-
#WATCH केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "आज बदायूं में जिस कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है, उसकी विशेषता है की ये प्लांट प्रति दिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा... आने वाले समय में यूपी में 100 और ऐसे बायो गैस प्लांट लगाए… https://t.co/wJ8ipjXGd6 pic.twitter.com/sOGbpVtCeB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "आज बदायूं में जिस कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है, उसकी विशेषता है की ये प्लांट प्रति दिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा... आने वाले समय में यूपी में 100 और ऐसे बायो गैस प्लांट लगाए… https://t.co/wJ8ipjXGd6 pic.twitter.com/sOGbpVtCeB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024#WATCH केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "आज बदायूं में जिस कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन होने जा रहा है, उसकी विशेषता है की ये प्लांट प्रति दिन 14 टन बायो गैस का उत्पादन करेगा... आने वाले समय में यूपी में 100 और ऐसे बायो गैस प्लांट लगाए… https://t.co/wJ8ipjXGd6 pic.twitter.com/sOGbpVtCeB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बदायूं में कम्प्रेस्ड बॉयो गैस के एक प्लांट का शुभारंभ होने जा रहा है. साथ ही आठ अन्य जिलों में संयत्र लगाए जाएंगे, उनका आज शिलान्यास होगा. वेस्ट टू वेल्थ मुहिम को आगे बढ़ाने की पीएम की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट पर्यावरण की दृष्टि के साथ किसानों की आय बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेगा.
यूपी में हुआ विकास का कार्य : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रभु राम की अपनी जन्मभूमि में लौटने की खुशियां मनाई जा रही हैं. इसके लिए सबको धन्यवाद व शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यूपी में विकास का कार्य हुआ है. मेरा सौभाग्य है कि यूपी से ही राज्यसभा सांसद हुआ हूं. आज डेवलपमेंट स्टेट यूपी बना हुआ है. बड़ा प्लांट एक दिन में 14 टन कम्प्रेस्ड बायो गैस बनाएगा. इससे पर्यावरण बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि ऑयल कंपनी आने वाले समय में 100 प्लांट स्थापित करेगी. हम लगातार इसे बढ़ाने का काम करेंगे. हम बायो फ्यूल बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम कम्प्रेस्ड बायो फ्यूल बायो गैस की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
एक्साइज ड्यूटी में भी राहत : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में ब्लेंडिंग लेवल इथेनॉल ब्लेंडिंग लेवल इथेनॉल और प्राकृतिक गैस में 1.4% था. बायो फ्यूल में पराली और गन्ने का इस्तेमाल कर रहे हैं. बायो फ्यूल और कम्प्रेस्ड गैस की तरफ हमें जाना होगा, तभी पर्यावरण बेहतर किया जा सकेगा. केंद्रीय पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने कहा कि भारत सरकार ने व्यवस्था तय की है कि उत्पादकों के लिए बायो गैस के दाम बढ़ाए गए हैं. एक्साइज ड्यूटी में भी राहत दी है. सीबीजी प्रोजेक्ट के लिए लोन की भी व्यवस्था की गई है. यूपी की योजनाओं के दूरगामी परिणाम होंगे और यूपी सरकार की ओर से उत्कृष्ट सहायता दी जा रही है. यूपी में बायो गैस के क्षेत्र में तेजी से काम बढ़ा है.
यह भी पढ़ें : भारत 2028 से बहुत पहले 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है: हरदीप पुरी
यह भी पढ़ें : रूस से तेल खरीद में भुगतान की कोई समस्या नहींः पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी