ETV Bharat / bharat

यूपी रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, जानें किस रूट पर कितनी जेब होगी ढीली - UP Roadways buses fair hiked - UP ROADWAYS BUSES FAIR HIKED

रविवार को टोल टैक्स बढ़ाए जाने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ गया है. ये बढ़ी दरें 3 जून 2024 की मध्य रात्रि से लागू होंगी.

Etv Bharat
यूपी में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा (फोटो क्रेडिट- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 8:51 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता अभी समाप्त भी नहीं हुई उससे पहले ही यात्रियों की जेब पर बोझ डालने का हिसाब किताब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कर दिया है. यात्रियों को अब रोडवेज बसों से सफर करना महंगा पड़ेगा. परिवहन निगम एसी और नॉन एसी बसों के किराए में एक रुपए से लेकर 9 रुपये तक की बढ़ोतरी कर रहा है. बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगी. किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि एनएचएआई ने टोल की दरें बढ़ा दी हैं इसलिए किराए में वृद्धि की जा रही है.

ईटीवी भारत
बिगड़ेगा यात्रियों का बजट (फोटो क्रेडिट: UPSRTC)

एनएचआई ने टोल टैक्स की दरों में पांच से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. इससे टोल से गुजरने वाली रोडवेज बसों का सफर भी महंगा हो गया. बस के किराये में एक रुपये से 9 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक प्राविधिक व प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया रात 12 बजे से लागू किया जा रहा है.

किराये की नई दरें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में दर्ज करा दी गई हैं जिससे सफर के दौरान यात्री और बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर झगड़ा न हो. लखनऊ के विभिन्न बस स्टेशनों से रवाना होने वाली साधारण बसों का नया किराया तय कर दिया गया है. एसी बसों के किराए में एक से 9 रुपये तक इजाफा किया गया है.

इन रूटों पर बढ़ा हुआ किराया लागू:

ईटीवी भारत
आज रात से रोडवेज बसों का सफर एक से तीन रुपये तक महंगा (फोटो क्रेडिट: UPSRTC)
चारबाग से कानपुर के किराए में बदलाव नहीं: लखनऊ से कई मार्गो पर रोडवेज बसों के किराए में कोई तब्दीली नहीं की गई है. इनमें आलमबाग से प्रयागराज का किराया 305 रुपये, चारबाग से कानपुर 141 रुपए, कैसरबाग से रूपईडीहा 270, कैसरबाग से सीतापुर 130 और आलमबाग से आजमगढ़ 452 रुपये साधारण बसों का किराया पहले की ही तरह वसूल किया जाएगा. इन रूटों पर साधारण बसों में किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव रिजल्ट: सात चरणों में वोटिंग, 821 प्रत्याशी, कौन जीतेगा यूपी - UP Lok Sabha Election 2024 Results

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता अभी समाप्त भी नहीं हुई उससे पहले ही यात्रियों की जेब पर बोझ डालने का हिसाब किताब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कर दिया है. यात्रियों को अब रोडवेज बसों से सफर करना महंगा पड़ेगा. परिवहन निगम एसी और नॉन एसी बसों के किराए में एक रुपए से लेकर 9 रुपये तक की बढ़ोतरी कर रहा है. बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगी. किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि एनएचएआई ने टोल की दरें बढ़ा दी हैं इसलिए किराए में वृद्धि की जा रही है.

ईटीवी भारत
बिगड़ेगा यात्रियों का बजट (फोटो क्रेडिट: UPSRTC)

एनएचआई ने टोल टैक्स की दरों में पांच से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. इससे टोल से गुजरने वाली रोडवेज बसों का सफर भी महंगा हो गया. बस के किराये में एक रुपये से 9 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक प्राविधिक व प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया रात 12 बजे से लागू किया जा रहा है.

किराये की नई दरें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में दर्ज करा दी गई हैं जिससे सफर के दौरान यात्री और बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर झगड़ा न हो. लखनऊ के विभिन्न बस स्टेशनों से रवाना होने वाली साधारण बसों का नया किराया तय कर दिया गया है. एसी बसों के किराए में एक से 9 रुपये तक इजाफा किया गया है.

इन रूटों पर बढ़ा हुआ किराया लागू:

ईटीवी भारत
आज रात से रोडवेज बसों का सफर एक से तीन रुपये तक महंगा (फोटो क्रेडिट: UPSRTC)
चारबाग से कानपुर के किराए में बदलाव नहीं: लखनऊ से कई मार्गो पर रोडवेज बसों के किराए में कोई तब्दीली नहीं की गई है. इनमें आलमबाग से प्रयागराज का किराया 305 रुपये, चारबाग से कानपुर 141 रुपए, कैसरबाग से रूपईडीहा 270, कैसरबाग से सीतापुर 130 और आलमबाग से आजमगढ़ 452 रुपये साधारण बसों का किराया पहले की ही तरह वसूल किया जाएगा. इन रूटों पर साधारण बसों में किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव रिजल्ट: सात चरणों में वोटिंग, 821 प्रत्याशी, कौन जीतेगा यूपी - UP Lok Sabha Election 2024 Results

Last Updated : Jun 3, 2024, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.