नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया को दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी बिगड़ती तबीयत और गंभीर स्थिति को देखते हुए फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. एम्स के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें दोपहर में एम्स लाया गया. यहां डॉक्टरों की देखरेख में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
70 वर्षीय माधवी राजे सिंधिया काफी समय से बीमार चल रही हैं. 2020 में आई कोरोना की पहली लहर में ही वह कोरोना पॉजिटिव हुई थी. उसके बाद से ही उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही थी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सुबह ही मध्य प्रदेश के गुना इलाके में ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने से नुकसान झेल रहे किसानों से मिलने गए हैं.
नेपाल की राजकुमारी थी माधवी राजेः माधवी राजे सिंधिया माधवराव सिंधिया से शादी होने से पहले नेपाल की राजकुमारी थीं. 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के महाराजा जीवाजी राव सिंधिया और राजमाता विजय राजे सिंधिया के इकलौते बेटे माधवराव सिंधिया के साथ हुआ. उसके बाद वह ग्वालियर राजघराने की बहू बनकर आई. 2001 में विमान दुर्घटना में माधव राव सिंधिया के निधन के बाद उन्होंने राज परिवार और सिंधिया की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया को आगे किया.
ये भी पढ़ें : एयरबस ने अपने A220 विमानों के दरवाजों का निर्माण करने के लिए भारतीय कंपनी से किया करार
ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने उनकी परंपरागत संसदीय सीट रही गुना से अपनी पहली सूची में प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे तो भाजपा ने उन्हें कुछ समय बाद ही राज्यसभा भेज दिया था. राज्यसभा सांसद बनने के बाद उन्हें केंद्र में हुए पहले मंत्रिमंडल विस्तार में ही कैबिनेट मंत्री बनाकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी थी.
ये भी पढ़ें : मौसम संबंधी समस्या से मिलेगी निजात, दिल्ली एयरपोर्ट पर कैट III रनवे शुरू