लखनऊ : इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार और स्लीपर बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे कार एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गई. हादसा शनिवार की देर रात हुआ. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
#WATCH | Dr Vivek Chaudhary, CMO, Saifai PGI says, " the accident happened after midnight. a bus and car collided, and around 50 patients have come here...all are undergoing treatment. 6-7 patients are critical" https://t.co/7AlvM3kTYL pic.twitter.com/Iq697bWfve
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2024
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नागालैंड नबंर की एक स्लीपर बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में कुल 60 लोग सवार थे. इसी दौरान दूसरी लाइन पर एक कार आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी. संभावना जताई जा रही है कि रात 12.45 बजे एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 129 के पास कार चालक को नींद आ गई. इससे कार दूसरी लेन में जाकर स्लीपर बस से टकरा गई. इसके बाद एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे गिर गई.
#WATCH | Etawah, Uttar Pradesh: 7 killed in a collision between a double-decker bus and car on Agra Lucknow Expressway
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2024
SSP Etawah Sanjay Kumar Verma says, " a double-decker bus going from raebareli to delhi collided with a car at around 12:30 am. there were 60 people on the bus,… pic.twitter.com/LcuMLYDLpN
एसएसपी ने बताया कि हादसे में कार सवार महिला समेत 3 जबकि बस सवार 4 लोगों समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है. हादसे के बाद इटावा के थाना बसरेहर, चौबिया, भरथना, ऊसराहार और सैफई की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसएसपी, एसपी ग्रामीण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया.
एसएसपी ने बताया कि हादसा कैसे, और किन परिस्थितियों में हुआ, अभी ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जांच में कार चालक को नींद आना ही इसकी वजह मानी जा रही है. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. शवों की पहचान की जा रही है. घायलों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
हादसे में प्रद्युम्न निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, चंदा निवासी गदहिया ऊसर तालग्राम कन्नौज, ओम प्रकाश निवासी भरसरीया खीरी लखीमपुर खीरी, राजू साह निवासी जायस अमेठी समेत 7 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें : घुटनों के बल चलकर सड़क पर आ गई 18 महीने की मासूम, कार ने कुचला, मौके पर ही मौत, हंगामा