3 बाइकें तोड़ डाली. इस बीच DSP जयपाल ने मृतक के परिवार से बातचीत की और आगामी 3 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को पकड़ लिया है. वहीं आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए और जाम को खोल दिया.

गुस्साई भीड़ घरों में घुसी (Etv Bharat)

बलराज की हुई थी हत्या : आपको बता दें कि बलराज को शनिवार शाम को गोली मार दी गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया लेकिन रविवार सुबह हिसार के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हमलावरों ने उसकी पत्नी पर भी फायरिंग की थी लेकिन वो बच गई. पुलिस के मुताबिक बलराज पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से वो कुछ में बरी हो चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. पुलिस ने सिरसा के बनसुधार निवासी संजय और फतेहाबाद के खेमा खाती चौक निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है.

मर्डर पर जमकर बवाल (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel

ये भी पढ़ें : कहां अटका हुआ है मानसून..हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात

ये भी पढ़ें : शिकंजे में "आदमखोर"...घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ...बच्ची को मार चुका था

ये भी पढ़ें : जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली

फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद में रविवार को युवक बलराज की हत्या के बाद बवाल हो गया. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लोगों के साथ लालबत्ती चौक पर जाम लगा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे डेडबॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

फतेहाबाद में युवकों ने की तोड़फोड़ : लालबत्ती चौक पर प्रदर्शन के दौरान परिजन अपने साथ डेड बॉडी को भी लेकर आ गए. डीएसपी ने उन्हें 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. इसी बीच वहां 20 से 25 युवक उग्र हो गए और उन्होंने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले उत्पाती युवक लालबत्ती चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चिकन कॉर्नर पर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस उन्हें रोकने पहुंची तो वे वहां से भागकर आरके कॉलोनी में जा घुसे.

कार-बाइकें तक तोड़ डाली (Etv Bharat)

घर में घुसकर सामान तोड़ डाला : उत्पातियों ने इस दौरान गुलशन जग्गा नाम के शख्स के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी बुलेट को भी आग लगा डाली. पीड़ित पक्ष का आरोप था कि गुलशन जग्गा ने इस हत्याकांड की रेकी की है. इसी गुस्से के चलते गुलशन जग्गा के घर पर तोड़फोड़ हुई. इसके बाद उन्होंने फायरिंग वाली जगह के पास खड़ी गाड़ी और 2 से 3 बाइकें तोड़ डाली. लेकिन इसके बावजूद भी युवक नहीं रुके और उन्होंने मातूराम कॉलोनी में पहुंचकर एक घर में सारा सामान तोड़ डाला. गली में खड़ी 2-3 बाइकें तोड़ डाली. इस बीच DSP जयपाल ने मृतक के परिवार से बातचीत की और आगामी 3 दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को पकड़ लिया है. वहीं आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए और जाम को खोल दिया.

गुस्साई भीड़ घरों में घुसी (Etv Bharat)

बलराज की हुई थी हत्या : आपको बता दें कि बलराज को शनिवार शाम को गोली मार दी गई थी. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया लेकिन रविवार सुबह हिसार के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हमलावरों ने उसकी पत्नी पर भी फायरिंग की थी लेकिन वो बच गई. पुलिस के मुताबिक बलराज पर 27 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें से वो कुछ में बरी हो चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. पुलिस ने सिरसा के बनसुधार निवासी संजय और फतेहाबाद के खेमा खाती चौक निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है.

मर्डर पर जमकर बवाल (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel

ये भी पढ़ें : कहां अटका हुआ है मानसून..हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात

ये भी पढ़ें : शिकंजे में "आदमखोर"...घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ...बच्ची को मार चुका था

ये भी पढ़ें : जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली

Last Updated : Jun 16, 2024, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.