ETV Bharat / bharat

बिहार में उपद्रवियों ने फूंका थाना, पुलिस कस्टडी में जीजा-साली की मौत पर बवाल - Uproar in Araria - UPROAR IN ARARIA

अररिया जिले में पुलिस हिरासत में जीजा-साली की मौत हो गई है. घटना के बाद जिले के ताड़ाबाड़ी थाने को स्थानीय लोगों ने आग के हवाले कर दिया. मौके पर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला-

ताराबाड़ी थाने पर भीड़ का अटैक
ताराबाड़ी थाने पर भीड़ का अटैक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 11:43 AM IST

Updated : May 17, 2024, 12:57 PM IST

गुस्साए लोगों ने फूंका थाना (Etv Bharat)

अररिया : बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक और नाबालिग लड़की की मौत हो गई. इस खबर के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. पुलिस पर जमकर पथराव हुआ और थाने को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साली है. पत्नी की शिकायत पर दोनों को हिरासत में लिया गया था.

गुस्साए लोगों ने फूंका थाना : बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की से जीजा ने शादी कर ली थी. जिसकी शिकायत जब पत्नी ने ताराबाड़ी थाने की पुलिस से किया तो दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इधर इस घटना पर पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों ने थानें में खुदकुशी कर ली. जबकि युवक के परिजन इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं.

ताराबाड़ी थाने को भीड़ ने फूंका
ताराबाड़ी थाने को भीड़ ने फूंका (Etv Bharat)

जीजा-साली की पुलिस कस्टडी में मौत से बवाल : देखते ही देखते पूरा थाना रणक्षेत्र में बदल गया. गुस्साए लोग थाने की ओर कूच कर गए. थानें में पहले लोगों ने घेरकर पथराव किया. पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इसी बीच थाने में आग लगा दी गई. बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी की वजह से मामला शांत हो चुका है.

कैसे हुई दोनों की पुलिस कस्टडी में मौत? : कस्टडी में जीजा और नाबालिग साली की मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है. गांव वालों को खबर मिली थी कि पुलिस की पिटाई से दोनों की मौत हुई है. जबकि इसपर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही आरोपी जीजा ने अपनी नाबालिग साली से शादी कर ली थी. इसकी शिकायत जब पुलिस को की गई तो दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची लेकिन दोनों की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस का बयान आना बाकी है.

ताराबाड़ी थाने के बाहर जमा आक्रोशित लोग
ताराबाड़ी थाने के बाहर जमा आक्रोशित लोग (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें-

गुस्साए लोगों ने फूंका थाना (Etv Bharat)

अररिया : बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक और नाबालिग लड़की की मौत हो गई. इस खबर के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. पुलिस पर जमकर पथराव हुआ और थाने को आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है. दोनों मृतक रिश्ते में जीजा-साली है. पत्नी की शिकायत पर दोनों को हिरासत में लिया गया था.

गुस्साए लोगों ने फूंका थाना : बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की से जीजा ने शादी कर ली थी. जिसकी शिकायत जब पत्नी ने ताराबाड़ी थाने की पुलिस से किया तो दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इधर इस घटना पर पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों ने थानें में खुदकुशी कर ली. जबकि युवक के परिजन इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं.

ताराबाड़ी थाने को भीड़ ने फूंका
ताराबाड़ी थाने को भीड़ ने फूंका (Etv Bharat)

जीजा-साली की पुलिस कस्टडी में मौत से बवाल : देखते ही देखते पूरा थाना रणक्षेत्र में बदल गया. गुस्साए लोग थाने की ओर कूच कर गए. थानें में पहले लोगों ने घेरकर पथराव किया. पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा. इसी बीच थाने में आग लगा दी गई. बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी की वजह से मामला शांत हो चुका है.

कैसे हुई दोनों की पुलिस कस्टडी में मौत? : कस्टडी में जीजा और नाबालिग साली की मौत पर ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है. गांव वालों को खबर मिली थी कि पुलिस की पिटाई से दोनों की मौत हुई है. जबकि इसपर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही आरोपी जीजा ने अपनी नाबालिग साली से शादी कर ली थी. इसकी शिकायत जब पुलिस को की गई तो दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची लेकिन दोनों की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस का बयान आना बाकी है.

ताराबाड़ी थाने के बाहर जमा आक्रोशित लोग
ताराबाड़ी थाने के बाहर जमा आक्रोशित लोग (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 17, 2024, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.