लखनऊ : सूबे के विधायक आज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए निकले हैं. वे 10 लग्जरी बसों से रवाना हुए. बसों में रामधुन बज रही है. इसके अलावा विधायकों के खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है. सभी बसें सुबह ही विधानसभा के बाहर खड़ी की गईं थीं. बसें अयोध्या पहुंच चुकी हैं. इस दौरान लोगों ने बसों पर फूलों की बारिश की. विधायको का काफिला राम मंदिर पहुंच चुका है. सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूदगी में विधायकों ने पूजा-अर्चना की. हालांकि भीड़ की वजह से हनुमानगढ़ी जाने का कार्यक्रम रद कर दिया गया है. विधायकों के अयोध्या में दर्शन करने और उनके वहां से लौटने तक संबंधित जिलों की पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि विधायक रामलला के दर्शन करेंगे. परिसर में ही भोजन का भी छोटा सा है कार्यक्रम. इसके बाद वापसी होगी. समय अभाव और भीड़ के कारण विधायक हनुमानगढ़ी नहीं जाएंगे. सारा कार्यक्रम राम जन्मभूमि परिसर में ही होगा.
बसों में बजती रहेगी रामधुन : योगी सरकार ने 5 फरवरी को अपना आठवां बजट पेश किया था. इससे पहले दो फरवरी से बजट सत्र चल रहा है. शनिवार को सत्र का आठवां दिन था. आज विधायकों को अयोध्या ले जाकर उन्हें रामलला के दर्शन कराने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए 10 लग्जरी बसों का इंतजाम किया गया. इन बसों को खास तरीके से सजाया गया है. इनमें रास्ते भर राम धुन भी बजती रहेगी. रविवार की सुबह से ही ये बसें विधानसभा के बाहर लगनी शुरू हो गईं. एक-एक कर विधायक इनमें सवार होते हुए. इसके बाद इन बसों को रवाना कर दिया गया. विधायकों के खाने-पीने के भी इंतजाम किए गए हैं. बसें अयोध्या पहुंच चुकी हैं. सभी विधायक सीएम की मौजूदगी में पूजा कर रहे हैं.
विधायकों में रामलला के दर्शन को लेकर उत्साह : विधायकों के अयोध्या जाने और वहां से लौटने तक संबंधित जिलों की पुलिस को अलर्ट रखा गया है. विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को भी सचेत रहने के लिए कहा गया है. थाना पुलिस विधायकों की बसों को अपने इलाके में पास देगी. सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेगी, जिससे लोगों को जाम से परेशान न होना पड़े. वहीं रवाना होने से पहले विधायकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कुछ विधायक रवानगी से पहले चौपाई आदि के जरिए भगवान राम का गुणगान करते नजर आए.
दलों के बंधन टूटे, सपा छोड़ सभी ने कहा जय श्री राम : भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी जैसे विपक्षी दलों के विधायक भी इस यात्रा में शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के सभी विधायक भी साथ हैं. भाजपा के एमएलसी और पूर्व मंत्री मोहसिन रजा भी हैं. सभी कभी राम धुन गाते तो कभी जय श्री राम के नारे लगाते रहे. अयोध्या जाने वालों में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर, जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया, कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना, मंत्री दयाशंकर सिंह के अलावा लगभग सभी मंत्री और विधायक शामिल हैं.
विधानसभा के अध्यक्ष बोले-सभी विधायक मेरे : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैं सभी विधायकों का हूं, सभी विधायक मेरे हैं. मैंने सभी से अपील की थी कि वह राम मंदिर के दर्शन करने के लिए चलें. समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया कि उनको अभी भगवान राम ने नहीं बुलाया है तो जिनको बुलाया है वह दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा साफ हो जाएगी.
डिप्टी सीएम बोले- सौभाग्य को खो रही सपा : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी परम सौभाग्य को खो रही है. पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मैं मुसलमान जरूर हूं, मगर मैं मानता हूं कि मैं सनातनी मुसलमान हूं. रामलला से देश की तरक्की की कामना करूंगा.
सभी कर रहे राम की भक्ति : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि कुछ लोग सटकर राम भक्ति कर रहे हैं और कुछ लोग हटकर कर रहे हैं. सभी राम की भक्ति ही कर रहे हैं. धीरे-धीरे जो लोग हट रहे हैं वह भी मोदी से सट जाएंगे.
यह भी पढ़ें : इस चित्रकार के चित्र पर ही गढ़ी गई रामलला की सुंदर मूर्ति, आखिर क्यों हटाए गए तरकश-जनेऊ; जानिए वजह