ETV Bharat / bharat

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-स्लीपर बस में भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 45 लोग घायल - Agra Lucknow Expressway accident - AGRA LUCKNOW EXPRESSWAY ACCIDENT

इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और स्लीपर बस की भीषण टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

इटावा में बड़ा सड़क हादसा हो गया.
इटावा में बड़ा सड़क हादसा हो गया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 9:07 AM IST

Updated : Aug 4, 2024, 2:26 PM IST

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और बस में टक्कर हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और स्लीपर बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे कार एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई. हादसा शनिवार की देर रात हुआ. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नागालैंड नबंर की एक स्लीपर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में कुल 60 लोग सवार थे. इसी दौरान दूसरी लाइन पर एक कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी. संभावना जताई जा रही है कि रात 12.45 बजे एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 129 के पास कार चालक को नींद आ गई. इससे कार दूसरी लेन में जाकर स्लीपर बस से टकरा गई. इसके बाद एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे गिर गई.

एसएसपी ने बताया कि हादसे में कार सवार महिला समेत 3 जबकि बस सवार 4 लोगों समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद इटावा के थाना बसरेहर, चौबिया, भरथना, ऊसराहार और सैफई की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसएसपी, एसपी ग्रामीण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया.

एसएसपी ने बताया कि हादसा कैसे, और किन परिस्थितियों में हुआ, अभी ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जांच में कार चालक को नींद आना ही इसकी वजह मानी जा रही है. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. शवों की पहचान की जा रही है. घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

हादसे में प्रद्युम्न निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, चंदा निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, ओम प्रकाश निवासी भरसरीया खीरी लखीमपुर खीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी समेत 7 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : घुटनों के बल चलकर सड़क पर आ गई 18 महीने की मासूम, कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, हंगामा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और बस में टक्कर हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और स्लीपर बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे कार एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई. हादसा शनिवार की देर रात हुआ. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नागालैंड नबंर की एक स्लीपर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में कुल 60 लोग सवार थे. इसी दौरान दूसरी लाइन पर एक कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी. संभावना जताई जा रही है कि रात 12.45 बजे एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 129 के पास कार चालक को नींद आ गई. इससे कार दूसरी लेन में जाकर स्लीपर बस से टकरा गई. इसके बाद एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे गिर गई.

एसएसपी ने बताया कि हादसे में कार सवार महिला समेत 3 जबकि बस सवार 4 लोगों समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद इटावा के थाना बसरेहर, चौबिया, भरथना, ऊसराहार और सैफई की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसएसपी, एसपी ग्रामीण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया.

एसएसपी ने बताया कि हादसा कैसे, और किन परिस्थितियों में हुआ, अभी ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जांच में कार चालक को नींद आना ही इसकी वजह मानी जा रही है. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. शवों की पहचान की जा रही है. घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

हादसे में प्रद्युम्न निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, चंदा निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, ओम प्रकाश निवासी भरसरीया खीरी लखीमपुर खीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी समेत 7 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : घुटनों के बल चलकर सड़क पर आ गई 18 महीने की मासूम, कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, हंगामा

Last Updated : Aug 4, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.