लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर आज मतदान है. इनमें से 12 सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी. एक सीट रॉबर्टगंज में वोटिंग शुरू तो सुबह 7 बजे हो जाएगी लेकिन, खत्म शाम 4 बजे ही हो जाएगी.
यूपी में कितने फीसद हुआ मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिली है. कुल 55.55 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 51.84, बांसगांव में 51.59, चंदौली में 60.34, देवरिया में 55.30, गाजीपुर में 55.21, घोसी में 54.60, गोरखपुर में 54.69, कुशीनगर में 57.29, महाराजगंज में 60.08, मिर्जापुर में 57.72, रॉबर्ट्सगंज में 55.61, सलेमपुर में 51.25, वाराणसी में 56.35 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 5 बजे तक जानिए कितने फीसद हुआ मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 05 बजे तक 54 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 50.56, बांसगांव में 50.06, चंदौली में 58.19, देवरिया में 54.13, गाजीपुर में 53.53, घोसी में 53.19, गोरखपुर में 52.53, कुशीनगर में 56.04, महाराजगंज में 58.66, मिर्जापुर में 55.83, रॉबर्ट्सगंज में 54.25, सलेमपुर में 50.21, वाराणसी में 54.58 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 3 बजे तक कितना मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 03 बजे तक 46.83 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 43.54, बांसगांव में 43.71, चंदौली में 51.27, देवरिया में 47.32, गाजीपुर में 46.13, घोसी में 44.82, गोरखपुर में 44.69, कुशीनगर में 48.33, महाराजगंज में 51.16, मिर्जापुर में 48.81, रॉबर्ट्सगंज में 47.15, सलेमपुर में 43.48, वाराणसी में 48.38 फीसद मतदान हुआ है.
एक बजे तक 39.31 फीसद मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 01 बजे तक 39.31 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 38.04, बांसगांव में 37.74, चंदौली में 42.17, देवरिया में 39.44, गाजीपुर में 38.75, घोसी में 38.30, गोरखपुर में 37.39, कुशीनगर में 40.22, महाराजगंज में 42.29, मिर्जापुर में 41.55, रॉबर्ट्सगंज में 38.44, सलेमपुर में 37.49, वाराणसी में 39.25 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 11 बजे तक 28.02 फीसद मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. 11 बजे तक 28.02 फीसद मतदान हुआ है. बलिया में 27.81, बांसगांव में 28.30, चंदौली में 29.08, देवरिया में 28.10, गाजीपुर में 27.55, घोसी में 27.67, गोरखपुर में 26.64, कुशीनगर में 28.06, महाराजगंज में 29.66, मिर्जापुर में 29.54, रॉबर्ट्सगंज में 28.09, सलेमपुर में 27.94, वाराणसी में 26.13 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी में 9 बजे तक 12.94 फीसद मतदान: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के पहले दो घंटे में बंपर वोटिंग देखने को मिली है. यूपी की 13 सीटों पर 12.94 फीसद मतदान अब तक हो चुका है. बलिया में 13.42, बांसगांव में 10.37, चंदौली में 14.34, देवरिया में 13.74, गाजीपुर में 13.32, घोसी में 10.32, गोरखपुर में 12.99, कुशीनगर में 13.50, महाराजगंज में 14.44, मिर्जापुर में 14.93, रॉबर्ट्सगंज में 10.74, सलेमपुर में 13.39, वाराणसी में 12.66 फीसद मतदान हुआ है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मताधिकार का प्रयोग गोरखपुर में किया. मतदान के बाद सीएम योगी ने लोगों से मतदान करने की अपील की. कहा कि भीषण गर्मी से खुद का बचाव करते हुए मतदान जरूर करें.
यूपी की इन सीटों पर हो रहा मतदान: आज यूपी की बांसगांव, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, घोसी, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मिर्जापुर, रॉबर्टगंज, सलेमपुर और वाराणसी के 144 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे.
सातवें चरण में ये दिग्गज मैदान में: इस चरण के दिग्गज चेहरे जिनकी किस्मत दांव पर लगी है उनमें, पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, अखिलेश प्रताप, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, अभिनेता रवि किशन, अफजाल अंसारी और महेंद्रनाथ पाण्डेय शामिल हैं.
NDA के लिए चुनौतीपूर्ण चरण: ये चरण NDA के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि, पिछले चुनाव में NDA ने बस घोसी और गाजीपुर में मात खाई थी. इन दोनों सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा बाकी सभी सीटें जीती थीं. इसमें 9 भाजपा ने खुद और 2 सीट उसकी सहयोगी अपना दल (एस) ने जीती थीं. बाकी दो में एक-एक सीट सपा और बसपा के खाते में गई थीं.
ये भी पढ़ेंः मोदी, बनारस और मुसलमान; बुनकरों की बस्ती से रिपोर्ट में पढ़िए- मुस्लिम वोटर्स ने क्यों खारिज किया पीएम का विकास मॉडल?
ये भी पढ़ेंः यूपी में 13 की आखिरी लड़ाई; किसका चलेगा दांव, कौन होगा फेल, मिर्जापुर-गाजीपुर, घोसी-बलिया पर सबकी नजर
ये भी पढ़ेंः गर्मी-लू पर सीएम योगी सख्त; बोले- नहीं कटनी चाहिए बिजली, जरूरत पड़े तो अतिरिक्त खरीदें