ETV Bharat / bharat

ओलंपिक में बेहतर करेगा भारत, कई खिलाड़ियों ने विदेश में ली है ट्रेनिंग: मनसुख मांडविया - Mansukh Mandaviya in Raipur

केन्द्रीय युवा और खेल मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक 2024 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर ट्रेनिंग की बात कही है.

Union Minister Mansukh Mandaviya
केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 8:04 PM IST

रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (ETV Bharat)

रायपुर: केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय श्रम रोजगार युवा कार्य खेल मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट सहित अन्य मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा. 6 माह से 96 खिलाड़ी विदेश में ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम सभी लोगों को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ी बहुत बेहतर परिणाम लेकर आएंगे. इसके लिए हम सभी भारतीयों को उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.

लगातार खिलाड़ियों को दी जा रही ट्रेनिंग: केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, "भारत से कुल 170 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था भारत ने किया है. भारत को इस बार ओलंपिक से बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस बात की हमें पूरी उम्मीद है. ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 96 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको लगातार विदेश में ही ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. यह कोशिश हो रही है कि यह सभी खिलाड़ी बेहतर परिणाम दें. 6 माह से जिन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, उसके पीछे का उद्देश्य यही है कि वे वहां के क्लाइमेट में बेहतर तरीके से ढल जाए."

देश का मान बढ़ाएंगे खिलाड़ी: मनसुख मांडविया ने कहा, "26 जुलाई को जब देश के 170 खिलाड़ियों ने तिरंगा झंडा के साथ राष्ट्रगान गाया तो पूरा देश इससे रोमांचित हो गया. हमारे खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में बहुत बेहतर प्रदर्शन करेंगे.सभी भारतीयों को मिलकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए, ताकि ओलंपिक में भारत बेहतरीन परिणाम दे सके. सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जो भी जरूरत है, उसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है. हम लोग मानकर चल रहे हैं कि जो खिलाड़ी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं वह देश का मान और गौरव ऊंचा करेंगे."

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की बात कही. साथ ही कहा कि वो सभी खिलाड़ी ओलंपिक 2024 में बेहतर परिणाम देंगे.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, '2047 तक खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य' - Paris Olympics 2024
वो किस्सा जब 25 भारतीय खिलाड़ियों को बर्लिन ओलंपिक के दौरान हिटलर ने किया था सम्मानित - Paris Olympics 2024
निशानेबाजी में भारत को बड़ा झटका, 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड से बाहर हुए सरबजोत-अर्जुन - Paris Olympics 2024

रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (ETV Bharat)

रायपुर: केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय श्रम रोजगार युवा कार्य खेल मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट सहित अन्य मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भारत बेहतर प्रदर्शन करेगा. 6 माह से 96 खिलाड़ी विदेश में ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम सभी लोगों को खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ी बहुत बेहतर परिणाम लेकर आएंगे. इसके लिए हम सभी भारतीयों को उनका हौसला बढ़ाना चाहिए.

लगातार खिलाड़ियों को दी जा रही ट्रेनिंग: केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि, "भारत से कुल 170 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था भारत ने किया है. भारत को इस बार ओलंपिक से बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस बात की हमें पूरी उम्मीद है. ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 96 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको लगातार विदेश में ही ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है. यह कोशिश हो रही है कि यह सभी खिलाड़ी बेहतर परिणाम दें. 6 माह से जिन खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है, उसके पीछे का उद्देश्य यही है कि वे वहां के क्लाइमेट में बेहतर तरीके से ढल जाए."

देश का मान बढ़ाएंगे खिलाड़ी: मनसुख मांडविया ने कहा, "26 जुलाई को जब देश के 170 खिलाड़ियों ने तिरंगा झंडा के साथ राष्ट्रगान गाया तो पूरा देश इससे रोमांचित हो गया. हमारे खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में बहुत बेहतर प्रदर्शन करेंगे.सभी भारतीयों को मिलकर उनका हौसला बढ़ाना चाहिए, ताकि ओलंपिक में भारत बेहतरीन परिणाम दे सके. सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जो भी जरूरत है, उसे केंद्र सरकार ने पूरा किया है. हम लोग मानकर चल रहे हैं कि जो खिलाड़ी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं वह देश का मान और गौरव ऊंचा करेंगे."

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए केंद्रीय बजट समीक्षा संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की बात कही. साथ ही कहा कि वो सभी खिलाड़ी ओलंपिक 2024 में बेहतर परिणाम देंगे.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया का बड़ा बयान, '2047 तक खेलों में भी शीर्ष-5 में रहने का लक्ष्य' - Paris Olympics 2024
वो किस्सा जब 25 भारतीय खिलाड़ियों को बर्लिन ओलंपिक के दौरान हिटलर ने किया था सम्मानित - Paris Olympics 2024
निशानेबाजी में भारत को बड़ा झटका, 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड से बाहर हुए सरबजोत-अर्जुन - Paris Olympics 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.