मुरादाबाद : संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को निधन हो गया. कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. वह 94 साल के थे. वह सबसे ज्यादा उम्रदराज सांसद माने जाते थे. कुछ दिनों पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल लिया था.
डॉ. पांच बार रहे थे सांसद : डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क पांच बार सांसद रह चुके थे. साल 1996-98 और 2004 में मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे थे. साल 2009 में बसपा से और 2019 में संभल लोकसभा सीट पर सपा से सांसद रहे थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी ने सपा के शफीकुर्रहमान बर्क को 5174 वोटों से हरा दिया था. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने फिर से शफीकुर्रहमान बर्क को अपना उम्मीदवार बनाया था.
सबसे ज्यादा उम्र के सांसद थे, केबीसी में बिग बी ने पूछा था सवाल : डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 94 साल के थे. वह संसद में सबसे अधिक उम्र वाले सांसद थे. पीएम मोदी ने भी उन्हें इसके लिए एक बार बधाई दी थी. कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने भी एक प्रतिभागी से सबसे ज्यादा उम्र के सांसद कौन है, ऐसा सवाल पूछा था.
चौधरी चरण सिंह से थे प्रभावित : सांसद डॉ. बर्क ने 57 वर्ष पहले राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. दिवंगत पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह से डॉ. बर्क काफी प्रभावित थे. उनके संपर्क में आने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. डॉ. बर्क ने संभल में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वह अपने बयानों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते थे. उन्होंने संसद में वंदे मातरम का विरोध किया था.
मेदांता में हुई थी बाइपास सर्जरी : डॉ. बर्क को सीने में संक्रमण होने की वजह से मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी. निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अनुराग ने बताया कि डॉ. बर्क का करीब 1 महीने से उनका इलाज चल रहा था. डॉ बर्क के शरीर के अंगों ने धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया था. आज सुबह दवाइयां देनी शुरू की गई तो पेसमेकर भी चेक किया गया था. शरीर के सभी पार्ट ने काम करना बंद कर दिया. इससे उनकी मृत्यु हो गयी. परिजन उनके पार्थिव शरीर को संभल ले गए हैं.
आवास पर जुटी भीड़ : डॉ. बर्क के निधन के बाद अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर श्रद्धांजलि दी है. उधर सांसद के आवास पर उनके शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. हजारों की तादाद में लोग उनके आवास के बाहर शो जताने के लिए जुटे हैं.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव 2024 : भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत तय, सपा का एक विधायक बदलेगा पाला