ETV Bharat / bharat

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने सपा पर कसा तंज, कहा- डूबती जहाज पर बैठने वालों को कौन बचा पाएगा? - Dr Mohan Yadav Kashi public meeting - DR MOHAN YADAV KASHI PUBLIC MEETING

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा.

डॉ. मोहन यादव ने काशी में की जनसभा.
डॉ. मोहन यादव ने काशी में की जनसभा. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 6:29 AM IST

वाराणसी : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. वाराणसी में भी इसी दिन मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धन क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा की. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शाम 4:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. उसके बाद उनका काफिला रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के संत रविदास मंदिर पहुंचा. यहां उन्होंने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जिस तरह से देश का पिछले 10 सालों में विकास हुआ है उतना पिछली सरकारों ने नहीं किया है.

पीएम मोदी ने धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ, महाकाल उज्जैन, द्वारिका, इंद्र प्रस्थ का विकास किया है. जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा करने आया था. इस दौरान संत शिरोमणि रविदास जी का दर्शन किया है. चुनाव प्रचार के दौरान जो समर्थन मिल रहा है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी मतों से विजयी होंगे.

सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. उन्होंने आपके परिवार के बीच में से एक शख्स को उठाकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ लोग मुख्यमंत्री, मंत्री बनाने को छोड़िए सांसद बनने तक का टिकट नहीं देते हैं. मुलायम सिंह यादव को सबसे ज्यादा कष्ट देने का काम किसी पार्टी ने किया है तो वह कांग्रेस है.

उन्होंने सपा पर तंज कसा कि अगर आप डूबते हुए जहाज में बैठोगे तो आपको कौन बचा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. 2019 में यूपी में केवल एक सीट सोनिया गांधी की बची थी. राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश से छोड़कर केरल भागना पड़ा. सीएम ने कहा कि अगर केरल के आगे समुद्र नहीं होता तो वह अरब से अपना नामांकन करते. इस बार अमेठी वासियों ने उनसे कहा कि उनकी खैर नहीं है, इस पर उन्होंंने अपनी मम्मी वाली सीट से नामांकन कर दिया.

यह भी पढ़ें : VIDEO,अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता, कमांडो की फुर्ती के आगे हुआ पस्त

वाराणसी : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है. वाराणसी में भी इसी दिन मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सीर गोवर्धन क्षेत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा की. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शाम 4:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. उसके बाद उनका काफिला रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के संत रविदास मंदिर पहुंचा. यहां उन्होंने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जिस तरह से देश का पिछले 10 सालों में विकास हुआ है उतना पिछली सरकारों ने नहीं किया है.

पीएम मोदी ने धार्मिक स्थल काशी विश्वनाथ, महाकाल उज्जैन, द्वारिका, इंद्र प्रस्थ का विकास किया है. जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसभा करने आया था. इस दौरान संत शिरोमणि रविदास जी का दर्शन किया है. चुनाव प्रचार के दौरान जो समर्थन मिल रहा है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी मतों से विजयी होंगे.

सीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. उन्होंने आपके परिवार के बीच में से एक शख्स को उठाकर मुख्यमंत्री बनाने का काम किया है. सीएम ने कहा कि दूसरी तरफ लोग मुख्यमंत्री, मंत्री बनाने को छोड़िए सांसद बनने तक का टिकट नहीं देते हैं. मुलायम सिंह यादव को सबसे ज्यादा कष्ट देने का काम किसी पार्टी ने किया है तो वह कांग्रेस है.

उन्होंने सपा पर तंज कसा कि अगर आप डूबते हुए जहाज में बैठोगे तो आपको कौन बचा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. 2019 में यूपी में केवल एक सीट सोनिया गांधी की बची थी. राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश से छोड़कर केरल भागना पड़ा. सीएम ने कहा कि अगर केरल के आगे समुद्र नहीं होता तो वह अरब से अपना नामांकन करते. इस बार अमेठी वासियों ने उनसे कहा कि उनकी खैर नहीं है, इस पर उन्होंंने अपनी मम्मी वाली सीट से नामांकन कर दिया.

यह भी पढ़ें : VIDEO,अखिलेश की सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर लपका सपा कार्यकर्ता, कमांडो की फुर्ती के आगे हुआ पस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.