बीकानेर. उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को बीकानेर पहुंचे. गुरुवार रात को ज्योतिबा फुले संस्थान की ओर से आयोजित ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शिरकत करते हुए मौर्य ने अर्जुन मेघवाल को जिताने का आह्वान किया. इस दौरान अपने संबोधन में मौर्य ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. मौर्य ने राहुल गांधी की गारंटी को लेकर सवाल पर उन्हें 'झूठा' तक कह दिया.
कांग्रेस ने देश को लूटा: अपने संबोधन में केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले यूपीए सरकार के समय 12000 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ और कांग्रेस ने इस देश में 7 साल तक राज किया. इस हिसाब से 72000 करोड़ रुपए का घोटाला किया. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि अभी तक 10 सालों में केवल ट्रेलर दिखाया है, असली फिल्म अभी बाकी है. मौर्य ने कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाया जाएगा.
राजीव गांधी का नाम लेकर राहुल गांधी पर निशाना: गुरुवार को बीकानेर के अनूपगढ़ में राहुल गांधी की जनसभा का जिक्र करते हुए मौर्य ने राजीव गांधी का नाम लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ही वे गारंटियों की बात करके गए हैं, लेकिन उन्हें शायद याद नहीं कि उनके पिता राजीव गांधी ने भी एक बार यह कहा था कि वह केंद्र से 1 रुपया भेजते हैं, तो लाभार्थी तक 15 पैसे पहुंचता है. लेकिन 52 करोड़ जनधन खाता खोलकर मोदी ने 34000 करोड़ रुपए सीधे भारतीयों तक पहुंचाएं. यदि कांग्रेस की सरकार होती, तो केवल 5000 करोड़ ही लाभार्थियों तक पहुंचता.
पढ़ें: 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लेने से क्यों झिझक रहे' - Congress Hesitant On Rahul
संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. राहुल गांधी के गारंटियों वाली स्पीच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठे हैं.कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के साथ बीकानेर पूर्व और पश्चिम से विधायक सिद्धि कुमारी और जेठानंद व्यास के अलावा भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.