रांचीः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) सेक्यूलर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में संपन्न हुई. इस मीटिंग में देश के लगभग 12 से 13 राज्य के नेता शामिल हुए. पार्टी के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व में पार्टी की ओर से 7 प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम (सेक्यूलर) अब बिहार की पार्टी ही नहीं देश स्तर की पार्टी हो गई है. आज की बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.
देश के अलग-अलग 12 प्रदेशों से प्रतिनिधि हुए शामिल
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पारित हुए सात प्रस्ताव की जानकारी दी गयी. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक और केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब उनकी पार्टी सिर्फ बिहार की पार्टी नहीं रही बल्कि यह देशभर की पार्टी बन गयी है. इसमें प्रस्ताव 7 प्रस्ताव पारित हुए, आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केरल की लेबर पार्टी का हम सेकुलर में विलय पर भी मुहर लगी.
दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए जाने वाले हर व्यक्ति का हो रजिस्ट्रेशन
हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी के मुख्य संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब लोगों के लिए काम करती है. बिहार और झारखंड से सबसे ज्यादा मजदूर पलायन करते है. चुनाव के वक्त ऐसे लोग लौट कर वोट करने नहीं आते है जिसका नुकसान हमें होता है. इसलिए यह प्रस्ताव पारित हुआ है कि मजदूरों का निबंधन होना चाहिए और सरकार उन्हें अपनी व्यवस्था पर वोट डालने के लिए सरकार को व्यवस्था करना चाहिए. झारखंड और बिहार के चुनाव में हम पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. झारखंड में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला एक्सपर्ट की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम पार्टी के मुख्य संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पार्टी झारखंड और बिहार के चुनाव में उतरेगी. इसको लेकर झारखंड के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी गई है. बिहार का उपचुनाव भी हम पार्टी लड़ेगी. आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें एक ही सीट मिली, इसके बावजूद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई.
केंद्रीय सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ये विभाग पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे दिया है. आज देश में लघु सूक्ष्म उद्योग की संख्या 6 करोड़ है. आगामी भविष्य में इसमें सुधार किया जाएगा. वहीं उन्होंने बजट को लेकर कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को अच्छा बजट दिया है. वहीं आरक्षण के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का निर्णय का स्वागत करते हैं. SC/ST आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सही है. हर 10 साल में आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए. SC/ST में साक्षरता दर को बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए.
वहीं इसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर भी जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चैलेंज करना चिराग पासवान का अपना स्वार्थ है. इस बैठक में पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, बिहार के विधायक प्रफुल मांझी, अनिल कुमार, ज्योति देवी समेत बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.