लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता अभी समाप्त भी नहीं हुई उससे पहले ही यात्रियों की जेब पर बोझ डालने का हिसाब किताब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कर दिया है. यात्रियों को अब रोडवेज बसों से सफर करना महंगा पड़ेगा. परिवहन निगम एसी और नॉन एसी बसों के किराए में एक रुपए से लेकर 9 रुपये तक की बढ़ोतरी कर रहा है. बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगी. किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि एनएचएआई ने टोल की दरें बढ़ा दी हैं इसलिए किराए में वृद्धि की जा रही है.
एनएचआई ने टोल टैक्स की दरों में पांच से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. इससे टोल से गुजरने वाली रोडवेज बसों का सफर भी महंगा हो गया. बस के किराये में एक रुपये से 9 रुपये तक बढ़ोत्तरी कर दी गई है. परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक प्राविधिक व प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि बढ़ा हुआ किराया रात 12 बजे से लागू किया जा रहा है.
किराये की नई दरें इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन में दर्ज करा दी गई हैं जिससे सफर के दौरान यात्री और बस कंडक्टर के बीच किराये को लेकर झगड़ा न हो. लखनऊ के विभिन्न बस स्टेशनों से रवाना होने वाली साधारण बसों का नया किराया तय कर दिया गया है. एसी बसों के किराए में एक से 9 रुपये तक इजाफा किया गया है.
इन रूटों पर बढ़ा हुआ किराया लागू:
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव रिजल्ट: सात चरणों में वोटिंग, 821 प्रत्याशी, कौन जीतेगा यूपी - UP Lok Sabha Election 2024 Results