पलामू: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 28 सितंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे. वे पलामू में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. पलामू में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा का 28 सितंबर को मेदिनीनगर में समापन होना है.
इस समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. पलामू के शिवाजी मैदान में नितिन गडकरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां शनिवार को दोपहर 1 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि नितिन गडकरी जनसभा को संबोधित करेंगे. इधर, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया लगातार शिवाजी मैदान का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा पलामू प्रमंडल के ऐतिहासिक श्री बंशीधर नगर से शुरू हुई.
यात्रा का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया जबकि परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित जनसभाओं को अब तक सांसद अनुराग ठाकुर, फिल्म स्टार उत्सव सांसद रवि किशन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित कर चुके हैं. परिवर्तन यात्रा की निगरानी पूर्व सांसद सुनील सिंह कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें परिवर्तन यात्रा का प्रभारी बनाया है.
यह भी पढ़ें:
बंगाल की हालात देख झारखंड के लोग संभल जाएंः अग्निमित्रा पॉल - Parivartan Yatra in Jamshedpur
बीजेपी ही बांग्लादेशियों को भगा सकती हैः चंपाई सोरेन - Champai Soren Attack on Hemant