ETV Bharat / bharat

सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 मजूदरों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा - Chandauli Safety Tank Accident - CHANDAULI SAFETY TANK ACCIDENT

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली इलाके में बुधवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे 3 मजदूरों की मौत हो गई. उन्हें बचाने के प्रयास में मकान मालिक के बेटे की भी जान चली गई.

हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़. (Photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 6:45 AM IST

Updated : May 9, 2024, 6:47 PM IST

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली इलाके में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन मजदूर जबकि एक मकान मालिक का बेटा शामिल हैं. घटना बुधवार रात की है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिले पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली. वहीं, सीएम योगी ने घटना संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

कोतवाली इलाके में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है. यहां पर लाट नंबर 2 में भरतलाल जायसवाल रहते हैं. उनके यहां सेफ्टी टैंक जाम हो गया था. बुधवार की देर रात मजदूर विनोद रावत (35), कुंदन (40) व लोहा (23) सफाई के लिए 12 फीट गहरे टैंक में उतरे थे. कुछ देर के बाद वे जहरीली गैस गैस की चपेट में आकर सभी बेहोश हो गए.

जानकारी होने पर मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरा. कुछ देर के बाद वह भी बेहोश हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला. इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने अंकुर जायसवाल, लोहा पुत्र अथामी, कुंदन पुत्र दया को मृत घोषित कर दिया. लोहा व कुंदन कालीमहल मुगलसराय के रहने वाले थे.

एक अन्य मजदूर विनोद रावत को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. एक साथ हुई 4 लोगों की मौत से कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जिसके बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. अंतिम संस्कार के लिए त्वरित सहायता राशि देने के साथ ही 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पोस्टमार्टम हाउस भी गए. सभी शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. नगरपालिका परिषद पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ द्वारा दाह संस्कार के लिए प्रत्येक मृतकों के परिजन को 10 हजार रुपये दिया गया है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का अहम फैसला; निकाह में बने रहते हुए मुसलमान को लिव इन रिलेशनशिप में रहने का हक नहीं, इस्लाम इजाजत नहीं देता

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली इलाके में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन मजदूर जबकि एक मकान मालिक का बेटा शामिल हैं. घटना बुधवार रात की है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिले पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली. वहीं, सीएम योगी ने घटना संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

कोतवाली इलाके में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर है. यहां पर लाट नंबर 2 में भरतलाल जायसवाल रहते हैं. उनके यहां सेफ्टी टैंक जाम हो गया था. बुधवार की देर रात मजदूर विनोद रावत (35), कुंदन (40) व लोहा (23) सफाई के लिए 12 फीट गहरे टैंक में उतरे थे. कुछ देर के बाद वे जहरीली गैस गैस की चपेट में आकर सभी बेहोश हो गए.

जानकारी होने पर मकान मालिक का बेटा अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतरा. कुछ देर के बाद वह भी बेहोश हो गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला. इसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने अंकुर जायसवाल, लोहा पुत्र अथामी, कुंदन पुत्र दया को मृत घोषित कर दिया. लोहा व कुंदन कालीमहल मुगलसराय के रहने वाले थे.

एक अन्य मजदूर विनोद रावत को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. एक साथ हुई 4 लोगों की मौत से कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सीवर सफाई के दौरान 3 मजदूर समेत 4 लोगों की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जिसके बाद जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. अंतिम संस्कार के लिए त्वरित सहायता राशि देने के साथ ही 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पोस्टमार्टम हाउस भी गए. सभी शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. नगरपालिका परिषद पं.दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ द्वारा दाह संस्कार के लिए प्रत्येक मृतकों के परिजन को 10 हजार रुपये दिया गया है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का अहम फैसला; निकाह में बने रहते हुए मुसलमान को लिव इन रिलेशनशिप में रहने का हक नहीं, इस्लाम इजाजत नहीं देता

Last Updated : May 9, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.