ETV Bharat / bharat

एयरपोर्ट के बाद लखनऊ के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा घर, चलाया तलाशी अभियान - Lucknow school bomb threat

लखनऊ के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आने पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया. एहतियातन बच्चों को घर भेज दिया गया.

पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगा रही है.
पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगा रही है. (PHOTO CREDIT; ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 11:46 AM IST

Updated : May 13, 2024, 2:09 PM IST

पुलिस कर रही मामले की जांच. (VIDEO CREDIT; ETV BHARAT)

लखनऊ : राजधानी के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. ई-मेल के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया. इसके बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. यह धमकी स्कूल प्रबंधन को मेल भेजकर दी गई. इससे पूर्व भी सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजकर लखनऊ समेत देश के कई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

राजधानी के गोमती नगर स्थित विबग्योर, पीजीआई के एलपीएस और कपूरथला के सेंट मेरी स्कूल को सोमवार की सुबह 8 बजे धमकी भरे ई-मेल मिले. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों में पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया.

गोमती नगर इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे धमकी भरे मेल की सूचना मिली थी. इसके बाद स्कूलों में तलाशी अभियान चलााय गया. पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल तलाशी में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूलों की तलाशी में कुछ नहीं मिला. धमकी एक ही मेल एड्रेस से भेजी गई थी.

इससे पूर्व रविवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं. कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा. इस मेल को धमकी मत मानिएगा. बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी. सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजा गया था. हालांकि तलाशी में कुछ नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें : Big Boss जैसा साइंस का रियल्टी शो: एक घर में 10 दिन गुजारेंगे 20 बच्चे, दिमाग से हल करेंगे चुनौतियां; गलती पर होंगे बाहर

पुलिस कर रही मामले की जांच. (VIDEO CREDIT; ETV BHARAT)

लखनऊ : राजधानी के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. ई-मेल के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया. इसके बाद बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. यह धमकी स्कूल प्रबंधन को मेल भेजकर दी गई. इससे पूर्व भी सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजकर लखनऊ समेत देश के कई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

राजधानी के गोमती नगर स्थित विबग्योर, पीजीआई के एलपीएस और कपूरथला के सेंट मेरी स्कूल को सोमवार की सुबह 8 बजे धमकी भरे ई-मेल मिले. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया. पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों में पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया.

गोमती नगर इंस्पेक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि उन्हें सुबह 9 बजे धमकी भरे मेल की सूचना मिली थी. इसके बाद स्कूलों में तलाशी अभियान चलााय गया. पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल तलाशी में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूलों की तलाशी में कुछ नहीं मिला. धमकी एक ही मेल एड्रेस से भेजी गई थी.

इससे पूर्व रविवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के साथ-साथ देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं. कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा. इस मेल को धमकी मत मानिएगा. बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी. सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर मेल भेजा गया था. हालांकि तलाशी में कुछ नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें : Big Boss जैसा साइंस का रियल्टी शो: एक घर में 10 दिन गुजारेंगे 20 बच्चे, दिमाग से हल करेंगे चुनौतियां; गलती पर होंगे बाहर

Last Updated : May 13, 2024, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.