रामगढ़ः केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामगढ़ के भाजपा जिला कार्यालय में बैठक कर आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.
जिला भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री ने किया पौधारोपण
इसके पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा रामगढ़ कार्यालय में पौधारोपण किया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर भाजपाईयों में खासा उत्साह नजर आया.
दो सत्र में आयोजित की जाएगी बीजेपी की बैठक
बताते चलें कि रामगढ़ में बीजेपी की बैठक दो सत्र में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र में रामगढ़ जिला में रहने वाले प्रदेश के बीजेपी पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी जिला के पदाधिकारी और कार्यसमिति, मोर्चा के जिला पदाधिकारी और मंडल के अध्यक्ष और महामंत्री के साथ बैठक करेंगे. वहीं दूसरे सत्र में जिला के वरिष्ठ नेता और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री बैठक करेंगे और उनके अनुभव से अवगत होंगे.
केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे शिवराज
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रामगढ़ के मांडू प्रखंड के पोचरा से सुगिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कर्मा दक्षिणी पंचायत के सुगिया गांव में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी महान्याय अभियान आवास योजना का भी हाल जानेंगे. इसके बाद शिवराज कुज्जु पूर्वी पंचायत भवन में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं से बात करेंगे. साथ ही दोपहर में लीडिंग बूथ अध्यक्ष के यहां भोजन करेंगे.
ये भी पढ़ें-