शिमला: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हिमाचल से कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक करके करारे सियासी वार किए. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि मुस्लिम लीग का संस्करण इनके साथ आ गया है और इसे लीग का दस्तावेज बताया. साथ ही कांग्रेस के गरीबी हटाओ वाले फार्मूले को लेकर राहुल गांधी को घेरा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 54 साल पहले राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. अब राहुल गांधी नया फार्मूला लेकर आए हैं.
'पहले इंदिरा और अब राहुल दे रहे गरीबी हटाओं का नारा': योगी ने कहा कि राहुल गांधी से किसी ने पूछा कि यदि सत्ता में आए तो क्या करेंगे? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि गरीबी हटाएंगे. इस पर चुटकी लेते हुए योगी ने कहा कि उनकी दादी ने 1970 में नारा दिया था और 54 साल बाद राहुल गांधी भी यही नारा लगा रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे. योगी ने कहा कि गरीबी हटाने को रोडमैप को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि एक झटके में गरीबी को हटा देंगे. सत्ता में आए तो सभी देशवासियों की संपत्ति का एक्स-रे करवाएंगे. राहुल गांधी का इशारा विरासत टैक्स की तरफ है. कांग्रेस वाले आधी संपत्ति लेकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बांटने का इरादा रखते हैं.
'कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है': योगी ने हमीरपुर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि संपत्ति जोड़ने के लिए खून-पसीना आपके पूर्वजों ने बहाया और अब कांग्रेस वाले डकैती डालने के लिए आ जाएंगे. योगी ने कांग्रेस के विरासत टैक्स को औरंगजेब का जजिया कर बताया. योगी ने कहा कि औरंगजेब की आत्मा इनके अंदर घुस गई है. यूपी के सीएम ने कहा कि औरंगजेब एक दुष्ट था. उसी ने विश्वनाथ मंदिर और मथुरा में श्री कृष्ण का मंदिर भी इसी ने तोड़ा था.
'कांग्रेस टेकती थी आतंक के आगे घुटने': योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में जब यूपीए की सरकार थी तो आए दिन आतंकी हमले होते थे. देश के विभिन्न हिस्सों में बम विस्फोट होते थे. कांग्रेस आतंकी हमलों के सामने घुटने टेकते हुए कहती थी कि ये सीमा पार से आते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है. अब कहीं गलती से पटाखा भी फूटता है कि पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें उसका हाथ नहीं है.
'देश कांग्रेस के अल्पसंख्यक के प्रेम से नहीं चलेगा': योगी ने दोनों ही रैलियों में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर खूब तीर छोड़े. उन्होंने कांग्रेस की सरकारों में अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण का ब्यौरा दिया. साथ ही कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा न कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रेम से. एससी-एसटी व ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देने के मसले पर भी योगी ने इंडी गठबंधन को घेरा. इसके अलावा योगी ने कहा कि यूपी में अब कोई दंगा नहीं होता. योगी ने बताया कि हिमाचल में ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े लोग उनके पास आकर धन्यवाद करते हैं कि अब यूपी में प्रवेश करने पर उनके साथ कोई छीना-झपटी और उगाही नहीं होती. योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी से माफिया का सफाया कर दिया है.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस राज में होते थे आतंकी हमले, आज पटाखा भी फटे तो पाकिस्तान कर लेता है हाथ खड़े"